ऐसे में जितनी भी छोटी बड़ी बिजनेस, स्टार्टअप थे वह बहुत बुरे हालात से गुज़र रहा है।
सरकार उन्हे रक्षा करने के लिए नया नया स्किम अपना रहे है।
लेकिन ध्यान रहे इस महामारी के बाद बिजनेस करना आसान नहीं होगा।
लेकिन अभी भी ऐसा बहुत सारे व्यापार है जिस का डिमांड कोरोना के बाद भी बढ़ेगा।
अजी की इस आर्टिकल में मैं आपको Lockdown के बाद कौन सा बिजनेस करें इसके बारे में बताया हूं।
यहां आपको Top 5 business after lockdown hindi के बारे में पता चलेगा जिसे सुरु करके आप अछि खासी मुनाफा कमा सकते है।
Business after lockdown |
चलिए लॉकडाउन के बाद क्या व्यापार करें वह बताते है:
Lockdown के बाद कौन सा बिजनेस करें – Top 10 business after lockdown hindi:
इस आर्टिकल में आप जितनी भी व्यापार के बारे में जानेंगे वह सारे लॉकडाउन के दौरान या फिर लॉकडाउन के बाद बहुत तेजी से बढ़ेगी।
Read More > 1. Best 101 Business ideas
2. बिजनेस के लिए मुद्रा लोन कैसे प्राप्त करें ?
इन सारे बिजनेस सुरु करने के लिए आपको ज्यादा पैसो की भी जरूरत नहीं होगी।
तो चलिए सुरु करते है सुरुवात से,
1. Health Related Product:
कोरोना हमारे ज़िंदगी पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। इसलिए कोरोना खत्म होने के बाद भी लोग सतर्क रहने में कभी नहीं चूकेगें।
लोग हमेसा जितनी हो सके स्वास्थ्य और स्वच्छ रहने की कोशिश करेंगे।
ऐसे में आप हेल्थ रिलेटेड प्रोडक्ट के बिजनेस सुरु करके अछि खासी मुनाफा कमा सकते है।
इन व्यवसाय की अछि बात यह है की, इसमें ज्यादा इंवेसमेन्ट करने की भी जरूरत नहीं।
और इस बिजनेस की डिमांड कभी भी खत्म भी नहीं होगा परंतु समय के साथ इसके मांग बढ़ेगा रहगा जरूर।
अगर आपके पास थोड़ा बजट है तो हेल्थ प्रोडक्ट के अंदर, मास्क, सैनिटाइजर और हैंड ग्लव्स इत्यादि की उत्पाद करके बेच सकते है।
सामान बेचने के लिए आप रिटेल शॉप के अलावा बड़े बड़े कंपनी के साथ कांटेक्ट कर सकते है।
क्योंकि इस समय कंपनी के कर्मचारियों के लिए इन सारे हेल्थ प्रोडक्ट की बेहद जरूरत है।
लेकिन अगर आप यह बिजनेस करना चाहते मगर आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो आप दस से पंद्रह हजार के यह सारे सामान खरीदकर बिजनेस सुरु कर सकते है।
और कुछ दिन बाद जब आपके हात में पैसा आ जाये तो मैन्युफैक्चरिंग में एंट्री करके अपने बिजनेस को बड़ा बना सकते है।
जब आपके बिजनेस बड़ा हो जाये तब इसके सामान विदेशों में एक्सपोर्ट करके भी अछि मुनाफा कमा सकते है।
2. Paper Napkin Making Business:
दोस्तो, जब से कोरोना आया है पेपर नैपकिन की डिमांड कितना बढ़ गया यह आप नज़रंदाज़ कर रहे होंगे।
यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिसका मांग दिन के दिन बढ़ता ही जा रहा है।
पहले पहले पेपर नैपकिन का इस्तेमाल सिर्फ बड़े होटल या रेस्टोरेंट में होता था।
मगर अभी के समय होटल, रेस्टोरेंट के साथ स्पा, सैलून, घर और तो और गाड़ी में भी इस्तेमाल करना सुरु कर दिया गया है।
इसलिए, अगर आप lockdown के बाद बिजनेस सुरु करना चाहते है तो यह एक बेस्ट बिजनेस आइडिया हो सकता है।
लेकिन इस व्यवसाय सुरु करने के लिए आपको थोड़ा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत पड़ेगी।
पेपर नैपकिन तैयार करने का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए कम से कम एक लाख रुपिया और 100 square feet जमीन की जरूरत होगी।
दोस्तो, अछि बात यह है कि सरकार इन सारे छोटे बिजनेस के लिए MSMS लोन देता है।
3. E-commerce:
आज की समय ई-कॉमर्स बिजनेस की ग्रोथ कल्पना भी नहीं किया जा सकता।
ज्यादातर लोग ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट से प्रोडक्ट खरीदता है।
और लॉकडाउन के दौरान यह आंकड़ा कई गुना बढ़ गया है। क्योंकि लोग कोरोना की डर से घर से निकलना बंद कर चुका है।
और आप लोगो के आदत तो जानते ही है, एक बाद आदत हो जाने के बाद उसे छोड़ना नामुमकिन सा हो जाता है।
इसलिए, अगर आप ऑनलाइन बिजनेस सुरु करना चाहते है तो ई-कॉमर्स से शायद ही कोई अछि बिजनेस होगी।
अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है तो आप उसे ई-कॉमर्स साइट बनाकर बेच सकते है।
अगर प्रोडक्ट नहीं है तो भी आप कम रुपिया के शामान खरीदकर ई-कॉमर्स साइट पर बेचके अच्छा पैसा कमा सकते है।
4. Online Education:
इस महामारी ने हमें बहुत सारे चीजों को भविष्य के बारे में अबगत कराया है।
जबसे lockdown सुरु हुए है तबसे स्कूल, कॉलेज, ऑफिस बगेराह सारे काम ऑनलाइन ही हो रहा है।
ऐसे में स्कूल, कॉलेज के टीचर, सारे होम ट्यूटर ऑनलाइन पढ़ाने में व्यस्त हो गया है।
क्योंकि, UGC की आर्डर है कि बच्चे के पढ़ाई से लेकर असाइनमेंट सारे काम ऑनलाइन ही करना होगा।
आज की समय बहुत सारे स्कूल, कॉलेज अपना ऑनलाइन एजुकेशन स्ट्रक्चर बना लिया है।
ऐसे में अगर आपके पास किसी विषय के बारे अछि ज्ञान है तो उसे ऑनलाइन पढ़ाने में लगा सकते है और ढेर सारी पैसा कमा सकते है।
Interesting बात तो यह है कि इस बिजनेस सुरु करने के लिए एक भी रुपियों की जरूरत नहीं पड़ेगी।
5. Car Washing:
कोरोना से पहले हम लोग किसी भी जगह से आने के बाद अपने गाड़ी को बिना धोए पार्क कर देते थे।
मगर अभी के समय कोई भी यह काम करना कतई पसंद नहीं करेंगे।
क्योंकि, लोगो के मन मे हमेसा एक डर सा बना रहेगा। इसलिए लोग अपना हर चीज़ स्वछ रखना पसंद करेंगे।
ऐसे में आप कार धोने की बिजनेस सुरु करके अछि खासी मुनाफा कमा सकते है।
इस व्यवसाय सुरु करने के लिए ज्यादा रुपियों की भी जरूरत नहीं पड़ेगा।
अगर आपके पास दस से पंद्रह हजार रुपिया है तो कार धोने का बिजनेस बढ़िया तरीके से सुरु किया जा सकता है।
आप शहरी इलाकों में या फिर मेन रोड में इस व्यापार सुरु करने की कोशिश करें।
इससे आपको ज्यादा मुनाफा होने की पूरी संभावना रहगी।
तो दोस्तों, आशा करता हूं आपको Lockdown के बाद कौन सा बिजनेस करें आर्टिकल पसंद आया है।
इस आर्टिकल मैं आपको Top 5 business after lockdown in hindi में बताया हूं।
इन सारे बिजनेस आइडिया में से आपको कौनसा बिजनेस आइडिया अच्छा लगा है और आप कौन सा बिजनेस करना चाहेंगे वह हमें कमेंट करके बताये।
और अगर आपके पास कोई नया बिजनेस आइडिया है तो वह भी हमारे साथ शेयर करें।
ऐसे ही शानदार आर्टिकल के लिए हमारे ब्लॉग सब्सक्राइब जरूर करें।
ताकि जब भी मैं कोई नया आर्टिकल डालू आपको तुरंत नोटिफिकेशन चला जाये और आप उसके फायदा सबसे पहले उठा सके।
और अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस बुरे हालात में सही जानकारी बिलकुल मुफ्त में मिल सकें।
Share कारों ना Dear
** Sharing is Caring **