Free में Hotstar vip subscription कैसे मिलेगा?

क्या आप भी मेरी तरह hotstar के फैन है? अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए कुछ खास होने वाला है।

इस आर्टिकल पे मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे hotstar vip subscription free में ले सकते है।

आज की समय, सभी के पास स्मार्ट फ़ोन होने कारण वे अपना ज्यादातर समय अपनी मोबाइल पर ही बिताते हैं।

How to hotstar premium subscription for free in hindi,disney+ hotstar vip free kaise le, hotstar free subscription for jio, hotstar free subscription for airtel
Free में Hotstar vip subscription कैसे मिलेगा

इसलिए, OTT (over the top) प्लेटफॉर्म काफी फेमौस होते जा रहा है।

आप OTT के नाम सुनकर सायद सोच रहे है कि यह चीज़ है क्या?

OTT का फुल फॉर्म है over the top. यहां, कोई भी इंटरनेट की मदत से किसी भी जगह फ़िल्म या tv shows की live streaming देख सकते है।

जिसमें, सीरियल, मूवीज, स्पोर्ट्स, और ढेर सारे वेब सीरीज के अलावा भी रियलिटी शोज शामिल है।

इसके लिए उन कंपनी को महीना या सालाना के हिसाब से कुछ रुपिया देना पड़ता है।

लेकिन क्या आपको पता है, आप hotstar premium account free में ले सकते है?

जी हां, मैं आपके लिए कुछ ट्रिक लेकर आया हूं, जो बिलकूल लीगल और 100% वर्किंग है।

इसमें, आपको hotstar vip subscription फ्री में लेने के लिए एक भी रुपिया खर्च नहीं करना पड़ेगा।

Disney+ Hotstar premium subscription free में कैसे ले सकते है:

Hotstar के साथ जबसे Disney+ पार्टनरशिप किये है जबसे इस प्लेटफार्म और भी फेमस होते जा रहा है।

क्योंकि, जहां Disney+ और Hotstar के प्रीमियम फीचर्स के लिए अलग अलग सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था वहीं फीचर्स अब एक जगह मिल जा रहा है।

>>  IPL के लाइव मैच देखे बिल्कुल फ्री में

Hotstar VIP Subscription के फायदे क्या है:

वैसे तो बिना सब्सक्रिप्शन के Disney+ Hotstar में ढेरों मूवीज और सीरियल फ्री में देखने को मिल जाता है।

लेकिन प्रॉब्लम यह है की, आप उसके live streaming नहीं देख सकते।

चलिए, फायदे के बारे में डिटेल्स से जान लेते है,

• किसी भी मूवीज या सीरियल के लाइव टेलिकस्ट बिना किसी विज्ञापन के देख पाएंगे।

• हॉलीवुड मूवीज और tv शो में भी आपको विज्ञापन नहीं देखना पड़ेगा।

• अगर आप sports lover है तो आपके लिए हॉटस्टार बेस्ट ऑप्शन है।

इसमें आपको क्रिकेट, आईपीएल (IPL), फुटबॉल इत्यादि के लाइव टेलिकस्ट देखने को मिल जाएगा।

Hotstar Premium के प्राइस:

Hotstar vip subscription अपने यूज़र्स के लिए दो तरह के प्लान प्रोवाइड किये है।

यहां आपको monthly (माह) और annual (बार्षिक) बेसिस पर सब्सक्रिप्शन प्लान देखने को मिल जाएगा।

Monthly subscription में आपको हर महीने ₹299 रुपिया देना होगा।

और अगर आप एक सालक लिए subscription लेना चाहते तो आपको ₹999 रुपिया देना होगा।

लेकिन, आज की इस trick में आपको एक रुपिया लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

चलिए, सुरु करते है सुरुवात से और आपको बताते है कि आप कैसे hotstar vip subscription free में लेंगे।

Free में Hotstar vip subscription कैसे मिलेगा:

Hotstar free subscription लेने के लिए मैं आपको दो तरीका बताऊंगा।

दोनों ही तरीका 100% वर्किंग और लीगल है। और इस के लिए hotstar free subscription promo code की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

1. Hotstar subscription free for jio users:

अगर आप एक जिओ (jio) यूज़र्स है तो आपके लिए इस प्लान बिलकूल फ्री में मिलने वाला है वे भी मुफ्त में।

जिओ अपने prepaid यूज़र्स के लिए नया नया रिचार्ज प्लान लांच करते रहते है।

जहां आपको  mobile data और unlimited jio to jio talk time के अलावा भी बहुत सारे ऑफर मिलता है।

जिसमे जिओ hotstar vip subscription for free भी है

पहले पहले, जिओ ने सिर्फ 401 रुपिया के रिचार्ज वाले प्लान के साथ हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री में देते थे।

लेकिन अभी के समय, इस ऑफर के अलावा भी बहुत सारे रिचार्ज प्लान के साथ इस ऑफर को प्रदान करते है।

हॉटस्टार वाईपी सब्सक्रिप्शन के लिए कुछ फेमस रिचार्ज प्लान है, 401, 1208, 1206, 612 इत्यादि।

आप इन सारे रिचार्ज प्लान के साथ free में hotstar vip subscription बिलकूल मुफ्त में उठा सकते है।

जिनमें आपको एक साल के लिए इस 999 रुपिया वाला प्लान पूरे फ्री में मिल जाता है।

2. Hotstar subscription free for Airtel users:

Airtel भी अपने यूज़र्स को अच्छे ऑफर मुहिया करने के लिए जिओ की तरह कुछ रिचार्ज प्लान लांच किए है।

जिसमे आपको इंटरनेट डेटा और टॉक टाइम के साथ आपको हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाता है।

अभी के समय, Airtel में सिर्फ 401 रुपिया वाले रिचार्ज प्लान में आपको यह ऑफर मिलता है।

सब्सक्रिप्शन के वैलिडिटी आपको एक (1) साल के लिए मिलता है।

यह वाले प्लान रिचार्ज करके आप Disney+ Hotstar के vip subscription बिलकूल मुफ्त में उठा सकते है।

और इसके बाद, हॉटस्टार के सारे फीचर्स के मज़ा वे भी बिना की विज्ञापन देखकर ले सकते है।

3. Hotstar vip subscription वाला ऐप:

अगर आप jio और airtel यूजर नहीं है तो आप भी हॉटस्टार के प्रीमियम वाला फीचर्स लाभ मुफ्त में उठा सकते है।

इसके लिए आप Google play store से Thop TV वाला ऐप डाउनलोड कर लीजिए।

यह एक इंडियन ऐप है। जहां आपको फ्री में प्रीमियम वाले वीडियो देखने को मिल जाता है।

इसमें आप hotstar के साथ और भी 3000 से ज्यादा TV चैनल के मज़ा मुफ्त में उठा सकते है।

Thop app को डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओपन कर लीजिए।

यहां आपको Whatstar movie नाम के एक सेक्शन मिलेगा वहां आपको Hotstar के सारे प्रीमियम वीडियो फ्री में देखने को मिलेगा।

अगर आप Avenger जैसे हॉलीवुड फिल्म के दीवाने है तो खुश हो जाइए क्योंकि,

आपको वे सारे मूवी भी फ्री में देखने को मिलेगा वे भी अपनी भाषा मे।

दोस्तो, यह रहा आज कि आर्टिकल Free में Hotstar vip subscription कैसे मिलेगा।

आप इन दोनों में से, किसी भी तरीके से एक तरीके से disney+ hotstar के premium subscription के फीचर्स फ्री में उठा सकते है।

आशा करता हूं, आपको इस आर्टिकल से कुछ फायदा हुआ होगा।

अगर कुछ फायदा हुआ है तो अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करें।

ताकि उन लोग भी इसके फायदा बिलकुल मुफ्त में उठा सकें।

और ऐसे ही शानदार आर्टिकल के लिए आप हमारे ब्लॉग EarningTarika को सब्सक्राइब जरूर करे।

इससे जब भी मैं कोई नया आर्टिकल पब्लिश करूंगा आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

Sharing करों ना Dear

Sharing is Caring

अपने दोस्तों से साझा करें

4 Comments

    • क्यों? कोई समस्या तो नहीं है। आप अपना इंटरनेट कनेक्शन सही से चेक कीजिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *