आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले|आधार कार्ड से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

आज की समय आधार कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज के साथ पहचान पत्र भी है।

इसलिए, भारत की हर नागरिक के पास यह दस्तावेज देखने को मिल जायेगा।

क्या आपको पता है की आप आधार कार्ड की मदत से बैंक के पैसा निकाल सकते है?

नहीं ना? तो चलिए जान लेते की आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले (Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale) जाते है।

Aadhar card se paise kaise nikale,आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले
Aadhar card se paise kaise nikale

दोस्तो, हमारे देश धीरे धीरे डिजिटल हो रहा है। और सारे काम डिजिटल माध्यम से करने की कोशिश किया जा रहा है।

लिहाजा बैंक से पैसे निकाल ने के लिए भी कई तरह के डिजिटल सेवाय उपलब्ध कराया गया है।

सिर्फ, पैसा निकालना ही नहीं, बैंक के सारे काम अभी ऑनलाइन की जा सकता है।

अगर आपको किसी बैंक से जुड़े कोई दूसरे जानकारी लेना चाहते है तो कमेंट करके हमे बताये। हम आपके मदत करने की पूरी कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़े:

घर बैठे स्टेट बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

Post office में अकॉउंट कैसे खोले

Fixed Deposit kya Hai

लेकिन आज की इस आर्टिकल में खास करके आधार कार्ड से पैसे कैसे निकलेंगे उसी के बारे बताएंगे।

तो चलिए सुरु करते है सुरुवात से और बताते है कि aadhar number se money transfer कैसे करेंगे।

Aadhar Card se paise kaise Nikale

Aadhar card नंबर से पैसे निकालने से पहले आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद आप बहुति आसानी से आधार कार्ड के मदत से बैंक के पैसे निकाल पाएंगे।

लेकिन ध्यान रहे यह सारे काम करने के लिए आपको कुछ चीज़ों की जरूरत पड़ेगी।

Aadhar Card से पैसे निकालने के लिए क्या जरूरत है:

आधार नंबर से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको पास नीचे बताये हुए चीज की जरूरत पड़ेगी।

• कोई भी एक एंड्रॉयड मोबाइल रहना होगा।

• एक Morpho Biometric fingerprint scanner.

• कोई से भी एक OTG data cable.

यह सारे चीज आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं भी खरीद सकते है।

• और, Aadhar se paise nikalne ka app जरूरत होगी जो हम नीचे बताये है।

यह सारे ऐप्स आप Google play store से डाउनलोड कर सकते है।

• इसके अलावा इंटरनेट कनेक्शन होना बहुति जरूरी है।

Aadhar card money withdrawal app

आधार से किसी भी अकाउंट के पैसे निकालने के लिए आपके पास दो ऐप्स रहना जरूरी है।

• PaYnearby Retailer ऐप। पैसा निकलते के लिए इसके आईडी की जरूरत पड़ेगी।

• Morpho SCLService वाला ऐप। इस ऐप के सहायता से आप अपने मोबाइल को बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ कनेक्ट कर सकेंगे।

Play store से आप यह ऐप डाउनलोड कर लीजिए।

PaYnearby Retailer id कैसे बनाये

Paynearby retailer id बनाने के लिए आप नीचे बताये हुए स्टेप्स फॉलो करें:

• पहले Paynearby Retailer को Google Play Store से डाउनलोड कर लीजिए।

• डाउनलोड करने के बाद ओपन कर लीजिए। ओपन करने के बाद language select करने के लिए बताएगा।

आप English या Hindi, जिस भी भाषा में कम्फर्टेबल है वे चुनकर proceed वाला बटन क्लिक कर दे।

• नेस्ट आपके सामने जो भी पेज आएगा वे Nextकरते जाईये।

• अब Get Started वाले पेज आ जायेगा। यहां आपके मोबाइल नंबर देकर Register पर क्लिक करना है।

• इस पेज में अपमो कुछ permission मांगेगा वे सारे allow कर देना है।

Allow करने के बाद आपके ईमेल आईडी के बारे में पूछेगा वे आपको सेलेक्ट कर लेना है।

• अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। वे डालकर submit कर देना है।

• नेक्स्ट पेज में, आपको Log in Now बटन पर क्लिक करना है।

यहां, फिर से आपके मोबाइल नंबर देकर Register पर क्लिक करना है।

• अब आपके password डालने के लिए बताएगा। आप जिस भी नंबर से रजिस्टर किये थे उसी नंबर डालके Login पर क्लिक करें।

• फिरसे आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। वे देकर verify पर क्लिक करें।

• इस पेज में आपको नया पासवर्ड चुनना होगा। इसके लिए,

Enter old password में आपके मोबाइल नंबर डालिये।

Enter new password में आप जो पासवर्ड रखना चाहते है तो डाल दीजिए।

ध्यान रखे, उपके पासवर्ड 8 अक्षर का हो और इसमें Capital, small, number और special character हो।

Re-enter new password में दुबारा वहीं नया पासवर्ड डालकर submit कर दे।

• अब, आपको आपके अकाउंट में login होने के लिए बताएगा।

Login करने के लिए आपके मोबाइल नंबर और जो भी नया पासवर्ड चुने थे वे देकर login हो जाइए।

• नेस्ट पेज में , आपके नाम, दुकान के नाम और आपके किस तरह दुकान है उसके टाइप डालकर proceed लर क्लिक करिए।

• यहां आपके Referral code पूछेगा। अगर है तो दीजिए नहीं तो skip कर दीजिए।

•  Explore Services पर क्लिक करते ही आप उनके होमपेज पर आ जाएंगे।

• इसके बाद आपके पैन कार्ड वेरिफाई करना होगा। इसके लिए उपके बाईं तरफ दो लाइन में क्लिक करके अपने नाम पर क्लिक करना है।

वहां आपको पैन कार्ड वेरिफाई का ऑप्शन दिखाई देगा। वहां पैन कार्ड नंबर और फ़ोटो अपलोड कर वेरिफाई कर लीजिए।

• आप आपको बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए बताएगा।  वे भी आप same तरीको से कर सकते है।

• अब आपको KYC करना होगा। बिना kyc के आप aadhar card se bank ke paisa transfer नहीं कर सकते।

Kyc पूरा करने के लिए आप बाएं तरफ दो लाइन में क्लिक करके अपने नाम पर क्लिक करें।

अब आपको kyc करने के लिए दो तरीके दिखाई देगा।

पहला, Do self digikyc: यहां आप खुद से kyc पूरा कर सकते है। इसके लिए आपके लास एक बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैनर होना होगा।

यहां आप अपना नाम, आधार नंबर, आधार कार्ड दोनों साइड का फोटो और फिंगरप्रिंट देकर kyc पूरा कर सकते है।

Note: यह वाला ऑप्शन बाद में रह सकता है या नहीं भी रह सकता है। लेकिन दूसरा वाले ऑप्शन से भी आप kyc पूरा कर सकते है।

दूसरा, इसके लिए आपको settings में जाकर support में जाना है यहां आपको डिस्ट्रीब्यूटर के डिटेल्सइल जाएगा।

उनके साथ कांटेक्ट करके आप अपना kyc पूरा कर सकते है।

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले

• पैसे निकालने के लिए आप Morpho ऐप डाउनलोड करके OTG cable के साथ अपने मोबाइल और बायोमेट्रिक स्कैनर को कनेक्ट कर लीजिए।

कुछ मोबाइल OTG सेटिंग्स ऑफ किया हुआ रहता है। इसे आप मोबाइल के सेटिंग्स पे जाकर ऑन कर सकते है।

• यह सारे सेटिंग्स करने के बाद Paynearby app ओपन कर लीजिए।

• इसके बाद आपको Aadhar withdrawal पर क्लिक कर देना है।

• अब आप बहुत सारे बायोमेट्रिक स्कैनर के इमेज दिखाई देगा। आप Morpho पर क्लिक करके सेलेक्ट कर ले।

• अभी, Customer’s mobile number पर आप जिस भी कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे निकलना चाहते उसके मोबाइल नंबर डाल दे।

नेक्स्ट, Select Bank पे कस्टमर के बैंक नाम डाल दीजिए।

Aadhar number में उनके जो भी आधार नंबर डाल दे।

Enter amount पर कस्टमर जितने भी रुपिया withdraw करना चाहते वे राशि डाल दे।

अब आप Terms and conditions पर टिक लगाकर Next पर क्लिक कर दे।

• इस बार आपको उन कस्टमर के फिंगरप्रिंट लेना पड़ेगा।

इसके लिए आप उनके फिंगर को बायोमेट्रिक डिवाइस में रख कर स्कैन कर ले।

स्कैन सक्सेसफुल होने के बाद submit पर क्लिक कर देना है।

अगर सक्सेसफुल न हो तो दुबारा से Re-scann करके submit कर दे।

• Submit करने के बाद transuction पूरा हो जाएगा। अगर कस्टमर Receipt चाहता है तो आप view receipt करके उसे प्रिंट करके दे सकते है।

• यहां कस्टमर के बैंक बैलेंस कट होकर आपके Trade balance में ऐड हो जाएगा।और आप कस्टमर को आपके पास से कैश दे देंगे।

• Trade balance में जितने भी रुपिया जमा होगा आप उसे Wallet balance में ट्रांसफर कर सकते है।

या फिर उप उस रुपिया को सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते है।

जब भी किसी कस्टमर के बैंक अकाउंट पैसा जमा करेंगे तब आपके wallet balance की जरूरत होगा।

Aadhar se bank details kaise nikale

दोस्तो, aadhar card se bank account ki jankari प्राप्त करने के लिए आपको नीचे बताई गई स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

• पहले आपको paynearby ऐप में Balance enquiry पर क्लिक करना है।

• अब आप जिस भी कस्टमर के बैंक डिटेल्स चेक करना चाहते है उनके मोबाइल नंबर डालना होगा।

• इस बार उनके बैंक नाम, आधार नंबर देकर Next कर देना है।

• जैसे ही नेक्स्ट करेंगे कस्टमर के फिंगरप्रिंट सबमिट करने के लिए कहगा।

कस्टमर के फिंगरप्रिंट स्कैन करके submit कर देंगे तो उनके बैंक के सारे डिटेल्स निकाल आएगा।

• अगर कस्टमर Receipt चाहे तो view receipt करके उस रिसीप्ट डाउनलोड करके दे सकते है।

इन आर्टिकल्स जरूर पढ़ें > घर बैठे एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर से बैलेंस चेक करें।

>>  घर बैठे इलाहाबाद बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

>>  बिजनेस सुरु करने के लिए मुद्रा लोन कैसे ले?

>>  बच्ची के उज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना।

चलिए दोस्तो अब जान लेते है की, आधार नंबर से पैसा ट्रांसफर कैसे करें इसके बारे में।

आधार कार्ड से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

• आधार कार्ड से किसी दूसरे के अकाउंट में मनी ट्रांसफर करने के लिए आपको पहले paynearby ओपन कर लेना है।

• अब आपके wallet balance में पैसा जमा करना होगा।

इसके लिए वॉलेट बैलेंस के बगल में प्लस वाला आइकॉन में क्लिक करके आपके बैंक से पैसा ऐड कर सकते है।

• इस बार आपको Money transferपर क्लिक करना है।

• नेक्स्ट, आप जिस भी कस्टमर के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना चाहते है उनके मोबाइल नंबर डालके Register करना होगा।

• अब कस्टमर के नाम और एड्रेस बगैरह डालकर Next कर देना होगा।

• जिस नंबर पे रजिस्टर किये थे उस नंबर पर एक OTP जाएगा।

• इस पेज में कस्टमर के बैंक नंबर, अकाउंट होल्डर के नाम, बैंक के नाम, IFSC code डालके Next कर देना है।

• इसके बाद कस्टमर के मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा वे डाल दे।

• अब आपको अमाउंट पूछा जाएगा। जितने पैसे ट्रांसफर करने सहहते है वे डाल दीजिए।

और Fast IMPS या Slow NEFT सेलेक्ट कर दे। IMPS सेलेक्ट करने से पैसा जल्दी ट्रांसफर हो जाएगा।

और Slow NEFT करने  से पैसे ट्रांसफर होने में थोड़ा देर होगा।

नेक्स्ट टाइम अगर वहीं कस्टमर पैसा ट्रांसफर करने के लिए आये तो दुबारे रजिस्टर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दोस्तो, यह रहा आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले के बारे में पूरी जानकारी।

आशा करता हूँ आपको आधार नंबर से बैंक डिटेल्स कैसे निकाले और आधार नंबर से मनी ट्रांसफर कैसे करें इसके बारे में भी पूरी जानकारी मिल गया होगा।

अगर आपको आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालेइसके बारे में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं।

इससे हम अपने कंटेंट को और भी अछि तरीके से आपके सामने ला सकेंगे।

और अपने दोस्तों के साथ करना न भूले ताकि वे भी मुफ्त में यह सारे जानकारी पाकर उनके काम थोड़ा आसान कर सकें।

अगर आप हमारे साथ हर वक़्त जुड़े रहने सहहते तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें और हमे सोशल मीडिया में फॉलो करें।

शेयर करो ना यार। मिलते है अगली पोस्ट में। धन्यवाद!

अपने दोस्तों से साझा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *