एसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर: Missed call, SMS, USSD

क्या आप State Bank of India के अकाउंट होल्डर है? अगर हां तो इस आर्टिकल के आखिर तक बने रहिए।

क्योंकि, यहां पर मैं आपको बताऊंगा की SBI Bank balance kaise check kare जाते है।

यदि आपके खाता SBI बैंक में नहीं है तो आपको बता दूं, आप घर बैठे अपनी मोबाइल से SBI Bank Account खोल सकते है

आज की आर्टिकल पढ़ने के बाद, आपको बैंक अकाउंट के बैलेंस चेक करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह सारे काम आप अपने घर पर बैठे मोबाइल फ़ोन से ही कर पाएंगे।

अगर आप सोच रही है यह काम सिर्फ स्मार्टफोन से ही होगा तो आप गलत है, यहां मैं आपको SBI बैलेंस इन्क्वारी नंबर बताऊंगा।

SBI बैंक बैलेंस चेक नंबर की मदत से मिस्ड कॉल, USSD, और SMS की जरिए बैलेंस चेक कर सकते है।

है ना मजेदार बात? मुझे पता है यह सुनकर आपको अच्छा लग रहा होगा।

बोनस की तर पर, बैलेंस इन्क्वारी नंबर के साथ एसबीआई बैंक के मिनी स्टेटमेंट चेक करने की नंबर भी बताऊंगा।

इससे आप अपने बैंक खाते की आखिरी के पांच लेन-देन चेक कर सकते है।

इसलिए आर्टिकल की आखिरी तक ध्यान से पढ़िए और घर पर बैठे कर अपनी एसबीआई बैंक बैलेंस चेक कीजिए।

एसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर

आइए सुरु करते है सुरुवात से और आपको बताते है कि कैसे भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना है।

SBI Bank Balance kaise check kare ये भी SBI बैलेंस इन्क्वारी नंबर से

स्टेट बैंक का बैलेंस चेक करने का जितने भी तरीके आपको बताने जा रहा हूं

वह सारे के सारे मेथड आप अपने मोबाइल से घर बैठकर उपयोग कर सकते है।

आइये पहले चरण में आते है और आसान शब्दों में समझने की कोशिश करते है।

इसे पढ़े: Account Number से किसी भी बैंक का बैलेंस चेक करें

Missed call नंबर से बैलेंस चेक

मिस कल देकर बैंक अकाउंट के बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आपके मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा।

एकबार नंबर रजिस्टर हो जाये उसके बाद, आप अपने घर बैठे मोबाइल से ही sbi बैंक अकाउंट के बैलेंस चेक कर पाएंगे।

नंबर रजिस्टर करने के लिए, अपनी नजदीकी ब्रांच में जाये और एक फॉर्म फील उप कीजिए।

उस फॉर्म के साथ अपनी पहचान पत्र (पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड) के ज़ेरॉक्स कॉपी बैंक में सबमिट कर दे। यह फॉर्म बैंक से मिल जाएगा।

एसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर,SBI Bank account kaise check kare, भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर
एसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर

इसलिए, एकबार बैंक जाकर बैंक खाते के साथ अपनी फ़ोन नंबर रजिस्टर कर लीजिए।

रजिस्टर हो जाने के बाद, SBI के मिस कॉल सर्विस एक्टिव करना होगा।

मिस कॉल सर्विस एक्टिव करने के लिए आपको इस 09223488888 पर REG <SPACE> Account Number लिखकर SMS करना होगा।

SMS भेजने के बाद उस फ़ोन नंबर पर मिस कॉल सर्विस एक्टिव हो जाएगा

अब एसबीआई के बैलेंस जानने के लिए आप इस नंबर 09223766666 पर कॉल करें।

कॉल करने के 2 से 3 सेकंड बाद आटोमेटिक कॉल कट जाएगा।

एबं कुछ सेकंड के अंदर आपके मोबाइल में बैंक अकाउंट के सारे डिटेल्स sms के जरिये आ जायेगा।

SBI के इस मिस कॉल सर्विस के जरिए आप अपने बैंक खाते की मिनी स्टेटमेंट भी जान सकते है।

Sbi बैंक खाते की Mini statement जानने के लिए आपको इस 09223866666 पर कॉल करना होगा।

कॉल करने के 2-3 सेकंड के अंदर कॉल कट जाएगा।और बैंक द्वारा एक एस एम एस भेज जाएगा।

जिसमे आपके अकाउंट की आखिरी पांच लेन-देन की मिनी स्टेटमेंट रहेगी।

देखा है न अपने मिस कॉल के जरिये State Bank of India के बैलेंस चेक करना कितना आसान है?

चलिए इसे और भी आसान बनाते है।

SMS के जरिए बैंक बैलेंस चेक

SMS के जरिए अपना बैलेंस पता करने के लिए आपको एक नंबर पर sms करना होगा।

SMS करने के लिए आपके रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर से  BAL लिखकर 09223766666 पर मेसेज भेज देना है।

कुछ ही सेकंड के बाद आपके मोबाइल पर एक sms आएगा। जिसमें आपके बैंक खाते की पूरी जानकारी रहगी।

क्या आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैलेंस चेक करने का और भी आसान तरीका जानना चाहते है?

चलिए सबसे आसान और आखरी तरीका जान लेते है।

USSD नंबर के जरिये बैलेंस चेक

USSD मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से sbi बैंक के बैलेंस जानना और भी आसान है।

इसके लिए आपके रजिस्टर किया हुआ फ़ोन नंबर से इस *99*41# नंबर डायल करना होगा।

अब कुछ सेकंड बाद आपके सामने बैंक अकाउंट के बैलेंस समन्धित सारे डिटेल्स sms के जरिये आ जायेगा।

Note: एक बात ध्यान रखे, आप जिस भी मेथड यूज़ करें क्यों ना, सबसे पहले आपके मोबाइल नंबर उस बैंक खाते के साथ जुड़ना आबश्यक है।

नहीं तो आप sbi के मोबाइल बैंकिंग सुबिधा के फायदा नहीं उठा पाएंगे।

इसलिए मोबाइल बैंकिंग के सुबिधा के फायदा उठाने के लिए बैंक खाते के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर जरूर कर लीजिए।

दोस्तों, आशा करता हूं आपको SBI Bank balance kaise check kare इसके बारे में बारीकी से समझ आया है।

अगर आपको SBI के बैलेंस चेक करते वक़्त कोई भी समश्या आये तो आप सीधा बैंक के साथ संपर्क करें।

SBI Net Banking के जरिये बैंक बैलेंस चेक

एसबीआईनेट बैंकिंग के जरिये बैंक बैलेंस चेक, मनी ट्रांसफर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लोन आदि लेना काफी आसान है।

नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद यूजरनाम एबं पासवर्ड के जरिये आप लॉगिन होकर सारे सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।

यहां क्लिक करके पढ़े, एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें

SBI Customer Number

अगर आप कोई भी समश्या के सम्मुखीन हो तो sbi के 24×7 helpline number पर कॉल करें।

• 1800 112 211 (toll-free)
• 1800 425 3800(toll-free)
• 080 26599990

यह पढ़ें:

Fixed Deposit kya Hai

घर बैठे मोबाइल से इलहाबाद बैंक बैलेंस चेक करें

एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर

केनरा बैंक बैलेंस चेक

बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक

PNB बैंक बैलेंस चेक

आधार कार्ड की मदत से अपनी बैंक से पैसे निकाले

छोटे व्यापार के लिए सरकार दे रही है लोन

पोस्ट ऑफिस अकाउंट बैलेंस इन्क्वारी

सारांश: यह रहा आज की आर्टिकल SBI bankbalance kaise check kare.

यहां, मैंने आपको SBI बैंक बैलेंस चेक नंबर के बारे में बताये है।फ

इसके miss कॉल, sms, ussd नंबर के जरिए आप अपनी एसबीआई बैंक के बैलेंस चेक कर सकते है वे भी घर बैठे।

आज की आर्टिकल से आपको क्या सीखने को मिला ये कमेंट करके हमे बताए।

अगर कोई सवाल है सुझाव है तो हमे कमेंट सेक्शन में बताये ताकि हम आपके समश्या को सुलझा सकें।

और अपने दोस्तों साथ शेयर करना ना भूले इससे उनके भी कीमती समय की बचत होगी।

हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहने के लिए और कोई जानकारी मिस न करने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे।

इससे मैं जब भी कोही नया आर्टिकल पब्लिश करूँ आपको तुरंत नोटिफिकेशन चला जायेगा।

और उसके फायदे सबसे पहले उठा पाएंगे।

Share कारों ना Dear

अपने दोस्तों से साझा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *