फ्री ब्लॉग / वेबसाइट कैसे बनाये स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी।

इंटरनेट से पैसा कमाना कौन नहीं चाहते? मगर इंटरनेट से हर कोई पैसा नहीं कमा सकते।

क्योंकि इंटरनेट पे पैसा कमाने के नाम पर बहुत ज्यादा स्कैम होते है। लोग सही रास्ते ढूंढ नहीं पाते।

टेंशन मत लो यारों, आज की इस आर्टिकल में आपको फ्री ब्लॉग / वेबसाइट कैसे बनाये इसके बारेमें बताऊंगा।

क्योंकि इंटरनेट से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है ब्लॉग या वेबसाइट। यहां पढ़ें की Blog क्या है

इसके माध्यम से आप अपना ज्ञान दुनिया के किसी भी लोगो के साथ शेयर कर के अपना पहचान बना सकते है।

ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये,वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये, blogspot me blog kaise banaye
Free blog kaise banaye

फ्री ब्लॉग / वेबसाइट कैसे वनाये यह जानने से पहले ब्लॉग क्या है यह जानना जरूरी है।

वेबसाइट केया है:

वेबसाइट कुछ वेब पेज के सम्मिलित रूप है, जो किसी डोमेन नाम से आधारित होता है। इसमें रेगुलर अपडेट करने की जरूरत नहीं पड़ती ।

Read More > डोमेन नाम क्या है, कैसे काम करता है?

वेबसाइट दो तरह के है। पहला, प्राइवेट वेबसाइट और दूसरा पब्लिक वेबसाइट।

प्राइवेट वेबसाइट में दूसरे लोग एंटर नहीं कर सकते। और पब्लिक वेबसाइट सभी के लिए होते है।

वेबसाइट, न्यूज़, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, कॉमर्स आदि में सबसे ज्यादा यूज़ होता है।

ब्लॉग क्या है:

ब्लॉग एक प्रकार के इंफॉर्मेशन डायरी की तरह है। जहां किसी लेखक अपने लेख रोज़ अपडेट करता है।

यहां किसी भी एक टॉपिक के बारेमें या छोटा सा ग्रुप के बारेमें इंफॉर्मेशन मिलता है।

जो भी लेखक इन सारे लेखन लिखते है उसे ब्लॉगर और लिखने वाला काम को ब्लॉगिंग कहते है।

इंटरनेट पर जो भी इंफॉरमेशन हम पढ़ते वह ज्यादातर ब्लॉग ही है। जहां हम और आपके तरह इंसान ही आर्टिकल डालता है।

ब्लॉग मुख्यतः दो तरीके से बनाये जाते एक है फ्री ब्लॉग और एक है पेड ब्लॉग।

फ्री ब्लॉग में आपको डोमेन और होस्टिंग दोनों ही मुफ्त में मिलता है।

मगर पेड ब्लॉगिंग में डोमेन नाम से लेकर होस्टिंग ज्यादातर चीज़ खरीदना पड़ता है।

Read More > ब्लॉग के लिए बेस्ट डोमेन कैसे चुनें?

> डोमेन कैसे से कहां से खरीदे?

लेकिन आज की इस आर्टिकल में, फ्री ब्लॉग / वेबसाइट कैसे बनाये इसके बारे बताएंगे।

फ्री ब्लॉग / वेबसाइट कैसे बनाये पूरी जानकारी

सबसे पहले फ्री में वेबसाइट बनाने के बारे बात करलेते है। फ्री वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म है।

जिसमें, weebly.com, wix.com, wordpress.com, website.com सबसे फेमस है।

वेबसाइट जैसे बनाएंगे वैसे ब्लॉग भी बनाना पड़ेगा। इसलिए मैं आपको ब्लॉग बनाने के बारे में विस्तार से बताने जा रहा हूं।

फ्री ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए स्टेप बाई स्टेप यह सारे चीज़ फॉलो करें।

फ्री ब्लॉग कैसे बनाये:

वेबसाइट के तरह ब्लॉग बनाने के लिए भी कई सारे प्लेटफार्म है। मगर मैं दो सबसे ज्यादा लोकप्रिय फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के बारेमें बताऊंगा।

इन दोनों में, blogger.com और wordpress.com ही सबसे ज्यादा फेमस है।

इसलिए मैं आपको दोनों जगह पर फ्री ब्लॉग बनाकर दिखाऊंगा।

Blogger पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये:

Blogger गूगल की एक फ्री प्रोडक्ट है जहां कोई भी अपना ज्ञान लेख के माध्यम से पूरे दुनिया के साथ शेयर कर सकते है।

इसके साथ गूगल इंटरनेट से पैसे कमाने का मौका भी देते है। चलिए सुरु करते है ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएंगे।

1. Blogger पर फ्री ब्लॉग बनाने के लिए किसी भी एक ब्राउज़र खोल लीजिए। (chrome browser हो तो अच्छा है)

अब सर्च बार में blogger.com टाइप करके सर्च करना होगा या blogger पर क्लिक करके सीधा इस पेज में आ सकते है।

Blogger par Free blog kaise manage, WordPress par free blog kaise banaye
Free blog kaise banaye

इस पेज में CREATE YOUR BLOG पर क्लिक करके अगले पेज एना होगा।

2. इस पेज में आपको ईमेल आईडी देकर sign in करने के लिए बताएगा।

जिस भी ईमेल आईडी से आप ब्लॉग बनाना चाहते उस ईमेल से sign in करना कर लीजिए।

ध्यान रखे, आप जो भी ईमेल आईडी हमेसा यूज़ करते है  उससे कभी ब्लॉग मत बनाना।

जिस भी ईमेल से ब्लॉग बनाएंगे वह किभी भी किसी के साथ शेयर मत करना। इससे आपके ब्लॉग हैक होने का संभाबना बढ़ जाएगा।

Read more: ईमेल आईडी कैसे बनाये?

3. Sign in करते ही नेक्स्ट पेज पर आपके ब्लॉगर प्रोफाइल के बारेमें पूछेगा।

Free blog kaise banaye,free website kaise banaye, blogspot par blog kaise banaye
Free blog kaise banaye

यहां आप जिस भी नाम से ब्लॉग पर आर्टिकल पब्लिश करना चाहते वह नाम डालना होगा।

अगर आप अपने नाम से आर्टिकल पब्लिश करना चाहते हो तो आपके नाम देकर Continue to Blogger पर क्लिक करना होगा।

4. नेक्स्ट पेज में, आपके सामने इस तरह के एक इमेज आ जायेगा।

ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाये,वर्डप्रेस पर ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाये
Free blog Kaise banaye

यहां CREATE NEW BLOG पर क्लिक करते ही एक और नया पेज खुल जायेगा।

5. नेक्स्ट, इस तरह के एक पेज ओपन हो जायेगा यहां पर ब्लॉग के Title, Address और Theme चुनने के लिए बताएगा।

Blogger me Free blog kaise banaye,WordPress par free blog kaise banaye
Free blog kaise banaye
Title में ब्लॉग के नाम देना होगा। जिस भी नाम से ब्लॉग बनाना चाहते वह नाम डालना दीजिए।

Address में ब्लॉग के डोमेन नाम सेलेक्ट करना होगा। यहां आपको एक यूनिक सा नाम ढूंढना होगा। जो किसी के पास नहीं है।

अगर वह नाम अवेलेबल नहीं है तो आपके सामने इस तरह एक लेख आ जायेगा “Sorry, this blog address is not available”

और अगर अवेलेबल है तो “This blog address is available” दिखायेगा।

आप हमेसा ब्लॉग के Title और Address समान ही रखे। इससे लोगोंको आपके ब्लॉग अछि से याद हो जाएगा।

Theme में आप किसी भी एक थीम चुन लीजिए क्योंकि इसे हम दुबारा चेंज करने वाले है।

सारे काम हो जाने के बाद Create blog पर क्लिक करके नेक्स्ट पेज में आना होगा।

यहां एक पॉप उप वीण्डो आ सकता है। अगर आये तो उसे No thanks करके कट कर देना है। और नहीं आये तो ठीक है।

बधाई हो, अब आप एक फ्री ब्लॉग या वेबसाइट के मालिक है।

लेकिन रुकिए, अभी भी फ्री ब्लॉग / वेबसाइट कैसे बनाये? यह आर्टिकल खत्म नहीं हुआ।

6. अब बारी है ब्लॉग को सुंदर दिखाने का। इसके लिए आपको एक थीम अपलोड करना पड़ेगा।

थीम अपलोड करने से पहले गूगल से एक बढ़िया गुड लुकिंग थीम डाउनलोड कर लीजिए।

इसके बाद उसे एक्सट्रेक्ट करके थीम के .xml वाला फ़ाइल अपलोड करना होगा।

अपलोड करने के लिए Theme वाले सेक्शन में क्लिक करना होगा।

Blogger par free blog kaise banaye, WordPress par free blog kaise banaye
Free blog kaise banaye

जैसे ही क्लिक करेंगे, ऐसा एक पेज ओपन होगा। यहां Backup/Restore पर क्लिक करना है।

जैसे ही क्लिक करेंगे यह वाला इमेज आ जाएगा। (फॉलो इमेज)

Blogger par free blog kaise banaye, wordpress par free blog kaise banaye
Free blog Kaise banaye

Download theme पर क्लिक करके पुराने वाले वाले थीम को डाउनलोड कर सकते है।

और Choose File पर क्लिक करके एक्सट्रेक्ट किया हुआ थीम के .xml वाला फ़ाइल अपलोड कर दीजिए।

थीम अपलोड होने के बाद एकबार View blog पर क्लिक करके देख लीजिए कि थीम सही से काम कर रहा है कि नहीं।

अब आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल डाल सकते है। आर्टिकल डालने के लिए Post पर क्लिक करना होगा।

जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने Create a new post वाला एक ऑप्शन आ जायेगा।

वहां क्लिक करके नया पोस्ट लिख सकते है। और Publish बटन प्रेस करके आर्टिकल पब्लिश कर सकते है।

7. नेक्स्ट, ब्लॉग के SEO (एसईओ) सेटिंग्स करना पड़ेगा। ब्लॉगर की एसईओ सेटिंग्स कैसे करें इसके बारेमें मैं दूसरे आर्टिकल में बताऊंगा।

8. SEO सेटिंग्स पूरा होने के बाद अब बारी है आर्टिकल लिखने का। आर्टिकल लिखने के लिए Post पर क्लिक करना है।

अब

चलिए अब जान लेते है कि WordPress पर फ्री ब्लॉग / वेबसाइट कैसे बनाये?

WordPress पर फ्री ब्लॉग / वेबसाइट कैसे बनाये:

वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए गूगल में wordpress.com टाइप करके जा सकते है।

साइट ओपन होने के बाद, सबसे पहले आपको यहां अकाउंट बनाना पड़ेगा।

यहां अकाउंट बनाने के लिए तीन स्टेप फॉलो करना पड़ता है।

1. Get Started बटन पर क्लिक करना होगा। जैसे क्लिक करेंगे एक फॉर्म ओपन होजायेगा।

WordPress par free blog kaise banaye,blogger par blog kaise banaye
Free blog kaise banaye

Your email address में, आप जिस ईमेल आईडी से ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते वह डाल दीजिए।

Choose a username पर, आप किसी भी एक यूजरनाम दे दीजिए। जो भी यूजरनाम देंगे वह नोट करके रख रखिये।

Choose a password में, एक स्ट्रांग पासवर्ड चूज़ कीजिये जहां छोटा, बड़ा अक्षर के साथ स्पेशल करेक्टर भी हो।

फॉर्म फील करने के बाद Create your account पर क्लिक करना है।

2. दूसरा स्टेप में डोमेन ढूंढने के लिए बताएगा।

WordPress par free blog kaise banaye, blogger par blog kaise banaye
Free blog kaise banaye

Type the domain you want here पर क्लिक करके डोमेन नाम सर्च करने पड़ेगा।

जैसे ही सर्च करेंगे आपके सामने बहुत सारे डोमेन नाम आ जाएगा।

लेकिन जिस भी डोमेन के साथ wordpress.com जुड़ा रहगा वह सेलेक्ट करना है। (इमेज फॉलो करें)

वर्डप्रेस में फ्री ब्लॉग कैसे बनाये,ब्लॉगर में फ्री ब्लॉग कैसे बनाये
Free blog kaise banaye

जैसे ही Select पर क्लिक करेंगे आपके सामने तीसरा स्टेप ओपन होजायेगा।

3. इस स्टेप में एक प्लान चुनने के लिए पूछेगा। जैसे कि हम फ्री ब्लॉग / वेबसाइट कैसे बनाये इसके बारे बता रहे है। इसलिए Start with a free site पर क्लिक करना होगा।

बधाई हो, अब आप एक फ्री ब्लॉग/वेबसाइट के मालिक है।

फ्री ब्लॉग को प्रोफेशनल कैसे बनाये:

फ्री ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाने के लिए नीचे दीगयी स्टेप फॉलो करना पड़ेगा।

1. पहले आपको एक थीम अपलोड करना होगा। और उसे कस्टमाइज करना पड़ेगा।

2. फ्री ब्लॉग या वेबसाइट के लिए जो भी पेज जरूरी है जैसे, About, Privacy policy, Contact us, terms and conditions, Disclaimer आदि बना लेना है।

3.ब्लॉग के जरूरी कैटेगोरी बनाना पड़ेगा। यानी, आपके ब्लॉग में जितने भी टॉपिक के बारेमें बाते करेंगे उसके लिए अलग अलग नाम देना पड़ेगा।

4. ब्लॉग में जो भी सोशल आइकॉन है उसमें उस सोशल मीडिया के पेज का लिंक डालना होगा।

5. ब्लॉग में सोशल शेयर बटन लगाना जरूरी है। इससे विजिटर्स आपके ब्लॉग पोस्ट शेयर करेंगे।

6. Custom Domain add करना होगा।

Rade more: ब्लॉग में Custom Domain कैसे ऐड करें?

हेलो दोस्तो, आज की इस आर्टिकल में हम आपको फ्री ब्लॉग / वेबसाइट कैसे बनाये इसके बारे में पूरी जानकारी  शेयर किया हूं।

जिसमें आपको दो अलग अलग फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के बारेमें बताया हूं।

जैसे, ब्लॉगर में फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और वर्डप्रेस में फ्री ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये।

आशा करता हूं आपको दोनों ही प्लेटफार्म में फ्री ब्लॉग बनाने का तरीका समझ आया होगा।

अगर कहीं भी कुछ प्रॉब्लम हो रहा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं। हम आपके प्रॉब्लम सुलझाने में पूरी कोशिश करूंगा।

और अगर कोई सुझाव है तो वह भी कमेंट करके बताये इससे हम और भी बेहतरीन तरीके से आर्टिकल प्रोवाइड करंगे।

ऐसे बेहतरीन ऑनलाइन अर्निंग, केरियर, जॉब्स से रिलेटेड आर्टिकल मिस न हो, इस लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें।

और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें इससे उन्हें भी यह सारे रियल जानकारी मिलेगा और उन्हें भी सही रास्ते ढूंढने में मदत मिलेगा।

Tags: blog kaise banaye,website kaise banaye,free blog kaise banaye,free blog website kaise banaye,free website kaise banaye,blog se paise kaise kamaye,website kaise banate hai,free me website kaise banaye,free website,blog website kaise banaye,apna blog kaise banaye,free blog,free me blog kaise banaye,how to make a website,5 minutes me free website kaise banaye,blog kaise banate hain

**Sharing is Caring**

अपने दोस्तों से साझा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *