क्या आप गांव से है? और गांव में चलने वाला बिजनेस के बारे में ढूंढ रहे है? समझ नहीं आ रहा है कि गांव में क्या बिजनेस करे ताकि जल्द से जल्द बिजनेस प्रॉफिट में आ जाये?
अगर ऐसा है तो आज की आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाले है। क्योंकि, आज की इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि gaon me kya business kare, जिसमे इन्वेस्टमेंट कम लगानी पड़े परंतु प्रॉफिट काफी अच्छी मिले।
आप को बता दे, वक़्त के साथ साथ लोगो के मानसिकता में भी बदलाव आ रहे है। आज के समय लोगों को एक बात अच्छे से समझ आ गए है की यदि वह दूसरे लोगो के लिए काम करेंगे तो उनके खुद के भविष्य कभी भी सुधरेंगे नहीं।
परंतु व्यापार एक ऐसी चीज़ है जो क्षमता रखते है किसी भी इंसान के तकदीर बदलने का। अभी तो सरकार द्वारा कई तरह के लोन प्रदान किये जा रहे है खुद का बिजनेस सुरु करने के लिए।
लेकिन दिक्कत की बात यह है कि लोगो के पास सही बिजनेस आइडिया नहीं है जिसे वह गांव में सुरु करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है और उंसमे लागत भी कम लगाने पड़े।
यदि आप भी इन सारे दुविधाओं से गुजर रहे है तो आप को बता दे, आज की इस आर्टिकल खासकर आप लोगों के लिए ही है। क्योंकि, आज हम कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसे आप गांव में सुरु कर सकते है।
तो बने रहिये इस आर्टिकल के आखिरी तक बिजनेस से जुड़े सारे सवालों का डिटेल्स जवाब मिल जाएगा। जैसे कौन सा बिजनेस करेंगे, कितना लागत लगेगा, कमाई कैसा रहेगी इत्यादि।
Gaon Me Kya Business Kare (गांव में चलने वाला बिजनेस)
आर्टिकल सुरु करने से पहले आप को एक बात बता दूं, छोटे हो या बड़े किसी भी बिजनेस क्यों न हो उसे एक स्टैण्डर्ड लेवल पर ले जाने के लिए कड़ी मेहनत और लगन दोनों चीज़ की जरूरत होगी।
अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट करने के लिए पैसे नहीं है तो ऐसे छोटे व्यवसायी के लिए सरकार ने मुद्रा योजना के तहत बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर बिजनेस लोन दे रहे है।
ऑटोमोबाइल सर्विसिंग
कुछ साल पहले होते तो ऑटोमोबाइल सर्विसिंग बिजनेस गांव में नहीं चलते। मगर अभी के समय गांव हो या शहर, किसी भी जगह, बाइक तथा फोर व्हीलर की कमी नहीं है।
कुछ एक्सपर्ट के मानो तो आने वाले कुछ ही वर्षों में यह आंकड़े कई गुना तक बढ़ जाएगा। और इसके सीधा असर ऑटो सर्विसिंग दुकान पर होंगे। क्योंकि किसी भी गाड़ी को कुछ दिनों के अंतराल में सर्विसिंग करने की जरूरत होती है।
यदि आप इस सुनहरे अवसर के फायदे उठाना चाहते तो ऑटोमोबाइल सर्विसिंग के बिजनेस एक अच्छे विकल्प हो सकते है। दूसरे बिजनेस के तुलना इसमें इन्वेस्टमेंट काफी कम लगते है।
परंतु इसमें प्रॉफिट काफी ज्यादा है लागभग 50 से 90 प्रतिशत तक प्रॉफिट आ जाते है। लेकिन इस बिजनेस सुरु करने के लिए आप को काम सीखना होगा।
इसके लिए आप किसके गैराज में काम कर सकते है। उसके बाद जब आप को लगे कि आप मे इतनी काबिलियत आ गए है कि आप खुद के दुकान सुरु कर सकते है।
तब अपना व्यवसाय सुरु कर देना। आप को बता दे, सुरूवाती दौर में यह बिजनेस 20 से 30 हज़ार रूपये के अंदर आप सुरु कर सकते है।
ब्यूटी पार्लर
ब्यूटी क्षेत्रों के मामले में भारत दुनिया में दूसरे सबसे बड़े इंडस्ट्रीज है। 2020 के हिसाबसे इसके भारत मे ब्यूटी इंडस्ट्रीज का कीमत था 8 बिलियन डॉलर से भी अधिक है।
कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले कुछ ही सालों के अंदर यह आंकड़ा लगभग पांच गुना हो जाएगा। आज के समय गांव हो या शहर हर एक लोग अपने खूबसूरती को कायम रखना चाहते है।
इसलिए, लड़के हो या लड़की महीने में एक से दो बाद ब्यूटी पार्लर अवश्य जाते है। पार्लर जाने वाले लोगों लोगो का संख्या दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे है।
यदि कमाई की बात करे तो, मान लीजिए पार्लर के ओनर हर व्यक्ति से औसतन 100 रु करके लेते है और दिन 30 लोग आ जाते है तो कमाई न्यूनतम 3000 रु हो जाएगा।
आप को बता दे, ब्यूटी पार्लर में 30 लोग प्रतिदिन होना कोई बड़ी बात नहीं। परंतु हां, गांव में सुरूवाती दौर में थोड़ा कम कस्टमर हो सकते है। लेकिन कितने भी कम क्यों न हो हर महीने 20,000 से 30,000 रुपये कामना कोई बड़ी बात नहीं।
यदि आप कोई ऐसा व्यक्ति है जिन्हें ब्यूटी के बारे में अच्छे खासे जानकारी है और कोई व्यापार सुरु करना चाहते है तो ब्यूटी पार्लर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन अवश्य होने वाले है।
पार्लर सुरु करने से पहले आपको तीन से छह महीने की ट्रेनिंग लेना चाहिए इससे आपके ज्ञान और स्किल्स दोनों डेवेलोप होगा।
यदि पार्लर सुरु करने की लागत की बात करे तो, 15,000 से 30,000 रु के अंदर आप सुरु कर सकते है। जैसे जैसे दुकान का सेल बढ़ना सुरु हो जाये दुकान को भी बढ़ाना स्टार्ट कर दीजिएगा।
कपड़े की दुकान
गांव में चलने वाला बिजनेस के लिस्ट में अगले बिजनेस है कपड़ों की दुकान जिसे सुरु करने के लिए ज्यादा निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती परंतु आप इसमें से काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।
लोगों की रोजमर्रा जिंदगी के लिए तीन चीज़ों की आवश्यकता सबसे ज्यादा है, रोटी, कपड़ा और मकान। इन चीज़ों के सिवा कोई इंसान जी नहीं सकते।
इसलिए, गांव हो या शहर कहीं भी आप कपड़े की दुकान खोल सकते है क्योंकि इस बिजनेस की मांग हर एक जगह समय के साथ तेजी से बढ़ रहा है।
कपड़े की दुकान आप दो तरीके से सुरु कर सकते है। पहला है थोक विक्रेता और दूसरा है खुदरा विक्रेता। अगर आपके पास निवेश करने लायक ज्यादा पैसे है तो आप थोक विक्रेता बन सकते है।
थोक विक्रेता बनेंगे तो आपको सीधा कपड़े बनाने वाले कंपनियों के साथ संपर्क करके बड़े पैमाने पर माल उठाना होगा। उसके बाद खुदरा विक्रेताओं को आप धीरे धीरे बिक्री कर के ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।
अगर कम निवेश से कपड़े बिजनेस सुरु करना चाहते है तो आप खुदरा बिजनेस सुरु कर सकते है। ऐसे आपको किसी थोक विक्रेता से कपड़े खरीदना होगा और उपभोक्ताओं को बेचना होगा।
कपड़ा बिजनेस जल्दी सफल होने हेतु आपको कुछ बातों का खास खयाल रखना होगा। जैसे कि, कस्टमर्स के साथ अच्छे व्यवहार करना होगा किसी भी हाल में उनके ऊपर रूठना नहीं चाहिए, कभी कभी आप सेल दे सकते है, इत्यादि।
कस्टमर्स के ऐसे छोटे छोटे खयाल ही आपके बिजनेस को जल्द ही बड़े बनाने के लिए काफी। एक बात ध्यान रखना, कपड़े की दुकान हमेशा किसी मार्केट में ही खोलें या जहां पर लोगों की समागम ज्यादा हो वहां पर।
इससे आपके दुकान की एडवरटाइजिंग होगी और कमाई भी ज्यादा होगा।
किराने की दुकान
किराने की दुकान हमेशा की तरह एक एवर ग्रीन बिजनेस है। इस बिजनेस में ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करने का भी जरूरत नहीं पड़ती।
बहुति कम पूंजी में आप इस व्यापार सुरु कर सकते है।
लेकिन बिजनेस सुरु करने से पहले आपको एक बात ध्यान रखने है कि यह बिजनेस रोड साइड पे हो तो ही अच्छा है।
और जहां लोगो का ज्यादा आना जाना ज्यादा हो वहां यह अछि चलेगा।
आपको कोशिश करना है कि ज्यादा से ज्यादा वैराइटी का प्रोडक्ट आपके पास हो इससे कस्टमर के मनपसंद सामान लेने में आसानी होगी।
इसके साथ आप एक बात ध्यान रखे की आपके दुकान के पास बड़ी कोई किराने की दुकान न हो तो ही अछि होगी।
इसे पढ़े: किराना दुकान का लाइसेंस कैसे बनाये
चाये की दुकान
गांव हो या शहर, चाय एक ऐसी ड्रिंक है जिसे बच्चे से लेकर बूढ़े हर कोई पसंद करते है।
हर दिन सुबह और शाम चाय पीना तो लोगो की आदत सी बन चुकी है। ऐसा हो गया है की इसके बिना दिन लगभग सुरु ही नहीं होता
इसलिए, अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए ज्यादा पैसा नहीं तो आप यह बिजनेस कर सकते है।
इसमें इन्वेस्ट से कई गुना ज्यादा प्रॉफिट मिलता है। इसे आप ऐसे समझ सकते है:
एक कप चाय बनाने के लिए लगभग 1 रुपिया से 1.50 रुपिया, अधिक से अधिक 2 रुपिया तक खर्च आती है।
मगर एक कप चाय पीने के लिए अभी के समय 5 से 10 रुपिया खर्च करना पड़ता है।
यानी कम से कम पचास से सत्तर प्रतिशत आपको सीधे फायदा होगा इस चाय की बिजनेस में।
अगर आप हर दिन लगभग 300 पीस चाय बिकते है और एक कप चाय की मूल्य औसतन 7 रुपिया हो तो आप दिन में 21,00 रुपिया आसानी से कमा लेंगे।
यह आंकड़ा देखकर आपको समझ आ रहा होगा कि चाय की बिजनेस कितने फायदेमंद साबित हो सकता है।
बिजनेस की डिमांड को देखते हुए, आप चाय से साथ खाने की दूसरे सामान भी रख सकते है।
पोशुपालन
हमारे देश मे, जीविका की विकल्प के रूप में खेती बाड़ी के साथ साथ पशु पालन भी एक और बेहतरीन उपाय है।
गांव में खाली जगह बहुत होने के कारण पशु पालन करने में आसानी भी हो जाती है।
पशु पालन की बिजनेस में, आप गई, भैंस, बकरी, पोल्ट्री बगेराह पालन करके अछि खासी पैसा कमा सकते है।
पशुपालन करने के लिए विभिन्न प्रकार के लोन सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है।
अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप लोन लेकर व्यापार सुरु कर सकते है। ऐसी लोन में व्याज़ दर काफी होती है।
पानी पूरी की बिजनेस
कम पैसो के व्यापार में गोलगप्पे की बिजनेस एक एवर ग्रीन बिजनेस आइडिया है।
इस बिजनेस की प्रारंभ करने के लिए सबसे कम पैसो की इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है।
अभी के समय 1000 से 2000 रुपिया के बीच पानी पूरी के बिजनेस सुरु करने किये जा सकते है।
पानीपुरी का बिजनेस सुरु करने के लिए ज्यादा शामान की जरूरत नहीं पड़ती।
अगर आपके पास एक साईकल है तो बड़ी आसानी से इस व्यापार संचालित किया जा सकेगा।
यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जो कि आप गांव या शहर किसी भी जगह आरंभ कर सकते है।
ज्यादा सेल करने के लिए आप स्कूल, कॉलेज, मार्किट, या सिनेमा हॉल, इत्यादि जगह स्टॉल लगा सकते है।
अगरबत्ती बनाने का व्यापार
महिलाओं के लिए अगरबत्ती बनाने का बिजनेस एक अछि बिजनेस आइडिया है।
क्योंकि, यह काम आप घर बैठे कर सकती है, कही भी जाने की जरूरत नहीं।
भारत सरकार महिलाओं को स्वनिर्भर बनाने के लिए SHG के माध्यम से इस तरह की कामों की ट्रेनिंग दे रही है।
जो कि बिलकुल फ्री और भरोसेमंद है। इसके अलावा, ऐसी छोटी व्यापार के लिए सरकार से लोन भी मिलते है।
आप चाहे तो लोन लेकर बिजनेस सुरु कर सकते है। इसके लिए आप बैंक से संपर्क कर सकते है।
मोबाइल सर्विसिंग सेंटर
अभी के समय मोबाइल नहीं शायद ही ऐसा कोई होगा। जिन्हें ठीक से खाना नहीं मिलता उनके पास भी किसी न किसी मोबाइल जोरुर है।
और मोबाइल है मतलब ख़राब भी होता होगा। यानी उसे ठीक करने के लिए मैकेनिक की जरूरत पड़ेगी।
इसलिए, अगर आप गांव में बिजनेस करना चाह रही है तो मोबाइल सर्विसिंग सेंटर एक अछि विकल्प हो सकती है।
मोबाइल मेकैनिक बनने के लिए यह काम आपको अछि से सीखना पड़ेगा।
इसके बारे में सीखने के लिए आप 3 से 6 महीने की ट्रेनिंग किसी भी संस्था से ले सकते है।
इसे पढ़े: मोबाइल रिचार्ज बिजनेस सुरु करे
यह एक ऐसी बिजनेस है जिसे सुरु करने के लिए लाखों रूपए की जरूरत नहीं। जरूरत है सिर्फ आपको एक्सपर्ट बनने की।
ऐसी बिजनेस में सफल होने के लिए व्यवसायी को ईमानदार होना बहुत ही जरूरी।
फास्टफूड के दुकान
फास्टफूड किसे नहीं पसंद? यह एक ऐसा खाना है जो बच्चे से लेकर बूढ़े सभी के मनपसंद खाने में से है।
500 रुपिया से 1000 रुपिया के बीच फ़ास्ट फ़ूड का बिजनेस आसानी से सुरु किया जा सकता है।
आपको शायद अंदाजा नहीं हो रहा होगा कि फास्टफूड के इस बिजनेस में कितने ज्यादा प्रॉफिट मिलते है।
आप इसके अंदाज़ा उस दुकान के रहनेवाले कर्मचारियों से अनुमान लगा सकते।
इस बिजनेस सुरु करने के लिए किसी प्रकार के कोई ट्रेनिग के जरूरत नहीं है।
फास्टफूड बनाने का नया नया आइडिया आप यूट्यूब से ले सकते है।
मसाला बिजनेस
मसाला बिजनेस में हमारे देश एक विशाल उद्योग के रूप में उभरकर सामने आई है।
भारत के मसाला इसके गुणवत्ता और सुगंधित गन के लिए पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है।
मसाला एक ऐसी चीज़ है जिसके बिना खाना पकाने के बारे में हम सोच भी नहीं सकते।
आप चाहे तो यह बिजनेस सुरु कर सकते है। यहां क्लिक करके “मसाला बिजनेस कैसे सुरु की जाती है” के बारे में अछि से जान सकते है।
इन आर्टिकल्स जरूर पढ़ें >> 100 से भी ज्यादा कम लागत के बिजनेस आइडिया।
>> आसानी से एलइडी बल्ब बनाकर बिजनेस करें।
दोस्तो, यह रहा आज की आर्टिकल gaon me kya business kare. यहां हमने 10 गांव में चलने वाला बिजनेस के बारे में बारीकियों से बताये है।
जो कि कम से कम लागत में सुरु की जा सकती है परंतु इस बिजनेस फायदा काफी अच्छी होती है।
फ्रेंड्स, आज की आर्टिकल आपको कैसा लगा यह कमेंट करके हमे बताए।
अगर कोई सवाल या सुझाव हो तो भी कमेंट सेक्शन में बताना न भले।
और अपनी दोस्तो के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप इत्यादि सोशल मीडिया में शेयर करें ताकि उन्हें भी ऐसी जानकारी बिलकुल मुफ्त में मिले।
मिलते है ऐसे ही शानदार आर्टिकल में। धन्यवाद!