देश के भरस्टाचार को खत्म करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश को कैशलैस बनाने की कोशिश किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री द्वारा जिस मुहिम छेड़ा गया है उसी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए अब paytm भी अहम भूमिका पालन करते नजर आ रहा है।
शायद paytm का नाम सुनते ही आपके मन मे एक सवाल आ रहा होगा कि यह Paytm क्या है? और इसे कैसे यूज़ करे?
Paytm kya hai? और इसे कैसे यूज़ करे? |
अगर हां, तो बने रहिए हमारे साथ क्योंकि आज की इस आर्टिकल पे हम इसी के बारे में बात करने वाले है।
आशा करता हूं, इस आर्टिकल पड़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि paytm kya hai? इसे कैसे उपयोग किये जाते है?
और अगर आपको इसके बारे में पता है तो भी इस आर्टिकल पढ़ सकते है क्योंकि, मैं दावा के कह सकता हूं आप इस आर्टिकल से कुछ नया सीखेंगे जरूर।
तो आइए सुरु करते है सुरुवात से और पेटीएम के बारे बारीकी से समझते है।
Paytm क्या है (what is paytm in hindi):
पेटीएम क्या है यह जानने से पहले आइये इसके बारे में कुछ बेसिक जान लेते है।
2010 के अगस्त महीना में विजय शेखर शर्मा द्वारा इस कंपनी का सुरुवात उत्तरप्रदेश के नोएडा में किया गया था।
उस समय इस कंपनी को बनाने के लिए 2 मिलियन डॉलर की खर्च हुए थे।
मगर अभी पेटीएम का मार्किट प्राइस लगभग 10 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा बन चुके है।
धिरे धिरे पेटीएम एक वर्ल्डवाइड कंपनी बनते नज़र आ रहे है अभी इसमें लगभग 13,000 कर्मचारी काम करते है।
पहले पेटीएम सिर्फ मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज और DTH रिचार्ज के तर पर काम करता था।
लेकिन अभी के टाइम यह एक मल्टी टाइप कंपनी बन चुका है।
आइये अब जान लेते है कि पेटीएम क्या है?
पेटीएम क्या है? (what is paytm in hindi):
Paytm का पूरा नाम है Pay through mobile. हिंदी में इसका मीनिंग है मोबाइल से पेमेंट करना। यानी कोई भी अपनी मोबाइल से पेमेंट कर सकते है।
2010 में One97 Communications Ltd. कंपनी सिर्फ रिचार्ज के लिए एक वेबसाइट के तर पर इसका लांच किया था।
लेकिन अभी यह एक पेमेंट बैंक गया है। इसके मदत से आप मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग, मूवी टिकट बुक, रूम बुक इत्यादि चुटकियों में कर सकते है।
इसके अलावा भी, ट्रैन टिकट बुकिंग, गैस बिल,वाटर बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट करना, इत्यादि अपने घर बैठे मोबाइल से ही कर सकते है।
इन सारे फीचर्स के साथ पेटीएम ने 2018 को ई-कॉमर्स के रूप में पेटीएम मल लांच किए है।
इसमें आप फ्लिपकार्ट, अमेज़न की तरह इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रॉसरी आदि सामान ऑनलाइन खरीद सकते है।
क्या पेटीएम उपयोग करना सुरक्षित है? (Is paytm use safe):
जब कोई डिजिटल दुनिया मे आते है वो सबसे पहले सिक्युरिटी के बारे में सोचते है।
यह सही भी है। क्योंकि, आज की समय ऑनलाइन फ्रॉड बहुत ज्यादा होती है।
>> Paytm Account कैसे बनाये और KYC कैसे करे
लेकिन पेटीएम के केस में, यह भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा मंजूरी प्राप्त है।
जो खेत है कि आपके पैसा, “protected under escrow account with a reputated bank”
इसके साथ पेटीएम को PCI DSS 2.0 सर्टिफिकेट प्राप्त है। इसके मतलब क्रेडिट कार्ड, डेविट कार्ड के इनफार्मेशन स्टोर नहीं रहता।
इन सारे सर्टिफिकेट के साथ पेटीएम verisign certificate 128 bit encryption technology भी यूज़ करते है।
इससे आपको पता लग गया होगा कि पेटीएम उपयोग करना सुरक्षित है।
आइये अब जानते है कि पेटीएम की उपयोग आप कैसे करेंगे।
पेटीएम की उपयोग कैसे करें (How to use paytm in hindi):
पेटीएम यूज़ करने के लिए आपको पेटीएम ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा।
पेटीएम सारे ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे, एंड्राइड, आईफोन, विंडोज, आदि के लिए उपलब्ध है।
आपके मोबाइल जिस ऑपरेटिंग सिस्टम के है उसके ऐप स्टोर में जाकर पेटीएम दौलोड कर लीजिए।
उसके बाद मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और पासवर्ड देकर अकाउंट बना लीजिए।
अकाउंट बनाने के बाद आप हर महीने इसमें 10,000 रुपिया के भुगतान ले सकते है या दे सकते है।
अगर आप ज्यादा भुगतान करना चाहते है तो आपको KYC करना होगा।
आइये अब जान लेते है कि आप इस पैसो की इस्तेमाल कैसे कर सकते है।
1. ऑनलाइन भुगतान: पेटीएम के मदत से आप ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिक बिल, गैस, वाटर बिल, आदि पेमेंट कर सकते है।
इसके साथ ट्रैन टिकट, मूवी टिकट बुक करना, किराने की दुकान हो या सब्जी की दुकान, उसमे पेटीएम से भुगतान किया जा सकता है।
2. ऑनलाइन शॉपिंग: अगर आप ऑनलाइन खरीददारी करते है तो आपके लिए पेटीएम एक अच्छा पेमेंट ऑप्शन हो सकता है।
अभी के समय, हर एक ई-कॉमर्स साइट जैसे, फ्लिपकार्ट, अमेज़न, स्नैपडील इत्यादि में खरीददारी करने के लिए पेटीएम पेमेंट ऑप्शन उपलब्ध है।
3. पेटीएम बैंक (Paytm bank): 2015 के अगस्त महीने में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक को मंजूरी दिये गए थे।
मगर 2017 के नवंबर महीने में पेटीएम पेमेंट बैंक ऑफिशियली लांच हुआ।
अन्य दूसरे बैंक की तरह पेटीएम बैंक यूज़र्स को भी सारे सुबिधा उपलब्ध कराया जाता है।
4. क्रेडिट स्कोर चेक: इससे मदत से आप अपने क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है।
अगर आपको पता नही के क्रेडिट स्कोर क्या है, तो आपको बता दूं, यह एक तीन अंक के एक संख्या है।
जो, आपके बैंक के साथ लेनदेन के हिस्ट्री के ऊपर निर्भर करते है।
क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है। इसमें 300 का मतलब है सबसे खराब और 900 है सबसे बेहतर।
5. पेटीएम गोल्ड (Paytm gold): आप चाहे तो पेटीएम गोल्ड में भी अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।
आप यहां जब चाहे गोल्ड खरीद सकते या बेच सकते या फिर अपने घर पे डिलीवरी ले सकते है।
अछि खबर यह है की आप यहां एक रुपये के भी सोने खरीद के स्टोर कर सकते है।
और जब ज्यादा अमाउंट हो जाये तब इसे बिक्री कर सकते है या अपने घर पे मंगा सकते है।
मेरे हिसाब से, आम आदमियों के लिए पेटीएम के यह फीचर काफी फायदेमंद साबित होने वाले है।
इसके बारे में आपका राय क्या है, यह कमेंट में बता सकते है।
6. इन्सुरेंस (Insurance): पेटीएम आपको इन्सुरेंस की सुविधा भी प्रदान करते है।
इसमें, बाइक, कार, हेल्थ और लाइफ इन्सुरेंस (LIC) की सर्विस दिया जाता है।
7. पेटीएम गेम (Game): अगर आप को गेम खेल पसंद है तो पेटीएम आपको निराश नहीं करेंगे।
यहां आपको ढेर सारे गेम मिल जाएगा जैसे, रमी, फैंटेसी क्रिकेट, लूडो, इत्यादि।
इन सारे गेम खेलने के साथ आप पेटीएम मनी (money) भी कमा सकते है।
आप जितने भी पैसे कमाएंगे वो सारे पेटीएम के मदत से निकल सकते है।
दोस्तो, यह रहा आज की आर्टिकल paytm क्या है? और पेटीएम कैसे यूज़ करें?
इस आर्टिकल से, आपको कुछ सीखने को मिला या नहीं यह कमेंट करके बताना न भूले।
अगर इससे समन्धित कुछ भी सवाल या फिर सुझाव है तो भी कमेंट में बताये।
आपके सारे दुविधाओं को सुलझाने में हम पूरे कोशिश करेंगे।
अगर आप इस आर्टिकल कुछ भी नए सीखे है तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर या दूसरे सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें।
ऐसे ही शानदार आर्टिकल मिस न करने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।
इससे, जब भी मैं कोई नया आर्टिकल पब्लिश करूंगा आपको तुरंत नोटिफिकेशन चला जायेगा। और आप उसके फायदा सबसे पहले उठा सकेंगे।
शेयर करो यार। धन्यवाद!