30 सेकंड में Scholarship Kaise Check Kare अपने मोबाइल से

क्या आप क्लास 10th, 12th, UG, PG, Technical या फिर Pharmacy के स्टूडेंट है, और scholarship के लिए अप्लाई किये है?

लेकिन स्कालरशिप का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आया है या नहीं यह अभी तक पता नहीं चल रहा?

तो चिंतित मत हो, इस पोस्ट में आप इसी टॉपिक के बारे में जानने वाले है कि scholarship kaise check kare जाते है।

वे भी घर बैठे अपनी मोबाइल से ऑनलाइन, आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं।

इसलिए आर्टिकल के आखिरी तक बने रहिए तभी पता चलेगा कि आपके बैंक अकाउंट में स्कॉलरशिप के आये है या नहीं।

यदि scholarship के पैसे आये है तो कितने और कब? इत्यादि सवाल का जवाब आपको बस कुछ ही सेकंड में मिल जाएगा।

यहां मैंने स्कॉलरशिप चेक करने का दो तरीके बताए है। आप इसमें से कोई से भी मेथड अपनाकर छात्रवृत्ति का पैसा चेक कर सकते है।

इन मेथड्स से आप सिर्फ आपके ही नहीं आपके दोस्त एबं जान पहचान वालो के भी स्कॉलरशिप चेक कर सकते है।

तो आइए सुरु करते है सुरुवात से और बताते है कि scholarship kaise check karen

Scholarship kaise check karen (स्कॉलरशिप चेक कैसे करें)

ऑनलाइन स्कॉलरशिप चेक करने का इस पहेली तरीका में आपको स्वागत है।

Scholarship check karne ka tarika (पहला)

ऑनलाइन स्कॉलरशिप चेक करने का इस तरीके के लिए सिर्फ बैंक अकाउंट की जरूरत होगी।

जी हां, आप सिर्फ बैंक अकाउंट की मदत से ही स्कॉलरशिप चेक कर सकते है।

• सबसे पहले आप इस pfms.nic.in ऑफिसियल साइट ओपन कर ले।

साइट ओपन होने के बाद आपके सामने कुछ इस तरीके की पेज ओपन हो जाएगा।

Scholarship kaise check kare, scholarship check karne ka tarika
Scholarship kaise check kare

• इस पेज में आपको know your payment पर क्लिक करना। (लाल रंग के निशान में दिखाई गई है)

• जैसे ही क्लिक करेंगे नेक्स्ट पेज ओपन हो होगा (फॉलो इमेज)

Scholarship kaise check kare, scholarship check karne ka tarika
Scholarship kaise check kare

इस पेज में एक फॉर्म खुलेगी। उस फॉर्म को फिलअप करना है।

फिलअप करने के लिए Bank वाले घर मे आपके बैंक के नाम टाइप कर दीजिए।

बैंक के पूरा नाम लिखने की जरूरत नहीं बस कुछ ही अक्षर डालने के बाद बैंक नाम ऑटोमेटिक आ जाएगा।

नाम सेलेक्ट करने के बाद अब अकाउंट नंबर के बारे में पूछेगा।

Enter Account Number में आपके बैंक अकाउंट नंबर डाल दीजिए।

ध्यान रहे, स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करते वक़्त आप जिस बैंक अकाउंट नंबर दिए थे उस नंबर टाइप कर दीजिए।

Enter Confirm Account Number पर दोबारा से उसी नंबर डालकर कन्फर्म करना है।

अब आपको Word Verification करने के लिए बताएगा।

मतलब स्क्रीन पर आप जो भी नंबर देख रहे होंगे उस नंबर वर्ड वेरिफिकेशन वाले घर में डालकर Search वाले बटन क्लिक कर दीजिए।

जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने स्कालरशिप के पूरे स्टेटस ओपन हो जाएगा।

अगर आपके स्कालरशिप अकाउंट में पैसा आया है तो कितना रुपिया और कब आया है वह दिख जाएगा।

और अगर नहीं आया तो आपको No Data Found बता देगा।

इसकी मतलब, आपके अकाउंट में अभी तक स्कॉलरशिप के पैसे नहीं आए।

दोस्तो, यह रहा scholarship kaise check kare उसके पहले तरीके।

इसे अवश्य पढ़ें:

अब आइए स्कॉलरशिप चेक करने का दूसरा तरीके के बारे बात करते है।

Scholarship check karne ka tarika (दूसरा)

इस तरीके से स्कॉलरशिप चेक करने के लिए कोई डाक्यूमेंट्स जरूरत नहीं।

• सबसे पहले आपको ये साइट scholarships.gov.in ओपन करना है।

ओपन करते ही आप सीधा इस पेज में आ जाएंगे। (फॉलो इमेज)

Scholarship kaise check kare, scholarship check karne ka tarika
scholarship kaise check kare

यहां आपको New Registration पर क्लिक करके नेक्स्ट पेज में जाना है।

इस पेज में स्कॉलरशिप पोर्टल समन्धित कुछ जानकारी होगी और पेज की लास्ट में तीन बॉक्स दिखाई देगी वहां टिक लगाकर continue पर क्लिक कर देना है।

• अब आपको Scheme Wise Scholarship Sanctioned List वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।

Scholarship kaise check kare, scholarship check karne ka tarika
Scholarship kaise check kare

• वहां क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आप नेक्स्ट पेज पे पहुंच जाएंगे। (इमेज देखें)

Scholarship kaise check kare, scholarship check karne ka tarika
Scholarship kaise check kare

Academic Year में आप जिस भी साल के scholarship check करना चाहते है उस साल सेलेक्ट करें।

Application Type पर Fresh या फिर Renewal सेलेस्ट करना होगा।

अगर आप नया अप्लाई किये है तो Fresh. और अगर एक से अधिक बार अप्लाई किये है तो Renewal सेलेक्ट करना है।

Select Ministry में आप किस मिनिस्ट्री के तहत अप्लाई किये थे वे डाल दे।

यानी, आप minority / higher education / disabilities / technical education / labour / tribal / Railway आदि जिस भी कैटेगोरी के तहत अप्लाई किये है वे सेलेस्ट कर लीजिए।

Scheme वाले सेक्शन में, आप जिस स्किम के तहत स्कालरशिप अप्लाई किये यह वे सेलेस्ट करें।

State में, आप जिस भी राज्य से है उस राज्य के नाम चुन लें।

District वाले में, आप अपने जिले के नाम सेलेस्ट कर लें।

Name वाले सेक्शन में अपनी नाम और Mobile No की जगह, अप्लाई करते वक़्त जिस मोबाइल नंबर दिए थे वे डाल दे।

Please Enter Captcha वाले बॉक्स में आपको जो भी नंबर/अक्षर दिखाई दे रहा होगा वे डालकर Submit बटन क्लिक करके सबमिट कर दे।

नेक्स्ट पेज OTP के लिए पूछेगा, आप जिस मोबाइल नंबर दिए थे उस पर एक 5 डिजिट OTP जाएगा वे डालकरconfirm OTP पर क्लिक कर दे।

अब आपके जिला में उस स्कीम के तहत जितने भी लोगो का स्कालरशिप आया है वह लिस्ट खुल जायेगा।

वहां आपके नाम, पिताजी के नाम, एप्लीकेशन आईडी, कैटेगोरी, रिलिजन बगैरह चेक करके अपना scholarship check कर सकते है।

इसे अवश्य पढ़ें:

FAQs

• स्कॉलरशिप चेक करने के लिए बैंक जाना होगा?

जी नहीं, आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं आप घर बैठे ही स्कॉलरशिप चेक कर सकते है।

• ऑनलाइन स्कॉलरशिप चेक करने का तरीका क्या है?

स्कॉलरशिप चेक करने के लिए जो भी तरीका ऊपर बताया गया है वह सारे सारे ऑनलाइन ही है।

• क्या स्कॉलरशिप चेक करने के लिए पैसे लगते है?

नही, यह प्रॉसेस बिल्कुल फ्री है। इसमें एक भी पैसों की आवश्यकता नहीं होती।

• मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें?

यदि आपके पास कोई कंप्यूटर नहीं है तो भी आप घर बैठे स्कॉलरशिप चेक कर सकते है, इंसमे कोई दिक्कत नहीं होगा।

मोबाइल से स्कॉलरशिप चेक करने के लिए हमने जो तरीका बताये है उसके माध्यम से स्कॉलरशिप अपने बैंक खाते में क्रेडिट हुआ कि नहीं यह चेक कर सकते है।

• यूपी स्कॉलरशिप कैसे चेक करें

आप यूपी, एमपी, राजस्थान या किसी दूसरे राज्य से क्यों न हो अगर अपने नेशनल स्कॉलरशिप या पीएफएमएस की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किये है तो यहां बताई गई तरीको से स्कॉलरशिप चेक कर सकते हो।

सारांश: तो दोस्तों, आशा करता हूं आपको दोनों ही scholarship check karne ka tarika समझ आया होगा।

अगर आपको scholarship kaise check kare इसके बारे में कोई भी सवाल या सुझव है तो हमे कमेंट करके बताये।

मैं आपको हेल्प करने की पूरी कोशिश कोरूँगा। और ऐसे ही शानदार आर्टिकल के लिए हमारे ब्लॉग सब्सक्राइब जरूर करें।

ताकि जब भी मैं कोई नया आर्टिकल पब्लिश करू आपको तुरंत नोटिफिकेशन चला जाये और आप उसके फायदे सबसे पहले उठा सके।

दोस्तों, इस आर्टिकल को आप अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी घर बैठे online scholarship kaise check kare के बारे में जान पाए।

मिलते है अगली आर्टिकल में। धन्यवाद!

अपने दोस्तों से साझा करें

4 Comments

    • थोड़ा अपेक्षा कीजिये अन्यथा सरकारी अधिकारी के साथ संपर्क करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *