B pharmacy Course: योग्यता,स्कोप,नौकरी,सैलरी की पूरी सच्चाई

क्या आप B pharm करके फार्मेसी में अपनी करियर बनाना चाहते है? अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि, हम आज B Pharamcy course details in hindi के बारे में बताने वाले है।

से पढ़े: Software Engineer कैसे बने डिटेल्स से समझे

मैं वादा करता हूं, यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके मन में, बी फार्मा से समन्धित जितने भी सवाल है जैसे की B pharma kya hai और कैसे करें? इसके लिए योग्यता क्या है? B pharma ki fees kitni hai?

कौन सा एंट्रेंस एग्जाम देना होगा? बेस्ट कॉलेज कौन सा है, b pharma के बाद क्या करें, सैलरी कितना मिलेगा, इत्यादि सवालों के जवाब मिल जाएगा।

B pharmacy course details in hindi, b pharma kaise kare, b pharma kya hai
B pharmacy course details in hindi

12 th क्लास पूरा होने के बाद, आगे की पढ़ाई को लेकर स्टूडेंट्स के मन मे ढेर सारे सवाल पैदा होते है। उन्हें समझ नहीं आते की उनके लिए कौन सा कोर्स अच्छा है और कौन सा नहीं।

और कहीं न कहीं यह लाजमी भी है क्योंकि, आज के समय एक अछि जॉब पाना बहुत मुश्किल हो गया है। लेकिन फार्मेसी एक ऐसी क्षेत्र है जिसका डिमांड कभी भी खत्म नहीं होगा। जितने दिन जाएगा उतने इस कोर्स मांग बढ़ती रहगी

क्योंकि, इसका समंध सीधा लोगो के स्वास्थ्य के साथ जुड़े है। जब भी कोई ब्यक्ति बीमार होते है तब उन्हें डॉक्टर्स और फार्मासिस्ट, की जरूरत पड़ती है।

इस बातों से आपको अंदाजा हो रहा होगा की बी फार्मा की भविष्य कितना है। मैं एक फार्मासिस्ट होने के नाते आपको कह सकता हूं की अगर आप कम समय मे अपनी उज्ज्वल भविष्य बनाना चाहते है तो B pharma आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होगा।

आइए शुरू करते है आज की आर्टिकल और बताते है की B pharma kya hai और कैसे करें।

B pharmacy course details in hindi – बी फार्मा क्या है?

बी फार्मा क्या है यह जानने से पहले हमे जानना जरूरी है फार्मेसी क्या है?

फार्मेसी क्या है

फार्मेसी चिकित्सा विज्ञान की एक ऐसी शाखा है जहां दवाओं के बारे में शिक्षा दी जाती है ताकि दवाओं का तैयार करते समय एबं मरीजों को सेवा देते समय कोई भी समस्या न आये।

फार्मेसी के अंदर खासकर निम्नलिखित चीज़ें के बारे में शिक्षा दी जाती है। जैसे की:

  • रोगों के लिए नए नए दवाई अविष्कार करना।
  • कौनसी दावा किस रोग के लिए बेहतर है और कैसे शेवण किया जाए ताकि मरीजों के लिए बेहतर से बेहतर साबित हो।
  • कम से कम खर्च में सबसे असरदार दवाएं मरीजों को कैसे उपलब्ध करवाया जा सके इसके बारे में।
  • दवाई का गुणवत्ता कैसे चेक किया जाए ताकि मरीजों के लिए हानिकारक न हो।
  • इस के अलावा, ड्रग्स के mechanism of action, interaction, साइड इफ़ेक्ट और विषाक्तता इत्यादि के बारे में पढ़ाया जाता है।

फार्मेसी के प्रकार

हम लोग पिछले आर्टिकल में जाने है कि फार्मेसी मुख्य रूप से तीन प्रकार के है।

  • D Pharma (Diploma in Pharmacy)
  • B. Pharma (Bachelor of Pharmacy)
  • M. Pharma (Master of Pharmacy)

पिछले आर्टिकल में हमने D pharma course के बारे में जान चुके है। लेकिन आज की इस आर्टिकल पे हम बी फार्म के बारे में जानने वाले है।

B pharma ka Full Form

B pharma ka full form है Bachelor of Pharmacy. और हिंदी में इस का मतलब है फार्मेसी के स्नातक। अब आइये जानते है B pharma kya hai.

बी फार्मा क्या है

यह एक ग्रेजुएशन डिग्री है जिसका अवधि है 4 साल। इन चार सालों में 8 सेमेस्टर होते है। इस पाठ्यक्रम में प्रबेश करने के लिए कम से कम 12 th पास होनी चाहिए।

बी फार्मा में, दवाई कैसे बनाये, किस रोग के लिए कौनसा दवाई चाहिए, दवाईओ के गुणवत्ता कैसे चेक करें इत्यादि के बारे में पढाई जाते है। आशा करता हूं आपको समझ आ गया होगा कि B pharma क्या है। आइए अब बी फार्म के योग्यता के बारे में बात कर लेते है।

B Pharma Eligibility in Hindi

आशा करते है B pharma kya hai आपको समझ आया है। B pharma course के योग्यता देखा जाए तो मैं एक फार्मासिस्ट होने के नाते, इसके बारे आप को बारीकी से बताने की कोशिश करूंगा ताकि आपके मन मे कोई सवाल न रहे।

शैक्षिक योग्यता

अगर आप बी फार्म करना चाहते तो सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 10+2 पास करना होगा। ध्यान रहे 12वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी या मैथेमेटिक्स होनी चाहिए। तभी इस कोर्स के लिए योग्य माना जायेगा।

Marsk (अंक)

नंबर की बात की जाए तो 12वी में न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबर होनी चाहिए। आरक्षण वर्ग के छात्रों के लिए कम से कम 45 प्रतिशत। यह भी ध्यान रखे कि, किसी किसी कॉलेज में दाखिला लेने हेतु ज्यादा नंबर की मांग की जाती है।

Age (आयु)

इस कोर्स में प्रवेश करने लिए कैंडिडेट को नुन्यतम 17 साल की होनी चाहिए। अगर आपके आयु 17 साल से नीचे है तो आपको इस कोर्स के लिए योग्य नहीं माना जायेगा।

अगर सर्वाधिक आयु की बात करे तो, इसके लिए कुछ तय नहीं है की अधिक से अधिक कितने वर्ष के छात्रों को दाखिला लिया जाएगा। लेकिन कुछ कॉलेज ऐसा है जो अपने हिसाब से इसे तय करते है।

B pharmacy के लिए एंट्रेंस एग्जाम

इस कोर्स के लिए अलग अलग राज्य में अलग अलग नाम से एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है।

  • WBJEE: पश्चिम बंगाल में बी फार्मेसी और इंजीनियरिंग के लिए West Bengal Joint Entrance Examination लिया जाते है।
  • MHT-CET: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, बी फार्म और इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश करने के हेतु लिया जाते है।
  • BITSAT: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी साइंस एडमिशन टेस्ट, बी फार्मा और दूसरे प्रवेशिका कोर्स के लिए कंडक्ट किया जाते है।
  • GUJCET: गुजरात में बी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम के तर पर गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट करवाते है।
  • UPSEE: अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले है तो आप उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन दे सकते है।
  • TS EAMCET: तेलेंगाना स्टेट एंगीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट देकर भी आप बी फार्म के कोर्स कर सकते है।

अगर आप दूसरे किसी राज्य के है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं, हर राज्य अपने छात्रों के लिए किसी न किसी नाम से एग्जाम करवाते है।

इन सारे एग्जाम के अलावा भी कुछ सरकारी और प्राइवेट कॉलेज मेरिट के आधार पर एडमिशन करवाते है।

अगर आप स्वास्थ्य से क्षेत्र में अपनी करियर बनाना चाहते है तो इन आर्टिकल जरूर पढ़ें:

Duration of Bachelor of pharmacy (बी फार्मा कोर्स के अवधि)

अगर आप 12th पूरा करने के बाद बी फार्मा करना चाहते है तो बी फार्मा कोर्स के अवधि होगा पूरे चार साल की। इसमें हर माह के अंतराल में एक सेमेस्टर देना होगा यानी कुल 8 सेमेस्टर देना है।

और अगर आप Diploma in Pharmacy कम्पलीट करने के बाद बैचलर ऑफ फार्मेसी करते है तो इसके लिए कोर्स अवधि होगा तीन साल जिसमे छह सेमेस्टर है। यह भी हर छह माह के अंतराल में होगा।

B pharma ki fees kitni hai

वैसे तो बी फार्मा कोर्स के लिए कोई निर्धारित फीस नहीं है। यह कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है कि वे कितने कोर्स फीस लेंगे। आमतौर पर सरकारी कॉलेज में बहुत कम फीस लगेगा। वही प्राइवेट कॉलेज में सरकारी कॉलेज के तुलना में कई गुना अधिक फीस देने होंगे।

यदि एवरेज कोर्स फीस की बात करें तो, सरकारी कॉलेज में बी फार्मा कोर्स के लिए लगभग 50 हज़ार से 1 लाख रुपए लग जाते है। वही प्राइवेट कॉलेज में फीस 2.5 लाख से लेकर 4 लाख रूपए तक लग जायेगा।

B pharmacy ke Subjects

बी फार्मा के अवधि 4 साल होने के नाते, छात्रों को 8 सेमिस्टर देना होता। इसलिए, स्टूडेंट्स के मन मे सवाल होते है की इन 4 साल तथा 8 सेमिस्टर में उन को क्या क्या सब्जेक्ट पढ़ना होगा।

आइए जान लेते है B pharm course details in hindi के सिलेबस के बारे में।

सेमिस्टर-1

S.L Theories Practical
1.Human Anatomy and Physiology-1Human Anatomy and Physiology-1
2.Pharmaceutical Analysis-1Pharmaceutical Analysis-1
3.Pharmaceutical Inorganic ChemistryPharmaceutical Inorganic Chemistry
4.Pharmaceutics-1Pharmaceutics-1
5.Communication skillsCommunication skills
6.Remedial BiologyRemedial Biology

सेमिस्टर-2

S.L Theories Practical
1.Human Anatomy and Physiology-2Human Anatomy and Physiology-2
2.Pharmaceutical Organic Chemistry-1Pharmaceutical Organic Chemistry-1
3.BiochemistryBiochemistry
4.Pathophysiology
5.Computer Applications in PharmacyComputer Applications in Pharmacy
6.Environmental sciencesEnvironmental sciences

सेमिस्टर-3

S.L Theories Practical
1.Pharmaceutical Organic Chemistry-2Pharmaceutical Organic Chemistry-2
2.Physical Pharmaceutics-1Physical Pharmaceutics-1
3.Pharmaceutical MicrobiologyPharmaceutical Microbiology
4.Pharmaceutical EngineeringPharmaceutical Engineering

सेमिस्टर-4

S.L Theories Practical
1.Pharmaceutical Organic Chemistry-3
2.Medicinal Chemistry-1Medicinal Chemistry-1
3.Physical Pharmaceutics-2Physical Pharmaceutics-2
4.Pharmacology-1Pharmacology-1
5.Pharmacognosy-1Pharmacognosy-1

सेमिस्टर-5

S.L Theories Practical
1.Medicinal Chemistry-2
2.Industrial  Pharmacy-1Industrial  Pharmacy-1
3.Pharmacology-2Pharmacology-2
4.Pharmacognosy-2Pharmacognosy-2
5.Pharmaceutical Jurisprudence

सेमिस्टर-6

S.L Theories Practical
1.Medicinal Chemistry-3Medicinal Chemistry-3
2.Pharmacology-3Pharmacology-3
3.Herbal Drug TechnologyHerbal Drug Technology
4.Biopharmaceutics and Pharmacokinetics
5.Pharmaceutical Biotechnology
6.Quality Assurance

सेमिस्टर-7

S.L Theories Practical
1.Instrumental Methods of AnalysisInstrumental Methods of Analysis
2.Industrial Pharmacy
3.Pharmacy Practice
4.Novel Drug Delivery System
5.Practice School*

* यह कोई एग्जाम नहीं है।

सेमिस्टर-8

S.L Subjects
1.Biostatistics and Research Methodology
2.Social and Preventive Pharmacy
3.Pharma Marketing  Management
4.Quality Control and Standardizations of Herbals
5.Pharmacovigilance
6.Computer Aided Drug Design
7.Pharmaceutical Regulatory Science
8.Cell and Molecular Biology
9.Dietary Supplements and Nutraceuticals
10.Cosmetic Science
11.Advanced Instrumentation Techniques
12.Experimental Pharmacology
13.Project Work

B pharma की Syllabus

अगर आप बी फार्मा के सिलेबस से समन्धित ज्यादा जानकारी लेने चाहते है तो इस पीडीएफ को डाउनलोड करें- B pharma Syllabus Download

Top Pharmacy College in India

वैसे तो इंडिया में ढेर सारे फार्मेसी कॉलेज है परंतु हर कोई जानना चाहते है कि Top pharmacy college कौन सी है?

2020 में रैंकिंग के हिसाब से, टॉप 10 फार्मेसी कॉलेज के नाम दिया गया है:

  1. National Institute of Pharmaceutical Education and Research (NIPER); Mohali, Punjab.
  2. University Institute of Pharmaceutical Science; Chandigarh.
  3. Institute of Chemical Technology; Mumbai, Maharashtra.
  4. Monipal College of Pharmaceutical Science; Manipal, Karnataka.
  5. Bombay College of Pharmacy; Mumbai, Maharashtra.
  6. JSS College of Pharmacy; Udagamandalam, Tamil Nadu.
  7. LM College of Pharmacy; Ahmedabad, Gujarat.
  8. Birla Institute of Technology; Ranchi, Jharkhand.
  9. Goa College of Pharmacy; Panji, Goa.
  10. Maharshi Dayanand University; Rohtak, Haryana.
  11. Delhi Institute of Pharmaceutical Sciences and Research; New Delhi, Delhi NCR.

B Pharma ke baad kya kare

बी फार्मा करने के बाद आपके सामने तरह तरह के रास्ते खुल जाएगा।

सरकारी या प्राइवेट संस्थाओं में जॉब पाने की स्कोप कई गुना बढ़ जाते है।

आइए जान लेते है कि B pharm के कोर्स करने के बाद आपको इंडिया में क्या बेस्ट हाई पेइंग जॉब्स मिल सकते है:

• Drug Inspector

• Drug Analyst

• Drug Technician

• Professor

• Medical Transcription

• Drug Therapist

• Drug Administrator

• Technical Pharmacy

• Health Pharmacy

इन सारे जॉब्स के अलावा भी डिस्पेंसरी स्टोर में या फिर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव इत्यादि के रूप में काम कर सकते है।

अगर आप खुद का मेडिकल बिजनेस सुरु करना चाहते है तो वो भी कर सकते है।

इसके अलावा विदेशों में भी फार्मासिस्ट के डिमांड हमारे देश से कई गुना ज्यादा है।

आप चाहे तो विदेशों में भी काम कर सकते है।

और अगर आप आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते तो M pharm (Master of pharmacy) कर सकते है।

B pharmacy के बाद सैलरी कितनी मिलती है

सैलरी कितना मिलेगा यह आपके जॉब के पोस्ट के ऊपर निर्भर करते है।

फिर भी प्राइवेट सेक्टर में फ्रेशर्स को लगभग 20 हज़ार से 25 हज़ार तक सैलरी मिल जाते है।

जब आपके एक्सपीरिएंस हो जाएगा, एक से दो साल के बाद सैलरी तेजी बढ़ने लगते है।

अगर आप सरकारी जॉब करना चाहते तो प्राथमिक स्तर पर लगभग 25 हज़ार से लेकर 30 हज़ार तक के सलाई मिल जाते है।

इन आर्टिकल्स जरूर पढ़ें >> BMLT course details in hindi

B pharma समन्धित सवाल जवाब

क्या मैं D pharma कम्पलीट करने के बाद B pharma कर सकता हूं?

जवाब: जी हां, अगर आप डी फार्मा पूरा करने के बाद बी फार्मा करना चाहते हो तो सकते हो।

इस केस में आपको सीधा 2nd year में एडमिशन मिल जाएगा।

और जिन लोग सीधा बी फार्मा में एडमिशन लेंगे उन्हें पहले वर्ष से ही पढ़ाई करने होंगे।

कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले क्या ध्यान रखना चाहिए?

जवाब: जिस भी कॉलेज में आप एडमिशन लेंगे उस कॉलेज के बारे में अछि से जानकारी ले।

जैसे: उस कॉलेज PCI द्वारा मान्यता प्राप्त है कि नहीं, उस कॉलेज में कंपसिंग कई सुविधा कैसे है इत्यादि।

यह सारे बात आप गूगल में चेक कर सकता है या उस कॉलेज में पढ़ाई रत छात्र से जान सकते है।

क्या मैं बी फार्म करने के बाद अपनी मेडिकल फार्मेसी सुरु कर सकता हूं?

जवाब: बिल्कुल जी हां, बिल्कुल, अगर आप अपनी मेडिकल स्टोर शुरू करना चाहते है तो इस कोर्स कम्पलीट होने के बाद सुरु कर सकते है।

इस कोर्स कम्पलीट होने के बाद क्या मैं फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में काम कर सकता हूं?

जवाब: अगर आप फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में काम करना चाहते है तो बी फार्म आपके लिए एक अछि उपाय हो सकता है।

दोस्तो, रहा आज की आर्टिकल B pharmacy course details in hindi.

इसमें हमने जाना B pharma kya hai और कैसे करें, बी फार्मा की फीस कितनी है इत्यादि के बारे में।

फ़्रेंड्स, आज की आर्टिकल से आपको क्या सीखने को मिला है यह कमेंट करके बताए। और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।

ऐसे ही शानदार आर्टिकल के बारे में जानने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।

ताकि, जब भी हमारे ब्लॉग में कोई नया पोस्ट पब्लिश होगा आपको तुरंत पता चल जाएगा।

और आप उसके फायदे सबसे पहले उठा पाएंगे।

मिलते है अगली आर्टिकल में। धन्यवाद!

अपने दोस्तों से साझा करें

16 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *