क्या आप फ़ोटो खीचना पसंद करते है? अगर हा तो
इससे पैसा कमाने का एक बोनस टिप दूं तो कैसा रहगा।
बढ़िया होगा ना? हमे पता है यह सुनकर आपको अच्छा लग रहा है।
क्योंकि, इससे आप आपके पैशन के साथ साथ पैसा भी कमा सकेंगे।
चलिए सीधे सुरु करते है आज के टॉपिक, photo sell karke paise kaise kamaye?
है ना मज़ेदार अर्निंग तरीका?
इस आर्टिकल में मैं आपको फ़ोटो बेचकर पैसे कैसे कामये?
Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye? Top 11 Website |
और फ़ोटो कौन सा साइट पर बेचना बेहतर रहगा? (Best Photo selling sites in hindi)
इसे पढ़े: Online पैसे कमाने की 10 बेस्ट वेबसाइट
यह सारे टॉपिक इस आर्टिकल में कवर करने वाले है। आशा करता हूँ इसे पढ़ने के बाद आपको मजा आ जायेगा।
Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye? Top 11 Website
आज के समय ऑनलाइन पैसा कमाने का मौका कोई नहीं गवाना चाहते।
मगर दुख की बात यह है कि, ज्यादातर लोगोंको ऑनलाइन पैसा कमाने का सही तरीका पता नहीं होता।
इसलिए वह इधर उधर भटकते रहते है और अपने समय और पैसा दोनों ही नष्ट करते है।
मगर टेंशन मत लीजिए मैं यहां हूं सिर्फ आपके सहायता के लिए ताकि आपको किसी प्रकार परेशानियों का सामना न करना पड़े।
Note: इंटरनेट की दुनिया में ऐसा बहुत सारे जगह है जहां आपको बताया जाता है कि आप फ़ोटो बेचकर लाखो रुपिया कमा सकते है।
क्या आपको लगता है की सच में इससे लाखो रुपिया कमाया जा सकता?
मेरे हिसाबसे यह ज्यादातर लोगों के लिए सही नहीं है। इसलिए आप इसे पार्ट टाइम के तर पर सुरु कर सकते है।
मैं कभी भी इसे पहले से ही प्रोफेशन बनाने के लिए नहीं कहूंगा।
जब इससे अपको अछि खासी कमाई आने लगे और अगर आपको लगे कि हां इसमें भविष्य बनाया जा सकता है तभी फुल टाइम ले नहीं तो कभी नहीं।
और हां, पहले से ही आपको कोई DSLR या फिर कोई Digital camera खरीदने की जरूरत नहीं।
अभी के समय मोबाइल के कैमरा काफी अच्छा है, उससे आसानी से अछि फ़ोटो लिया जा सकते है।
इसलिए आप मोबाइल से ही सुरु करें, जब पैसा आना लग जाये तब DSLR खरीदने के बारे में सोचे।
Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye
फ़ोटो बेचकर पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ विस्वास्नीय साइट ढूंढना पड़ेगा।
क्योंकि, आप जितना ज्यादा साइट पर image sell कर पाएंगे उतना ज्यादा पैसा कमा सकेंगे।
मैं आपको नीचे Top 11 photo selling site के बारे में बताया हूं।
आप चाहे तो उन साइटों में भी image sell karke paisa kama sakte hai.
Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye:
आप जिस भी साइट पर फ़ोटो सेल करना चाहते हो सबसे पहले उस साइट पर आपको contributor account बनाना पड़ेगा।
अकाउंट बनाने के लिए आपके पूरा नाम, पता, ईमेल आईडी, पासवर्ड आदि डालकर सबमिट करना होगा।
इसके साथ अपको कुछ सैंपल फ़ोटो भी अपलोड करना पड़ेगा।
सबमिट करने के बाद आपके ईमेल आईडी पर एक कन्फर्मेशन मेल आएगा।
उसे कन्फर्म करके आपके अकाउंट एक्टिव करना होगा।
Note: आप वहां पर सारे इनफार्मेशन सही सही फील उप करें।
क्योंकि, जब आपके एप्लीकेशन उस साइट पर अनुमोदन हो जाएगा और फ़ोटो बेचना आरंभ हो जाएगा।
तब पेमेंट के लिए आपके उस एड्रेस को वेरीफाई करना पड़ेगा। इसलिए हमेशा सही इनफार्मेशन दे।
आप उस साइट पर जो भी सैंपल फ़ोटो अपलोड करेंगे उसे साइट के ओनर के द्वारा वेरीफाई किया जाएगा।
उन्हें अगर उपके इमेज पसंद आया तो आपके अकाउंट को 24 से 72 घंटे के अंदर मंजूर कर देंगे।
एकबार आपके अकाउंट वेरीफाई हो जाये तो आप जितनी चाहे photo sell kar sakte hai.
ध्यान रखे: आप जो भी सैंपल फ़ोटो अपलोड करेंगे उसके इमेज क्वालिटी अछि हो।
क्योंकि, कुछ साइट फ़ोटो के क्वालिटी के ऊपर निर्भर करके इमेज मूल्य निर्धारण करता है।
चलिए अब top 11 photo selling sites के बारे में जान लेते है।
Top 11 Photo Selling Sites in Hindi
1. खुदके वेबसाइट पर इमेज सेल करें:
Image sell करके पैसा कमाने का सबसे अच्छे तरीके है खुदके वेबसाइट बनाकर फ़ोटो सेल करना।
खुदके वेबसाइट पर इमेज सेल करने का बहुत सारे फायदा है। जैसे,
• फ़ोटो के प्राइस खुद निर्धारित कर सकेंगे।
• साइट के पूरे कंट्रोल आपके हात में होगा।
• इससे समन्धित सारे नियमों का निर्धारण आप खुद कर सकेंगे।
• सबसे बड़ी बात आप खुदके एक बिजनेस सुरु कर पाएंगे।
• आपके साइट पर जितने भी इमेज सेल होगा उसका पूरा प्रॉफिट आपके ही होगा।
2. Shutterstok:
Sutterstok 15 पुरानी एक अमेरिकन कंपनी है। जहां पर स्टॉक फुटेज, स्टॉक म्यूजिक, स्योक वीडियो और एडिटिंग टूल की सर्विस प्रदान करते है।
यहां 320 मिलियन से भी ज्यादा स्टॉक इमेज अपलोड है और shutterstock के मुताबिक आज के डेट में $800 मिलियन से भी ज्यादा पेआउट दिया हुआ है।
Sutterstock पर इमेज सेल करने के लिए आपको एक Contributor अकाउंट बनाना पड़ता है।
अकाउंट बनाने के लिए आप गूगल पेस्टोर से sutterstock contributor app download कर सकते है या फिर सीधे browser में ओपन कर सकते है।
अकाउंट वेरीफाई हो जाये तो एक फोटो के लिए नून्यतम $1.88 डॉलर मिलता है।
लेकिन एकबार अगर आपके कुल इनकम $500 डॉलर हो जाए तो वहीं इमेज के मूल्य $2.48 डॉलर हो जाता है।
यहां पर आप जो भी इमेज बेचेंगे उसके 30 फीसदी कमीशन मिलता है। और एक इमेज के सर्वाधिक मूल्य $120 तक भी होता है।
एक इमेज के लिए कितने पैसे मिलेगा वह उस इमेज के साइज के ऊपर निर्भर करता है।
3. Adobe:
Adobe, स्टॉक इमेज और वीडियो के साथ फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर Adobe Photoshop और Lightroom के लिए भी फेमस है।
Adobe पर इमेज बेचने के लिए आपके एक contributor account के जरूरत पड़ती है।
अकाउंट बनाने के लिए आपके नाम, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ, पासवर्ड आदि सेट करना पड़ेगा।
यहां पर आपके हर एक इमेज ऊपर 33% कमीशन और वीडियो के लिए 35% कमीशन मिलता है।
जब आपके अकाउंट में $25 हो जाएगा तब PayPal या Skrill के मदत से सीधे आपके बैंक अकाउंट में पेमेंट ले सकते है।
4. Imagesbazaar:
Imagesbazaar इंडिया तथा वर्ल्ड के एक फेमस स्टॉक इमेज साइट है।
इसके CEO है फेमस मोटिवेशन स्पीकर Mr. Sandeep Maheshwari जो बिलकूल मुफ्त में लोगो को मोटीवेट करता है।
Imagesbazaar में फ़ोटो सेल करने के लिए कोई डायरेक्ट लिंक नहीं है।
यहां कंट्रीब्यूटर बनने के लिए आपके portfolio/sample इस ईमेल आईडी [email protected] पर भेजना होगा।
या फिर आपके portfolio/sample के साथ इस नंबर 011-66545450 पर कल करना होगा।
उनके द्वारा आपको अनुमोदित करने के बाद ही आप इमेज सेल कर सकेंगे।
यहां पर आपके जो भी फ़ोटो बिक्री होगा उसके मूल्य के 50 फीसदी कमीशन आपको मिल जाएगा।
Imagesbazaar contributor बनने के लिए जरूरी क्राइटेरिया यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते है।
5. Alamy:
Alamy एक और अछि स्टॉक फ़ोटो साइट है। आज के तारीख में यहां पर 205 मिलियन से भी ज्यादा स्टॉक इमेज उपलब्ध है।
Alamy contributor बनने के बाद यहां पर इमेज बेचना दूसरे साइट के तुलना में काफी आसान है।
क्योंकि, adobe, sutterstock की तरह यहां पर कोई स्ट्रिक्ट नियम नहीं है।
Alamy अपने कंट्रीब्यूटर को इमेज के कुल मूल्य के 50 प्रतिशत कमीशन दे देता है।
आप यहां से PayPal काफी के द्वारा आपके बैंक में पेमेंट ले सकते है।
6. Etsy:
Etsy स्टॉक इमेज के साथ handmade good selling site भी है।
इस साइट पर हर महीने 300 से 400 मिलियन विज़िटर्स आता है।
Etsy पर इमेज तथा अन्य चीज़ सेल करने के लिए Etsy shop ओपन करना पड़ता है।
यहां पर आपके इमेज के ऊपर पूरे कंट्रोल आपके ही हात में दिया जाता है।
यहां आप जो भी फ़ोटो सेल करेंगे उसके मूल्य आप खुद निर्धारित कर सकते है।
जिन लोग अपने वेबसाइट न बनाकर इमेज के ऊपर पूरे कंट्रोल पाना चाहते है उनके लिए यह साइट बेस्ट है।
7. 123RF
Photo sell karke paisa kamane the ke liye एक और बेहतरीन साइट है 123RF.
एक स्टॉक फ़ोटो, वीडियो, और ऑडियो साइट। यहां पर image sell करने के लिए आपको contribute account बनाना होता है।
123RF, आपके बिक्री हुआ इमेज के ऊपर 30 फीसदी से लेकर 60 फीसदी कमीशन देता है।
अगर आप 1000 से कम इमेज इस साइट पर अपलोड करते है तो आपको 30 प्रतिशत यानी लगभग $0.216 मिलता है।
लेकिन अगर आप एक मिलियन से ज्यादा फ़ोटो अपलोड करते है तो आपको $0.432 प्रति डाउनलोड के ऊपर मिलता है।
यहां पर आपको कितना कमीशन मिलेगा यह निर्भर करते है कि आप कितने सारे इमेज अपलोड करते है उसके ऊपर।
123RF आपके अकाउंट में $50 होने के बाद, PayPal, Skrill, Payoneer आदि के द्वारा आपके बैंक तक पैसा भेज देता है।
8. iStock:
iStock एक और फेमस स्टॉक इमेज एजेंसी Getty images के पार्टनर है।
iStock पर इमेज सेल करने के लिए आप यहां पर सीधे कंट्रीब्यूटर अकाउंट नहीं बना सकते।
इसके लिए आपको Getty imagest के ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा।
वहां पर आपको कंट्रीब्यूटर अकाउंट बनाना होगा। और साथ मे कुछ सैंपल फ़ोटो भी भेजना होगा।
उनलोग आपके अनुमोदित करने के बाद iStock हो या Getty images पर फ़ोटो सेल करके पैसे कमा सकेंगे।
9. 500px:
500px एक स्टॉक फ़ोटो सेलिंग साइट के साथ फोटोग्राफर के एक कम्युनिटी भी है।
यहां पर कोई भी फोटोग्राफर दूसरे फोटोग्राफर को फॉलो करके उनके मार्केरटप्लेस पर अपना प्रोडक्ट लिस्ट कर सकते है।
इस फीचर के बजाय से फोटोग्राफर्स के बीच एक कम्युनिटी डेवेलोप हो जाता है। इसके साथ इनकम भी अछि होती है।
यहां पर आपको 30 प्रतिशत से लेकर 60 प्रतिशत तक कमीशन मिलता है।
10. Dreamstime:
फोटोग्राफर के लिए Dreamstime एक और best photo selling site है।
यहां पर आपके अकाउंट वेरीफाई होने के बाद आपको हर इमेज सेल के ऊपर 25 से 60 प्रतिशत रॉयलिटी मिलता है।
आपको कितना प्रतिशत कमीशन मिलेगा वह exclusive और non-exclusive image के ऊपर निर्भर करता है।
11. Stocksy:
अगर आप हाई कमीशन वाले इमेज सेलिंग साइट ढूंढ रहे है तो stocksy आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
क्योंकि, यहां पर कंट्रीब्यूटर को 50 से 75 प्रतिशत कमीशन दिया जाता है।
Stocksy contributor बनने के बाद आप यहां पर इमेज सेल कर सकते है। इसके बाद जो भी पैसे कमाएंगे वह PayPal के मदत से अपने बैंक अकाउंट में मंगा सकते है।
हैलो दोस्तो,
आज की इस आर्टिकल में हम आपके साथ Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye इसके बारे में साझा किये है।
इसके साथ इमेज बेचकर पैसे कमाने के लिए Top 11 Photo Selling Sites in Hindi में बताए है।
Note: किसी भी साइट पर इमेज बेचकर पैसे कमाने से पहले आप उस साइट के बारे में थोड़ा रिसर्च करलें। आप गूगल पर लोगो के रिव्यु भी पढ़ सकते है।
दोस्तों, आपको फ़ोटो बेचकर पैसे कैसे कामये आर्टिकल कैसा लगा है यह हमे कमेंट करके बताये।
अगर आपके कोई भी सवाल या सुझाव हो तो भी हमे कमेंट में बताये ताकि हम आपको ऐसे ही अछि आर्टिकल प्रोवाइड कर सकें।
हमारे साथ हर वक्त जुड़े रहने के लिए हमारे ब्लॉग सब्सक्राइब करें और हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।
और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले, ताकि उन्हें भी ऐसा बेहतरीन और भरोसेमंद अर्निंग तरीका के फायदा उठा सकें।
** Sharing is Caring **
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं।