क्या आप फेसबुक पेज कैसे बनाये? (How to Create Professional Facebook Page in Hindi) यह जानना चाहते है?
तो टेंशन मत लीजिए आप बिलकुल सही जगह आये हो मैं इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की आप एक प्रोफेशनल फेसबुक पेज कैसे बना सकते हो?
Table of Contents:
1. फेसबुक पेज क्या है? (What is Facebook Page)
2. फेसबुक पेज बनाने का फायदा (Benefits of Facebook Page)
3. प्रोफेशनल फेसबुक पेज कैसे बनाये (Professional Facebook Page Kaise Banaye)
4. फेसबुक पेज पर लाइक कैसे बढ़ाये (How to increase likes on Facebook Page)
5. फेसबुक पेज डिलीट कैसे करें (How to delete Facebook Page in Hindi)
5. फेसबुक पेज रिलेटेड FAQ.
फेसबुक पेज कौसे बनाये? (Professional Facebook Page Kaise Banaye)
फेसबुक एक सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट है (social media networking site)
यहां दुनिया भर के लोग के साथ एक ही क्लिक में दोस्त बनाकर चैट किया जा सकता है।
इसके साथ नया नया पोस्ट, स्टेटस, कोट्स, म्यूजिक, वीडियो आदि साझा किया जा सकता है।
और इसी खासियत की बजाय से फेसबुक पर हर रोज़ लाखो बिलियन लोग आते है।
क्या आप जानते है? फेसबुक इन सारे चीज़ों के अलावा भी बहुत सारे काम में यूज़ होता है।
और इसके लिए सबसे बेहतर है एक प्रोफेशनल फेसबुक पेज बनाना, जो कि मैं इस पोस्ट में डिसकस करने वाला हूं।
चलिए फेसबुक पेज कैसे बनाते है यह जानने से पहले जान लेते है कि फेसबुक पेज होता क्या है।
1. फेसबुक पेज क्या है? (What is Facebook Page in Hindi):
फेसबुक पेज फैन पेज (Fan Page) के नाम से भी जाने जाते है।
क्योंकि जितने सारे स्टार, पॉलिटिशियन या किसी पब्लिक फिगर है उनके अपना अपना एक फेसबुक पेज होता है।
जिससे उन लोग अपने फैन के लिए कोई न कोई इनफार्मेशन लाता रहता है।
इसके अलावा भी फेसबुक पर लाखों करोड़ो लोगो के उपस्थिति के बजाय से यहां पर बड़ा बड़ा बिजनेसमैन अपने व्यापार को प्रमोट करता है वह भी मुफ्त में।
और इससे उन लोग करोड़ों रुपये की व्यापार करता है।
क्या आप भी यह सुनकर एक प्रोफेशनल फेसबुक पेज कैसे बनाये जाते है यह जानना चाहते है?(How to create Facebook Page in Hindi)
और अपना व्यापार ऑनलाइन लाना चाहते है?
थोड़ा रुकिए उससे पहले फेसबुक पेज बनाने के फायदे क्या क्या है वह जान लेते है।
2. फेसबुक पेज बनाने के फायदे (Benefits of Facebook Page in Hindi):
फेसबुक पेज बनाने की कई सारे फायदे है। जैसे:
1. आप इसमें एक भी पैसा बिना खर्च किये हुए अनगिनत लोगों को जोड़ सकेंगे। जो कि एक नार्मल अकाउंट में संभब नहीं है।
2. बिना किसी खर्च के अपने व्यापार को ऑनलाइन ले जा सकते है। इससे आपके प्रोडक्ट या सर्विस ज्यादा बिक्री होगा।
3. अगर आपके फेसबुक पेज का लाइक ज्यादा है तो आपको स्पॉन्सर मिलना सुरु हो जाएगा।
4. अगर आपके ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल है तो आप फेसबुक से ट्रैफिक ले सकते है।
5. अगर आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट या किसी दूसरे शॉपिंग साइट का एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़े है तो आप फेसबुक के माध्यम से इस बिजनेस बढ़ा सकते है।
6. खुदके किसी प्रोडक्ट या सर्विस फेसबुक के माध्यम से प्रमोट कर सकते है।
इन सारे चीज़ों के अलावा भी फेसबुक पेज बनाने का बहुत सारे फायदा है, जो कि हम बाद में किसी पोस्ट में डिसकस करेंगे।
अभी चलिए जान लेते है कि फेसबुक पेज कैसे बनाये?
3. फेसबुक पेज कैसे बनाये (How to create Facebook Page in Hindi):
फेसबुक पेज बनाने के लिए आपके पास एक फेसबुक एकाउंट होना जरूरी है।
अगर आप नहीं जानते कि फेसबुक आईडी कैसे बनाते है तो यह आर्टिकल पढ़ सकते है। (LINK) Facebook account kaise banaye)
आशा करता हूं अपने फेसबुक एकाउंट बना लिया होगा या जिस पास पहले से है वह लॉगिन कर लिया होगा
जैसे ही लॉगिन हो जाएगा आपके सामने इस तरह के एक पेज आएगा (फॉलो इमेज)
इमेज के दाहिने ओर एक नेविगेशन मेनू दिखाई दे रहा होगा (red arrow) वहां क्लिक करना है।
जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने इस तरह के एक नेक्स्ट पेज ओपन हो जाएगा।
यहां आपको create new page पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही इस पेज में आ जायेंगे।
यहां get started पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नेक्स्ट पेज में आएंगे।
यहां आपको आपके पेज की नाम मतलब टाइटल देना होगा और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
जैसे ही क्लिक करेंगे आपको आपके पेज के कैटेगोरी और सबकैटेगोरी के बारे में पूछेगा (नीचे इमेज देख सकते हो)।
यह सारे देकर नेक्स्ट बटन क्लिक करते ही आपको आपके वेबसाइट के बारे में पूछेगा।
अगर आपके पास कोई ब्लॉग, वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल का URL है तो वह दे सकते हो।
नहीं तो टॉप में दाहिने ओर skip वाला बटन क्लिक करके स्किप कर सकते हो। बाद में add किया जा सकता है।
नेक्स्ट स्टेप में आपके प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करने के लिए बताएगा।
इसके लिए अपलोड फ़ोटो (upload photo) पर क्लिक करना होगा।
प्रोफाइल पिक्चर सेट करने के बाद कवर फ़ोटो अपलोड करना होगा और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
जैसे ही क्लिक करेंगे फेसबुक पेज बनके तैयार हो जाएगा। लेकिन अब बारी है पेज को प्रोफेशनल बनाने का।
चलिए वह भी जान लेते है।
जैसे ही पेज बन जायेगा उसका होम पेज कुछ ऐसा होगा।
अब सबसे पहले आपके पेज की एक यूजर नाम (user name) तैयार करना होगा।
यह काम आप create a username for your page पर क्लिक करना होगा और एक यूजर नाम सेट करने होगा।
मेरे हिसाब से यूजर नाम पेज टाइटल रिलेटेड होना अच्छा ठीक रहेगा।
इसमें अगर आपके मन पसंद नाम नहीं मिल रहा है तो पेज रिलेटेड किसी दूसरे नाम की चुनाव कर सकते है।
जैसे ही यह काम पूरा हो जाएगा आपको एक और एडमिन चुनने के लिए बताएगा।
यह स्टेप आप अभी कर सकते हो नहीं करोगे तो भी ज्यादा प्रॉब्लम नहीं होगा।
लेकिन अगर नया एडमिन ऐड करेंगे तो फेसबुक पेज ऑपरेट करना आसान होगा। इसके अलावा और कुछ नहीं।
जैसे ही यह सारे चीज़ कर लेते हो आपके पेज का आधा काम हो जाता है।
अब बारी है फेसबुक पेज के एसईओ का (Facebook Page SEO in Hindi)
पहले ही पेज का थोड़ा बहुत एसईओ हुआ है लेकिन चलिए अब गहराई से समझते है।
इसके लिए फेसबुक पेज का डिस्क्रिप्शन ऐड करना होगा। मतलब आपके पेज किस बारे में है वह बताना होगा।
इसके लिए ऐड डिस्क्रिप्शन (add description) पर क्लिक करना होगा।
Add description वाला ऑप्शन add another page admin वाला ऑप्शन के ठीक नीचे मिल जाएगा।
जैसे ही क्लिक करेंगे अपडेट डिस्क्रिप्शन के लिए बताएगा। यहां आपको एक शार्ट डिस्क्रिप्शन देना पड़ेगा।
डिस्क्रिप्शन देने के बाद सेव बटन पर क्लिक करना है। और अगले पेज में आप चाहे तो मोबाइल नंबर ऐड कर सकते है।
नहीं तो my page doesn’t have a mobile number पर टैप करके सेव करना होगा।
अगले ही पेज में आपको वेबसाइट का नाम डालने के लिए बताएगा।
आपके पास है तो दाल दीजिएगा नहीं तो my page doesn’t have a website पर टैप करके सेव के लीजिए।
इसके बाद आपके ईमेल आईडी के बारे में पूछेगा। आपके पास है तो दीजिए अगर नहीं है तो इस आर्टिकल पढ़कर बना लीजिए।
क्या अपने यह आर्टिकल पढ़ा है : email ID kaise banaye?
ईमेल आईडी सेव करने के बाद नेक्स्ट पेज में फिर से अबाउट, कैटेगरी, वेबसाइट ऐड कर सकते है।
इसके अलावा बिजमेस लोकेशन, टाइम और भी चीज़े ऐड कर सकते हो जो कि आपके फेसबुक पेज के एसओ (SEO) के लिए अच्छा रहेगा।
यह सारे चीज़ पूरा करने के बाद आपको होमपेज में आना है और ऐड बटन पर क्लिक करना है।
Facebook Page |
इसके बाद आपके मन पसंद बटन पगर में लगाना है। आपके पेज को प्रोफेशनल बनाने के लिए यहां बहुत तरह के बटन मिल जाता है। (फॉलो इमेज)
Professional Facebook Page |
अगर आप सही से यह सारे स्टेप्स फॉलो कर लेते हो तो आपके फेसबुक पेज का एसईओ(SEO) के बारे सोचना नहीं होगा।
4. फेसबुक पेज पर लाइक कैसे बढ़ाये (How to increase likes on Facebook Page):
फेसबुक पेज बनाने के बाद अगला स्टेप है लाइक बढ़ाना। लाइक बढ़ाने के लिए आप कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो कर सकते है।
जैसे,
• आपके पेज रिलेटेड आकर्षक लॉस्ट कर सकते हो।
• अगर आपके पास कोई वेबसाइट या यूट्यूब चैनल है तो उसे ऐड कर सकते हो।
• पेज रिलेटेड छोटा छोटा वीडियो बनाकर दाल सकते हो।
• किसी दूसरे पेज में प्रोमोट करके भी लाइक बढ़ाया जा सकता है।
• पेड प्रमोशन भी कर सकते हो।
5. फेसबुक पेज डिलीट कैसे करें (How to delete Facebook Page in Hindi):
अगर आप किसी कारण से फेसबुक पेज डिलीट करना चाहते हो तो वह भी बड़ी आसानी से कर सकते है।
इसके लिए अगर आप फेसबुक लॉगिन नहीं किये है तो सबसे पहले लॉगिन कर लीजिए।
अब दाहिने ओर सबसे ऊपर थ्री लाइन में क्लिक करते ही आपके सामने इस तरह पेज ओपन होगा।
यहां पेज (page) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। और जो भी पेज डिलीट करना चाहते वह सेलेक्ट करना है।
सेलेक्ट करते ही उस पेज का होमपेज ओपन हो जाएगा। जिसका तस्बीर कुछ इस तरह के हॉग।
यहां आपको थ्री डॉट में क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद नेक्स्ट इमेज आपके सामने आएगा।
अब एडिट सेटिंग (edit settings) पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने नेक्स्ट पेज ओपन होगा जहां general वाला ऑप्शन मिल जाएगा।
इस general में क्लिक करना होगा उसके बाद इस तरह के (नीचे के इमेज) एक दूसरा पेज ओपन होगा जहां Remove Page लिखा होगा।
वहां क्लिक करते ही आपको पूछेगा की क्या आप निश्चित रूप से इस पेज को डिलीट करने चाहते हो?
अगर आप वाकई में डिलीट करना चाहते तो डिलीट पेज (delete page) पर क्लिक करें।
इससे आपके फेसबुक पेज डिलीट हो जाएगा।
मेरे दोस्तों मैं आशा करता हूं आपके समझ मे आ गया होगा कि फेसबुक पेज क्या है? (What is Facebook Page in Hindi) और फेसबुक पेज कैसे बनाये? (Facebook Page Kaise Banaye)
अगर आपको इस आर्टिकल अक्चा लगा है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
और अगर कोई सवाल या सुझाव है तो भी हमे कमेंट करके बताये।
और हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें।
**Sharing is Caring**
veri nice post
Thank you