मेरा मानना है कि कुछ ही साल बाद फेसबुक यूज़ नहीं करता ऐसा लोग मिलना मतलब रेगिस्तान में पानी मिल जाना जैसा होगा।
इसलिए अगर आप भी समय के साथ साथ अपडेट रहना चाहते तो आपके पास एक Facebook id होना बहुति जरूरी है।
और आज की इस आर्टिकल में मैं आपके साथ नया Facebook id kaise banaye जाते है इसके बारे साझा करूँगा।
Facebook id kaise banaye |
Table of Contents:
1. Facebook kya hai (फेसबुक क्या है)
2. Facebook id banane ka faida
3. Facebook id kaise banaye (फेसबुक आईडी कैसे बनाये)
4. Facrbook account delete kaise kare (फेसबुक आईडी डिलीट कैसे करें)
Facebook id Kaise Banaye (फेसबुक एकाउंट कैसे बनाये):
नया फेसबुक एकाउंट कैसे बनाये यह बताने से पहले आपको जानना जरूरी है कि फेसबुक क्या है(what is Facebook in Hindi)
1. Facebook kya hai (फेसबुक क्या है):
फेसबुक एक सोशल मीडिया नेटवर्क है। जिसके मदत से दुनिया के किसी भी लोग अपने बिछड़े हुए दोस्तों को ढूंढ सकते है या फिर नया दोस्त भी बना सकते है।
और अपने दोस्तों के साथ वीडियो, स्टेटस, पोस्ट, स्टोरी, आर्टिकल शेयर करने के साथ चैट और फेसबुक मैसेंजर के मदत से वीडियो कॉल भी कर सकते है।
फेसबुक 2004 में हार्वर्ड के एक छात्र मार्क ज़ुकेरबर्ग के द्वारा आरंभ किया गया था।
फेसबुक बनाने में मार्क ज़ुकेरबर्ग के साथ और चार संस्थापक थे जिनका नाम है एंड्रयू मैकॉलम, डस्टिन मॉस्कोविट्ज़, एडुआर्दो और क्रिस ह्यूज़ेज।
सुरुवती दिनों में इसका नाम था द फेसबुक लेकिन थोड़ा फेमस होने के बाद 2005 के अगस्त महीना में इसका नाम बदलकर फेसबुक रख दिया गया।
अभी के समय फेसबुक एक विश्वस्तरीय सोशल मीडिया नेटवर्क साइट है जहां लोग अपने मनोरंजन के साथ साथ व्यापार भी संचालित करता है।
लेकिन व्यापार के लिए आपके पास एक प्रोफेशनल फेसबुक पेज होना आवश्यक है। इसके मदत से आप अपने व्यापार पूरे दुनिया के लोगोके साथ शेयर कर सकते है।
क्योंकि गूगल और यूट्यूब के बाद सबसे ज्यादा ट्रैफिक इसी साइट पे आती है (200 करोड़ से ज्यादा)।
फेसबुक का मुख्यालय पालो ऑल्टो, कैलिफोर्निया डबलिन, आयरलैंड (यूरोप एवं अफ्रीका के लिए) और एशिया के लिए मुख्य मुख्यालय सिओल, दक्षिण कोरिया में स्थित है।
2. Facebook id banane ka faida:
फेसबुक आईडी बनाने के फायदा बहुत है। जैसे,
• किसी भी लोगों के साथ दोस्ती कर सकते।
• उनके साथ वीडियो, ऑडियो, फ़ोटो, आर्टिकल, इमोजी साझा किया जा सकता है।
• फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ वीडियो कॉल भी किया जा सकता।
• चुटकी में किसी भी व्यापार ऑनलाइन लिया जा सकता है वह भी मुफ्त में।
• फेसबुक से पैसा भी कमाया जा सकता है।
इसके अलावा भी फेसबुक आईडी बनाने का बहुत सारे फायदे है वह आप फेसबुक एकाउंट बनाने के बाद खुद समझ जाएंगे।
चलिए अब जान लेते है कि फेसबुक आईडी कैसे बनाये जाते है?
3. Facebook id Kaise Banaye (फेसबुक एकाउंट कैसे बनाये):
नया फेसबुक आईडी बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल या कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
फेसबुक एकाउंट बनाने के लिए आप किसी डिवाइस में Chrome Browser खोल लीजिए और वहां facebook.com टाइप कीजिये।
या फिर Google play store से Facebook app download कर लीजिए।
facebook.com या फिर फेसबुक एप्स डाउनलोड करने के बाद जैसे ही ओपन करेंगे आपके सामने इस तरह के एक पेज ओपन होगा।
Facebook id kaise banaye |
नया फेसबुक एकाउंट (New Facebook Account) बनाने के लिए Create New Account पर क्लिक करना होगा।
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुल जायेगा जहां आपको आपके पहले नाम (First Name) और उपनाम (Surname) देकर नेक्स्ट (Next) बटन पर क्लिक करना होगा।
नीचे ढ़ि हुए इमेज फॉलो कर सकते हो।
Facebook id kaise banaye |
अगली पेज में आपके जन्म तिथि सेलेक्ट करने के लिए बताएगा। नीचे वाले फ़ोटो देख सकते है।
Facebook id kaise banaye |
सेलेक्ट करने के बाद नेक्स्ट बटन क्लिक करके दूसरा पेज में आना होगा।
ईस पेज में आपके फ़ोन नंबर या फिर ईमेल आईडी के बारे में पूछेगा।
अगर आप नंबर देकर फेसबुक एकाउंट बनाना चाहते तो फ़ोन नंबर देकर नेक्स्ट बटन क्लिक करना होगा।
लेकिन अगर आप ईमेल आईडी देकर फेसबुक आईडी बनाना चाहते तो वह देकर नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
आप 1 या फिर 2 किसी भी ऑप्शन चुन सकते हो। नीचे दीगयी इमेज फॉलो करें ज्यादा जानने के लिए।
Facebook id kaise banaye |
नेक्स्ट पेज में, आप कौनसा लिंग (Gender) से आते हो वह देना होगा। जैसे की अगर आप परुष है तो Male और अगर लड़की है तो Female नहीं तो Custom सेलेक्ट करें।
Facebook id kaise banaye |
और इस बाद नेक्स्ट बटन क्लिक करें।
जैसे ही नेक्स्ट पे क्लिक करेंगे आपको पासवर्ड चुनने के लिए बताएगा। आपको एक हार्ड पासवर्ड चुनना है, जहां एक capital, small अक्षर और एक नंबर होना आबश्यक है।
Facebook id kaise banaye |
आपके पासवर्ड जितना हार्ड होगा उतना अच्छा है। क्योंकि इससे आपके फेसबुक एकाउंट हैक होने का संभाबना कम हो जाएगा।
पासवर्ड चुनने के बाद जैसे ही sign up बटन पर क्लिक करेंगे आपको 6 डिजिट के कोड यानी OTP डालने के लिए बताएगा।
अगर आप फ़ोन नंबर से रजिस्टर किये है तो उस फ़ोन नंबर पर एक OTP आया होगा वह डालकर नेक्स्ट बटन क्लिक करना होगा।
Facebook account kaise banaye |
नहीं तो अगर आप ईमेल आईडी देकर रजिस्टर किये है तो उस ईमेल आईडी पर एक OTP आया होगा वह डालके नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
जैसे क्लिक करेंगे आपके फेसबुक आईडी यानी फेसबुक प्रोफाइल बनकर तैयार हो जाएगा।
आशा करता हूं आपके सवाल Facebook Id Kaise Banaye का जवाब मिल गया होगा।
चलिए आप बारी है फेसबुक प्रोफाइल को आकर्षक बनाने का।
इसके लिए सबसे पहले आपके प्रोफाइल पिक्चर और कवर फ़ोटो सेट करना चाहिए।
सेट करने के लिए दाहिने ओर थ्री लाइन में क्लिक करके आपके नाम पर क्लिक करना है।
जैसे ही क्लिक करेंगे आपके प्रोफाइल ओपन हो जाएगा और सबसे ऊपर कैमरा की आइकॉन दिखाई दे रहा होगा वहां क्लिक करके प्रोफाइल फ़ोटो और कवर फ़ोटो एड कर सकते हो।
इस के बाद अगर आप आपके बारे में इन्फॉर्मेशन देना चाहते तो, एडिट (Edit) ऑप्शन पर जाकर सारे इन्फॉर्मेशन दे सकते है।
जैसे कि आपके बारे में, आप क्या करते थे अभी क्या करते है, क्या पसंद करते है, कौन सी स्कूल में पढ़ते थे, आप रिलेशन में हो या नहीं ऐसे ही और भी बहुत सारे इनफार्मेशन दे सकते है।
फेसबुक चलाने वालों के लिए फेसबुक ने लाइट वर्शन भी उपलब्ध कराया है, facebook lite for android के नाम से यहां मिल जाएगा।
मेरा मानना है कि, आप अपने सारे सही इन्फॉर्मेशन यहां पर न दे। क्योंकि, समय समय फेसबुक पर यह सवाल उठता रहता है कि वह अपने यूज़र्स के डेटा सुरक्षित नहीं रखता।
अगर सच में ऐसा है तो फेसबुक यूजर्स के लिए यह बड़ी ही दुखद बात है। और इससे आपको सतर्क रहना चाहिए।
4. How to Delete Facebook Account Hindi (फेसबुक आईडी डिलीट कैसे करें):
फेसबुक एकाउंट कैसे बनाये यह जानने के बाद चलिए अब जान लेते है कि कैसे फेसबुक एकाउंट डिलीट करते है (how to delete Facebook account hindi)
फेसबुक एकाउंट डिलीट दो तरह की है। पहला है अस्थायी रूप से, और दूसरा है स्थायी रूप से।
अगर आप कुछ दिन के लिए facebook account delete करना चाहते हो तो आपको अस्थायी रूप से डिलीट करने होगा।
इससे आपके फेसबुक आईडी वापस लाया जा सकता। लेकिन अगर आप स्थायी रूप से डिलीट करने चाहते हो तो उस एकाउंट को फिर से वापस नहीं लाया जा सकता।
चलिए अब जान लेते है कि अस्थायी रूप से फेसबुक एकाउंट कैसे डिलीट करते है? (How to delete Facebook account please temporarily Hindi)
इसके लिए आपको दाहिने ओर ऊपर में थ्री लाइन पर क्लिक करना है। जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज ओपन होगा।
उस पेज को नीचे स्क्रॉल करना है। जैसे ही स्क्रॉल करेंगे आपके सामने यह वाले ऑप्शन आ जायेगा (फॉलो इमेज)।
Facebook id hindi |
अगर आप फेसबुक एप्स से फेसबुक एकाउंट बना रहे हो तो settings and privacy में क्लिक करते ही इमेज वाला ऑप्शन आ जायेगा।
लेकिन अगर chrome browser यूज़ कर रहे हो तो सीधा इमेज वाले ऑप्शन में आ जाएंगे।
इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। इस नया पेज थोड़ा स्क्रॉल करके नीचे जाना है।
यहां आपको Delete your account and information नाम कि एक ऑप्शन मिल जाएगा। इस पर आपको क्लिक करना है।
जैसे क्लिक करेंगे, इमेज में दिखाई गई इस तरह एक पेज में आएंगे।
Facebook id kaise banaye |
अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट अस्थायी तौर पर डिलीट करना चाहते (how to delete facebook account temporarily hindi) तो पहला ऑप्शन Deactivate account पर क्लिक करके Continue to Account Deactivation पर क्लिक करना है।
और नेक्स्ट पेज में आपको फेसबुक एकाउंट के पासवर्ड डालकर continue बटन पर क्लिक करके अपने फेसबुक एकाउंट अस्थायी तौर पर डिलीट कर सकते हो।
और अगर आप स्थायी रूप से फेसबुक एकाउंट डिलीट करना चाहते (Delete facebook account permanently hindi) तो Delete account पर क्लिक करके Continue to Account Deletion पर क्लिक करना है।
अगली ही पेज में आपके पास और तीन ऑप्शन आ जायेगा। जहां से आप एकाउंट के सारे इनफार्मेशन के डाउनलोड कर सकते हो।
इसके बाद Delete Account पर क्लिक करते ही आपके पासवर्ड के बारे में पूछेगा। जैसे ही पासवर्ड देकर Continue पर क्लिक करेंगे आपके फेसबुक एकाउंट स्थायी रूप से डिलीट हो जाएगा।
दोस्तो इस आर्टिकल में मैं आपको फेसबुक आईडी कैसे बनाये (facebook account kaise banaye) के साथ साथ फेसबुक एकाउंट कैसे डिलीट कैसे करें (how to delete Facebook account permanently in hindi) यह सारे बिस्तार से बताये है।
आशा करता हूं आपको फेसबुक आईडी कैसे बनाये यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
आशा करता हूं आपको facebook account kaise banaye यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कमेंट सेक्शन में जाकर हमे जरूर बताये। इससे हम आपको और भी बढ़िया तरीके से कंटेंट की सेवा उपलब्ध करा पाएंगे।
और इसके साथ साथ अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें क्योंकि मैं यहां earningtarika.in में अर्निंग, केरियर और जॉब्स से रिलेटेड सही जानकारी डालता रहता हूं।