आज की इस आर्टिकल मे मैं आपको बताऊंगा की amazon account kaise banaye यानी अमेज़न पर अकाउंट कैसे बनाये जाते है।
Amazon account kaise banaye |
अभी के समय ऑनलाइन परिसेवा आसान होने के कारण अधिकांश लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते है।
और जब भी ऑनलाइन शॉपिंग की बात आती है तब अमेज़न का नाम सब से पहले आता है।
क्योंकि अमेज़न में आपको मशाला से लेकर मोबाइल और रिचार्ज से लेकर रेफ्रिजरेटर हर एक प्रोडक्ट बड़ी ही सस्ती दाम पर और घर बैठे मिल जाते है।
लेकिन अमेज़न से प्रोडक्ट खरीदने के लिए अकाउंट बनाना जरूरी है। इससे आपको बार बार एड्रेस एड करने की जरूरत नहीं पड़ेगा परंतु नया नया आफर मिलता रहेगा।
चलिए दोस्तो आज की आर्टिकल विस्तार से सुरु करते है और आपको अछि तरीके से समझाते है की अमेज़न अकाउंट कैसे बनता है।
>> Flipkart शॉपिंग अकाउंट बनाकर शॉपिंग करे।
Amazon account kaise banaye – अमेज़न पर अकाउंट कैसे बनाये
अमेज़न पर अकाउंट कैसे बनाये यह जानने से पहले आपको अमेज़न क्या है इसके बारे में छोटा सा एक जानकारी दे दूं।
1. अमेज़न क्या है (what is Amazon in Hindi):
अमेज़न दुनिया की सब से बड़ा विश्वस्तरीय ई-कॉमर्स साइट होने के साथ क्लाउड कंप्यूटिंग में भी अपना प्रभाब विस्तार किया है।
अमेज़न कंपनी अमेरिका में 5 जुलाई 1994 को जेफ बेजोस के द्वारा स्थापना किया गया था।
पहले अमेज़न एक बुक स्टोर के तर पर कम करता था और ऑनलाइन बेचा करता था। धीरे धीरे ऑडियो/वीडियो डाउनलोड/स्ट्रीमिंग बगैरह भी शामिल किया गया।
और अभी आपके सामने है। यहां आपको रिचार्ज, ऑडियो, वीडियो, मशाला, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, गिफ्ट्स से लेकर किताब तक हर एक चीज़ मिल जाता है।
पहले अमेज़न अमेरिका में amazon.com के साथ ऑनलाइन व्यापार सुरु किया था लेकिन अभी के समय बहुत सारे देशों में अलग अलग एक्सटेंशन के साथ व्यापार चलाता है।
>> Flipkart seller बनकर लाखो कमाए।
हमारे भारत देश में अमेज़न amazon.in एक्सटेंशन के साथ बिजनेस कंडक्ट करता है।
आज की इस “अमेज़न पर अकाउंट कैसे बनाये” आर्टिकल में मैं आपको इसी amazon.in के बारे में बताऊंगा। जहां से इंडिया में ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदा या बेचा जा सकता।
2. अमेज़न पर अकाउंट कैसे बनाये (Amazon account kaise banaye):
आशा करता हूं अमेज़न क्या है यह आपको समझ आ गया होगा। अब समय है अमेज़न पर अकाउंट कैसे बनाते है यह जानने का।
अमेज़न अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक वैलिड मोबाइल नंबर के साथ मोबाइल या फिर कंप्यूटर और इंटरनेट होना जरूरी है।
पहले स्टेप में गूगल प्ले स्टोर से अमेज़न एप्प डाउनलोड कर लेना है। जैसे ही आप amazon app download करके ओपन करेंगे आपके सामने इस तरह के एक इंटरफेस आएगा।
Amazon account kaise banaye |
नया अमेज़न अकाउंट बनाने के लिए आपको “New to amazon.in? Create an account” पर क्लिक करना होगा।
जैसे ही create new पर क्लिक करेंगे आपके सामने दूसरा पेज खुल जायेगा। वहां आपको नया अमेज़न अकाउंट बनाने के लिए बताएगा (follow the image)
Amazon account kaise banaye |
Name के जगह पर आपको आपके पूरा नाम डालना होगा। यानी आपके पहला नाम और उपनाम दोनों ही देना पड़ेगा।
Mobile Number की जगह आपके 10 डिजिट का वैलिड मोबाइल नंबर देना पड़ेगा। ध्यान रहे, आप जो भी नंबर देंगे वह नंबर सक्रिय हो, क्योंकि उस नंबर पर OTP आएगा।
Email (optional) पर आप ईमेल आईडी दे सकते है नहीं देंगे तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं। लेकिन देंगे तो आपके अकाउंट से जुड़ी हर जानकारी ईमेल के माध्यम से पता जायेगा।
Set password में आपको सिक्स डिजिट के एक पासवर्ड चुनना होगा। ख्याल रखें कि वह पासवर्ड मजबूत हो। मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए एक capital अक्षर, एक small अक्षर, एक number और एक special character होना आबश्यक है।
अब आपको Verify mobile number पर क्लिक करके आपके नंबर वेरीफाई करना होगा।
जैसे ही वेरीफाई करने के लिए क्लिक करेंगे उस नंबर पर एक OTP आएगा। उस ओटीपी डालकर Create your amazon account पर क्लिक करना है।
Amazon account kaise banaye |
अगर OTP नहीं आए तो Resend OTP पर क्लिक करके दोबारा OTP प्राप्त कर सकते है।
इसके बाद अगले ही पेज कुछ जरूरी इन्फॉर्मेशन दिया हुआ रहेगा चाहे तो वह पढ़ सकते हो या फिर Continue shopping पर क्लिक करके अमेज़न के होम पेज पे जा सकते हो।
रुकिए रुकिए अभी भी amazon account kaise banaye यह जानकारी पूरा नहीं हुआ।
अब बारी है एड्रेस डालने का। इसके लिए अमेज़न एप्प के बाईं तरफ ऊपर में थ्री लाइन पर क्लिक करके Your account में क्लिक करना है।
जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जायेगा वहां आपको Your addresses पर क्लिक करना है। अब इस तरह के एक पेज ओपन हो जाएगा।
Amazon account kaise banaye |
Full name में आपके पूरा नाम दोबारा से दाल दीजिए।
10 digits mobile number पर आपके वैलिड मोबाइल देना होगा।
6 digits [0-9] pincode में, आप जिस भी जगह प्रोडक्ट डिलीवरी लेना चहेतों हो उस जगह का पिनकोड डालना होगा।
Flat / House no. / Floor / Building में, आपके फ्लैट या घर का नंबर या फिर बिल्डिंग का नाम देना है।
नेक्स्ट, Colony / Street / Locality पर आप आपके गांव या किसी स्ट्रीट का नाम दे सकते हो।
Landmark पर, अगर आपके घर के आस पास कोई मार्केट, स्कूल, कॉलेज, या फिर किसी दुकान का नाम दे सकते है।
>> अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसे साइट पर सामान बेचकर लाखो कमाए
City में, आप कौनसी शहर में रहते हो उस शहर का नाम या फिर आपने पुलिस स्टेशन (P.S) नाम डाल दीजिए।
अगर आप घर मे डिलीवरी लेना चाहते हो तो Select your preference पर जाकर Home (7am to 9pm delivery) सेलेक्ट करना है। अगर आफिस में लेना चहेतों हो तो Office/Commercial (10 AM – 6 PM delivery) सेलेक्ट करना होगा।
सेलेक्ट करने के बाद Add address पर क्लिक करते ही आपके एड्रेस एड हो जायेगा।
अब आपको बार बार एड्रेस डालने की जरूरत नहीं पड़ेगा।
नेस्ट स्टेप में आपको पेमेंट मेथड एड करना है। पेमेंट मेथड एड करने के लिए फिर से थ्री लाइन पर क्लिक करना होगा उसके बाद Your account में क्लिक करना होगा।
यहां आपको Manage payment options पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही नया पेज खुल जायेगा।
यहां Add a payment method पर क्लिक करके आपके Debit या Credit कार्ड के ओनर का नाम, कार्ड नंबर और एक्सपायरी डेट डालकर Add your card पर क्लिक करना है। इससे आपके कार्ड एड हो जाएगा।
आप जब भी चाहे दूसरा कार्ड एड कर सकते है या फिर यहां से सभी कार्ड हटा सकते है।
>> Amazon seller बनकर लाखो रुपिया कमाए
मेरे दोस्तों, आशा करता हूं आपको “amazon account kaise banaye यानी अमेज़न पर अकाउंट कैसे बनाये जाते है” यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
अगर आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों साथ और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। इससे उन लोगोंको भी अमेज़न अकाउंट कैसे बनाये इसके बारे में सही से पता चल जाएगा।
और अगर आपको किसी भी जगह समझ नही आया या फिर इससे जुड़ी कोई सवाल या सुझाव है या किसी दूसरे टॉपिक के बारे में जानना चाहते है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं।मैं आपको मदत करने का पूरी कोशिश करूंगा।
चलिए दोस्तों अभी के लिए अलविदा मिलते है किसी नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक आप हमारे ब्लॉग (earningtarika.in) को सब्सक्राइब कर लीजिए क्योंकि यहां आपको ऑनलाइन अर्निंग, केरियर, जॉब्स, बिजनेस से जुड़ी आर्टिकल मिलता रहता है।
Tag: amazon account kaise banaye, Amazon account kaise kholte, amazon account kaise banate hai.
**Sharing is Caring**