ब्लॉग साइट के लिए Best Domain Name कैसे चुनें – 8 Ultimate Guide

क्या आप ब्लॉगिंग में करियर बनाने का सोच रही हो? तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

क्योंकि इसमें मैं आपको ब्लॉगिंग के पहेली स्टेप के बारे में बताऊंगा। जिसके मदत से आप अपने ऑनलाइन करियर के जर्नी सुरु कर सकते है।

इसे पढ़े: Blog क्या है बारीकी से समझे

ब्लॉगिंग करके पैसा कमाने के इस पहेली स्टेप में मैं आपके साथ एक best domain name कैसे चुनें इसके बारे में साझा करूँगा।

ब्लॉग साइट के लिए Best Domain Name कैसे चुनें - 8 Ultimate Guide
ब्लॉग साइट के लिए Best Domain Name कैसे चुनें – 8 Ultimate Guide

आप इस आर्टिकल पढ़ रहे है इसके मतलब आपको ब्लॉगिंग में इंटरेस्ट है।

यानी ब्लॉगिंग के बारे में थोड़ा पता है। अगर नहीं पता तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें। ब्लॉग/साइट कैसे बनाये?

चलिए earningtarika के इस नाव में चढ़कर आर्टिकल के आखिरी तक चलते है।

ब्लॉग साइट के लिए Best Domain Name कैसे चुनें – 8 Ultimate Guide

एक best domain name select करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना पड़ेगा।

मेरा पूरा विस्वास है कि अगर आप हर एक स्टेप फॉलो करेंगे तो अछि डोमेन नाम चुनते समय आपको किसी प्रकार के कोई परेशानियो का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Read more > डोमेन नाम क्या है और कैसे काम करता है?

लेकिन एक बात ध्यान रखे, आज के समय आपके मन मुताबिक डोमेन चुनना, या यह कहे तो अच्छा होगा कि डोमेन मिलना मतलब रेगिस्तान में पानी मिलना जैसा है।

क्या यह बात सुनकर आपके मन में घबराहट हो रहा है? कोई बात नहीं मैं यहां हूं, सिर्फ और सिर्फ आपके लिए।

चलिए सुरु करते है,

ब्लॉग साइट के लिए Best Domain Name कैसे चुनें – 8 Ultimate Guide

 1. Topic / Niche Related: डोमेन नाम चुनने के लिए यह पहला कदम है।

आप जब भी कोई डोमेन नाम चुने, हमेशा ध्यान रखना की वह आपके टॉपिक से समन्धित हो।

यानी आपके नीच (Niche) से जुड़ा हुआ हो। ब्लॉगिंग के फील्ड में टॉपिक को ही नीच कहते है।

अगर आपको हेल्थ में ज्यादा इंटरेस्ट हो यानी आप हेल्थ के बारे में अछि से जानकारी रखते है।

और आप हेल्थ में अपना ब्लॉगिंग के जर्नी सुरुवात करना चाहते है। तो आपके नीच हो गया हेल्थ।

आप हुमेशा कोसिस करें कि, आपके नीच से समन्धित कीवर्ड डोमेन नाम में हो।

इससे विज़िटर्स को आपके ब्लॉग के बारे में समझ आने में आसानी होगी।

उनको डोमेन नाम देखते ही थोड़ा आइडिया मिल जाएगा कि आपके ब्लॉग किस टॉपिक के बारे में है।

और यहां उन्हें किस टॉपिक के बारे में ज्ञान मिलने जा रहा है। इससे डोमेन का एसईओ (SEO) भी हो जाएगा।

2. Easy to use: आप ऐसा कोई डोमेन न चुने जिसे याद करने में दिक्कत हो।

ध्यान रखे, आप जो भी नाम रखना छह रहे हो वह हमेशा एक से दो वर्ड हो तो अच्छा है। ज्यादा से ज्यादा तीन वर्ड यूज़ किया जा सकता।

मगर याद रखे जो भी वर्ड आप यूज़ करंगे उस में ज्यादा से ज्यादा 12 से 16 अक्षर से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

क्योंकि छोटा नाम इंसान को ज्यादा याद रहता और बोलने में भी आसानी होती।

3. गूगल के हेल्प ले: ब्लॉग के लिए एक best domain select करने के लिए आप गूगल के मदत ले सकते है।

इसके लिए, आप जो भी नीच (Niche) से रिलेटेड ब्लॉगिंग करना चाहते उस कीवर्ड्स को गूगल में शर्च करें इससे आपको नया नया कीवर्ड्स मिल जाएगा।

Read More > डोमेन नाम कैसे खरीदे ?

web hosting kya hai

वह कीवर्ड आप डोमेन में डालकर सर्च कर सकते है। अगर मिल जाये तो अच्छा है। इससे आपके डोमेन नाम में थोड़ा एसईओ (SEO) हो जाता है।

4. फेमस डोमेन कॉपी न करें: ज्यादातर नया ब्लॉगर यह भूल करते है।

उन लोग सोचते है कि अगर मैं किसी फेमस डोमेन का नाम कॉपी करूं तो मेरा डोमेन भी उस डोमेन के साथ फेमस हो जाएगा।

लेकिन यह उनके गलतफहमी है। उन लोग यह नहीं सोचते कि उस डोमेन ऑलरेडी फेमस है।

और उस डोमेन के साथ प्रतियोगिता करना आसान नहीं होगा।

इसलिए आपको एक यूनिक best domain select करना चाहिए।

5. Top level domain चुनें (TLD): हमेशा टॉप लेवल डोमेन ही चूज़ करें। इससे आपके ब्लॉग साइट रैंक होने में मदत मिलेगा।

टॉप लेवल डोमेन को आप किसी भी जगह आसानी से रैंक करवा सकते हो।

मगर टॉप लेवल डोमेन को छोड़कर दूसरे डोमेन को रैंक करने के लिए बहुत पापड़ बेलना पड़ता है।

टॉप लेवल डोमेन में आप .com, .net, .org, .in वाला डोमेन ही यूज़ करने की कोशिश करें।

अगर आपके ब्लॉग इंडिया को टारगेट करके बनाया गया है तो आपके लिए .in वाले डोमेन ही बेस्ट है।

लेकिन अगर आप किसी भी एक देश को टारगेट नहीं करना चाहते तो .com वाले डोमेन आपके लिए बेस्ट है।

6. Trademarks issue: आप जब भी किसी डोमेन नाम चुनेंगे तब यह बात याद रखना के उस में कभी भी किसी ट्रेडमार्क वाले वर्ड न यूज़ हो।

क्योंकि, जो भी कंपनी पहले से उस वर्ड पे ट्रेडमार्क बनाया है उस वर्ड पर सिर्फ उसी कंपनी का ही हक है।

अगर आप उनके ट्रेडमार्क वाले वर्ड को यूज़ करेंगे तो कंपनी आप पर लीगल एक्शन ले सकता है।

और कंपनी के नुकसान के लिए आप पर एक बड़ा रकम का फाइन लग सकता है।

इससे बेहतर है आप कोई ट्रेडमार्क वाले वर्ड आपके डोमेन नाम में यूज़ न करें।

7. Avoid Hyphen: डोमेन नाम में hyphen यूज़ न करें तो ही बेहतर है।

क्योंकि लोगो को अक्षर या वर्ड अछि से याद रहता है मगर hyphen याद नहीं रहता।

इसलिए hyphen avoid करना ही बेहतर है।

8. Avoid Numbers: यह hyphen के तरह ही काम करता है।

डोमेन नाम याद करने में समस्या होती है। और तो और टाइप करने में भी प्रॉब्लम होता है।

इसलिए आपको hyphen और numbers यथासंभव यूज़ नहीं करना चाहिए।

अगर यूज़ करना ही चाहते है तो ध्यान रखे एक या दो से अधिक न हो।

इससे लोगो को आपके डोमेन यूज़ करने में प्रॉब्लम होगा।

हेलो दोस्तो,
आज की इस आर्टिकल में, ब्लॉग साइट के लिए Best Domain Name कैसे चुनें उसी के बारे में बताया हूं।

आशा करता हूं आपको यह आर्टिकल बारीकी से समझ आया होगा।

अगर कहीं भी समझने में दिक्कत हो रहा है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं, मैं आपके प्रॉब्लम सुलझाने में पूरा कोशिश करूंगा।

और हमारे साथ हमेशा जुड़े रहने के लिए हमारे ब्लॉग सब्सक्राइब जरूर करें।

इससे आपको ऑनलाइन अर्निंग, करियर और जॉब्स रिलेटेड कोई भी जानकारी मिस नहीं होगा।

और हा, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी सही और विस्वास्नीय जानकारी मिलते रहे।

Tags: domain kaise chune, best domain kaise select kare, kaunsa domain chune, domain name selection

**Sharing is Caring**

अपने दोस्तों से साझा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *