2023 में [111] Business ideas in Hindi- सारे बिजनेस का निचोड

किसी भी बिजनेस हमेसा छोटा से बड़ा होता है और एक सही बिजनेस आइडिया (business ideas in hindi) आपको भविष्य के होने वाले बड़ा व्यापारियों में से एक बना सकता है।

आज की समय ज्यादातर युवा व्यापार करना चाहते, परंतु उन के पास सही बिजनेस आइडिया (small business ideas in hindi) न होने के कारण पीछे हट जाते है।

और जिन लोग बिजनेस सुरु कर भी लेते है उन्हें सही से पता नहीं होता कि एक सक्सेसफुल बिजनेस कैसे सुरु करते है, इसलिए उन्हें बिजनेस में नुकसान झेलना पड़ता।

इसके अलावा ज्यादातर लोगों का यह सोच होता है कि व्यापार सुरु करने के लिए बहुत सारे पैसों की आवश्यकता होगी, लेकिन वास्तव में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

आज की तारीख में, ऐसे सैकड़ों Business ideas in hindi है जिसे आप घर बैठे सुरु करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है। फिरभी यदि व्यापार सुरु करने के लिए आपको पैसे की दिक्कत आ रही है तो सरकार से बिजनेस लोन ले सकते है।

आज की इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कम लागत में सुरु करने वाले 101 बिजनेस आइडिया (Business ideas in hindi) के बारे में बताएंगे जिसे आप कम लागत में सुरु कर के अच्छा मुनाफा कमा सकते है और इसमें जोखिम भी न के बराबर होगा।

101 Business ideas in hindi (Small Business Ideas in Hindi)

Business ideas in hindi, small business ideas in hindi, home business ideas in hindi, new business ideas in hindi, बिजनेस आइडिया
Business ideas in Hindi

हमे पूरे विश्वास है, अगर आप इस आर्टिकल के आखिरी तक ध्यानपूर्वक पढ़ लेते हैं तो आपको किसी न किसी बिजनेस आइडिया सौ प्रतिशत पसंद आ जायेगा, जिसे आप आगे चलकर सुरु कर सकते है।

1. Medical Store (दवा की दुकान)

मेडिकल स्टोर एक ऐसी long term business है जिसकी डिमांड कभी भी कम नहीं होगा। अछि बात ये है कि, गांव हो या शहर किसी भी जगह ये बिजनेस चलेगा। क्योंकि, आज के तारीख में दवा के बिना इंसान स्वस्थ नहीं रह सकते।

जैसे जैसे समय आगे बढ़ रहे है ठीक उतने ही तेजी से पर्यावरण का प्रदूषण बढ़ते जा रहे, और इसका भयानक असर सीधा इंसान के स्वास्थ्य पर दिखाई दे रही है। इसके चलते इंसान पहले की तुलना में बीमारियों से ज्यादा शिकार हो रहे होंगे।

इसके अलावा आप शायद नोटिस किये होंगे, कोरोना के चलते जब लॉकडाउन थे तब सारे दुकान बंद थे मगर मेडिसिन शॉप ही एक ऐसे विजनेस था जो एक भी दिन के लिए बंद नहीं हुआ।

इन सारे बातों के चलते मेडिसिन बिजनेस की मांग दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में यदि आपके पास निवेश करने लायक पूंजी है तो आप मेडिसिन स्टोर की बिजनेस सुरु कर सकते है।

मेडिसिन स्टोर की सुरुवात दो तरीके से किया जा सकता है। पहला, किसी रिटेल फार्मेसी के फ्रेंचाइजी लेकर। इस मामले में, कुछ लिमिटेशन होगी, कंपनी के मुताबिक आपको बिजनेस करना होगा।

परंतु, दूसरे तथा सबसे अच्छा तरीका है, खुदकी बिजनेस स्टार्ट करना। अगर खुदकी बिजनेस सुरु करेंगे तो अपने हिसाब से चला सकते है। इसके लिए आपके पास ड्रग लाइसेंस होना चाहिए।

ध्यान रहे यह लाइसेंस हर व्यक्ति को नहीं मिलते। इसके लिए फार्मासिस्ट बनना होता यानी फार्मेसी की पढ़ाई करना होता तभी आप ड्रग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है।

लेकिन यदि आप फार्मासिस्ट नहीं है परंतु मेडिकल स्टोर खोलना चाहते तो भी आप यह बिजनेस सुरु कर सकते है। इसके लिए बस आपको किसी फार्मासिस्ट को अपने फार्मेसी स्टोर में नियुक्त करना होगा।

इसके बाद आसानी से आप यह बिजनेस सुरु कर सकते है इसमें कोई दिक्कत नहीं आएगा। इसके बारे में बारीकियों से जानने के लिए इसे पड़े Medical Store कैसे खोले

कमाई की बात करे तो, इस विजनेस में प्रॉफिट मार्जिन काफी अच्छी मिलती है। अगर आप किसी अच्छे जगह मेडिकल स्टोर खोलते है तो, हर महीने लाखों रुपया कमा सकते है।

 2. Automobile Repair (ऑटोमोबाइल मरम्मती की व्यपार)

आप देखे होंगे, आज की समय ज्यादातर घर में मोटर बाइक, फोर व्हीलर है। कुछ ही सालों में यह आंकड़ा कई गुना तक बढ़ जाएगा।

ऐसे में ऑटोमोबाइल रिपेयर की बिजनेस एक फायदेमंद बिजनेस आइडिया (profitable business idea) अवश्य साबित होगा।(इसे पढ़े: Best Manufacturing Business idaes in hindi)

इस व्यापार को सुरु करने के लिए ज्यादा निवेश करने की आवश्यकता नहीं, दस से बीस हज़ार के अंदर छोटे पैमाने में यह बिजनेस सुरु किया जा सकता है।

लेकिन सुरु करने के से पहले, ऑटोमोबाइल मरम्मत कैसे करते है उसके बारे में अच्छे से सीखना होगा, जो आप आसानी से सीख सकते है किसी गेराज में रहकर।

हो सकता है सीखने के दौरान आपको कुछ पैसे न मिले या कम पैसे मिले, लेकिन विश्वास कीजिए जब आप खुद की बिजनेस सुरु करेंगे तो आप लाखो पैसा कमाएंगे। इसलिए पहले सीखने के ऊपर ध्यान दीजिए न कि पैसों पर।

3. YouTube Channel (यूट्यूब चैनल)

आज के तारीख में बिना एक भी पैसे निवेश किये अगर कोई खुद का बिजनेस सुरु करना चाहते है तो उनके लिए सबसे बेहतरीन Business ideas है YouTube Channel सुरु करना

यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिसे प्रारंभ करने हेतु किसी प्रकार के कोई कच्चा माल या इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं होती बस एक ईमेल आईडी और एक स्मार्टफोन ही पर्याप्त है इसके लिए।

अगर आपको किसी भी विषय में अच्छी जानकारी है, तो आप उसके बारे में वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल पर अपलोड करके दूसरे लोगों तक खुद की बात पहुंचा सकते है।

इसके बदले में आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर सकते है गूगल एडसेंस के साथ। इसके अलावा यूट्यूब से पैसे कमाने के कई सारे माध्यम है जिससे आप हर महीने लाखों रूपये कमा सकते है।

यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाए जाते है उसके बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े: Youtube से पैसे कैसे कमाए

आपको बता दे, यूट्यूब से पैसे कमाने के साथ आप अपने खुद के बिजनेस का ब्रांडिंग भी कर सकते है इसके लिए एक भी पैसे खर्च नहीं होगा। सबसे खास बात, आप इसकी सुरुवात अपने घर पर खुद की स्मार्टफोन से कर सकते है।

इसलिए अगर हम इसे एक अच्छे home business ideas in hindi भी कहे तो कोई गलत नहीं होगा। ध्यान देने वाली बात यह है की इसमें थोड़ा टाइम लगता है इसलिए आपको धैर्य से काम लेने की आवश्यकता है।

4. Wedding Planner (वेडिंग प्लानर)

शायद ही ऐसा कोई देश होगा जो हम इंडियंस की तरह शादी में लाखों-करोड़ों रुपये लुटाते होंगे। खैर, अगर आप कोई ऐसा बिजनेसमैन है जो बिना निवेश की बिजनेस आइडिया के तलाश में है तो वेडिंग प्लानर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

इसमें आपको खुद से एक भी पैसे निवेश करने की आवश्यकता नहीं, बस आपको शादी का प्लान, डेकोरेशन बगैरह करना होता और सारे काम सही से सम्पन्न हो रहा है कि नहीं उसका ख्याल रखना पड़ता।

आज के तारीख में, ज्यादातर लोग अपने काम को लेकर व्यस्त है, इसलिए उन्हें शादी जैसे अनुष्ठान को सही से देखरेख करने की समय ही नहीं मिलते; ऐसे में उन्हें वेडिंग प्लानर जैसे पेशेवर व्यक्ति को काम की जिम्मेदारी देना होता।

ताकि वेडिंग प्लानर, प्रोग्राम का सारे प्लान, डेकोरेशन का काम, इत्यादि अपने खुद के जिम्मेदारी से पूरा करें।

वेडिंग प्लानर की इस काम के लिए उन्हें अच्छी खासी रकम प्रदान किया जाता है।। अगर आप यह काम करना चाहते तो आपके पास 2 से 3 लोगो के एक छोटा सा टीम होना चाहिए ताकि सारे कामों को सही से अंजाम दी जा सके।

अभी के समय वेडिंग प्लानर के बिजनेस, शहरी इलाकों में ज्यादा चल रहा है परंतु धीरे धीरे गांव की ओर भी प्रचलित होना सुरु हो गया है।

अगर आपके पास समय और रचनात्मकता शैली है तो आप इस बिजनेस में अपना हाथ आजमा सकते है क्योंकि यह मोटी मुनाफा कमाने वाला बिना पूंजी के बिजनेस है।

5. Social Media Manager (सोशल मीडिया मैनेजर)

अगर आप किसी होम बिजनेस आइडिया की तलाश में है तो, सोशल मीडिया मैनेजर के काम एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है आपके लिए। क्योंकि इस काम को करने के लिए घर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं।

ऐसे कामों को आप अपने घर पर बैठे आपके लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन की सहायता से अंजाम दे सकते है। इंसमे दूसरे लोग/कंपनी के सोशल मीडिया एकाउंट जैसे फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, ट्वीटर आदि मैनेज करने का काम करना होता।

अगर आपको सोशल मीडिया के बारे में अच्छी नॉलेज है तो किसी फ्रीलांसिंग साइट पर जाकर इसके लिए रजिस्टर करके काम का सुरुवात कर सकते है।

ऐसे कामों में ज्यादातर घंटों के हिसाब से पैसा दिया जाता, अगर आप फ्रीलांसिंग साइट पर ईमानदारी से काम करके अच्छे रेपुटेशन बना लेते है तो बड़ी बड़ी कंपनियों में सोशल मीडिया मैनेजर का काम मिल सकता है जहां अच्छी खासी रकम मिलती है।

आप अपने इस काम को ग्रो करने के लिए एक टीम तैयार कर सकते है। उसके बाद दूसरे बिजनेसमैन या कंपनियों से काम लेकर टीम मेंबर्स के बीच बंट देना है और ध्यान रखना है कि वह सही से काम कर रहे है या नहीं। ऐसे आप इसे एक नेक्स्ट लेवल बिजनेस में लेकर जा सकते है।

6. Grocery Shop (किराना की दुकान)

किराना की दुकान एक एवरग्रीन छोटा बिजनेस आइडिया है। इसे गांव हो या शहर किसी भी जगह आरंभ किया जा सकता है। लेकिन दुकान सुरु करने से पहले आप कुछ बातों का ध्यान राझेंगे तो बेहतर होगा।

जैसे कि, पास में बड़ा किराना की दुकान न हो तो ही बेहतर, ज्यादा से ज्यादा लोगों का आना जाना होना चाहिए, मैन रोड की आस पास हो तो अच्छा है।

किराना बिजनेस 50 हजार से 1 लाख रुपिया निवेश करके सुरु किया सकता है। आप चाहे तो खुद के किराने दुकान को सुरक्षित बनाने के लिए दुकान के लाइसेंस भी बना सकते है।

 7. Coaching Center (कोचिंग सेंटर)

भारत में सरकारी नौकरी की डिमांड शिखर पर है, हर कोई सरकारी नौकरी करना चाहते इसलिए अभ्यर्थी किसी अच्छे कोचिंग सेंटर के तलाश में रहते है ताकि एग्जाम की तैयारी सही से की जा सके लेकिन सरकारी नौकरी के लिए होने वाले एग्जाम की तैयार करवाने वाले कोचिंग सेंटर बहुति कम है।

यदि आपको किसी बिषय में अच्छी नॉलेज है और आपके प्रतियोगी एग्जाम के बारे में बारीकियों से जानकारी है और आपको लगे कि आप दूसरों को उस सब्जेक्ट के बारे में शिक्षा प्रदान कर सकते है तो कोचिंग सेंटर की बिजनेस आपके लिए।

इस बिजनेस में ज्यादा निवेश करने की आवश्यकता नहीं, बस आप को कुछ प्रोफेशनल शिक्षक नियुक्त करना होगा आपके कोचिंग सेंटर में ताकि बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा मिले।

सुरुवती दौर में थोड़ा पब्लिसिटी करने की आवश्यकता है, इसके लिए ज्यादा पैसा खर्च नहीं होगा। कुछ पम्पलेट बनाकर स्कूल, कॉलेज के सामने चिपका सकते है या दूसरे कोचिंग सेंटर के आसपास लगा सकते है।

इसके अलावा आप चाहो तो यूट्यूब चैनल बनाकर वहां पढ़ा सकते है। इससे आप करोड़ों स्टूडेंट्स तक पहुंच सकते है और अपना यूट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस से जुड़कर यूट्यूब से भी पैसा कमा सकते है।

अगर एक बार आपके कोचिंग सेंटर चल पड़े तो आपको स्टूडेंट्स के लिए सोचने की जरूरत नहीं, स्टूडेंट्स ही आपको ढूंढते हुए आएगा लेकिन सुरुवात में आपको मेहनत करना होगा।

8. Educational Brokers/Agent (शैक्षिक एजेंट)

आप कभी न कभी किसी जगह अवश्य ऐसा sign board देखे होंगे जहां लिखा रहता B.sc, M.sc, B.tech, M.tech, BBA, MBA, Pharmacy, MBBS जैसे कोर्स मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटीज से करवाया जाता है और वहां एक फ़ोन नंबर भी दिया रहता जिससे संपर्क करना होता।

जिन अभ्यर्थियों को कोर्स करना होता वह दिया हुआ नंबर पर संपर्क करके अपने योग्यता के अनुसार मन पसंद कोर्स में दाखिला ले लेते है।

आप को क्या लगता? जो व्यक्ति एडमिशन करवा रहे है वो फ्री में यह सारे काम कर रहे?

नहीं दोस्त, जिस कॉलेज में एडमिशन करवाते है उस कॉलेज में उन्हें अच्छे खासे कमीशन मिलते है। और इसके अलावा कैंडिडेट से भी हज़ारों रुपये चार्ज करते है, कुछ बड़े बड़े कोर्स के लिए लाखों रुपये भी चार्ज करते है।

ऐसे व्यापार सुरु करने में न के बराबर निवेश करना होता, बस एक छोटा सा कमरे की जरूरत है आफिस बनाने के लिए जहां अभ्यर्थी और आप आमने सामने बातचीत कर सकें।

इसके अलावा आप ज्यादा से ज्यादा कॉलेज के साथ जुड़कर रहिए, कॉलेज के साथ आपके नेटवर्क जितना ज्यादा स्ट्रांग होगा आप उतना ज्यादा कमाएंगे।

इंडिया में इस बिजनेस की स्कोप बहुत है। अगर आप अपना काम ईमानदारी से करते है तो स्टूडेंट्स आपको ढूंढते हुए आएगा। जिससे आपके कमाई भी रॉकेट की तरह बढ़ेगी।

यदि दूसरे बिजनेस में निवेश करने के लिए आपके पास ज्यादा पैसा नहीं है तो आप इस बिजनेस में अपना हाथ आजमा सकते है। यह एक छोटा business ideas in hindi जरूर है पर इंसमे सौ प्रतिशत मुनाफा है।

9. Nursery School (नर्सरी स्कूल)

किसी भी बच्चे की उज्ज्वल  भविष्य के लिए बचपन की पढ़ाई सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। मतलब बेस मजबूत होना आबश्यक है।

अगर आपको छोटे छोटे बच्चे को पढ़ना अच्छा लगता है तो आप एक Nursery School सुरु कर सकते है। और इससे, आपके पैशन के साथ पैसा भी कमा सकेंगे।

स्कूल सुरु करने के लिए आपको किसी भी बोर्ड यानी स्टेट बोर्ड या फिर CBSC बोर्ड आदि के एफिलिएट प्रोग्राम में शामिल होना पड़ेगा।

बोर्ड के अनुसार अलग अलग डॉक्यूमेंट की अबश्यकता होता है वह सारे वेरिफाई होने के बाद आपको स्कूल सुरु करने का इजाजत मिल जाता है।

इसके बाद स्कूल सुरु करके अपना बिजनेस प्रारंभ कर सकते हो और धीरे धीरे स्कूल के स्टैंडर्ड बढ़ा सकते हो।

इसे पढ़े: यहां क्लिक करके जाने गांव में क्या बिजनेस करे

10. Catering Business (कैटरिंग का व्यवसाय)

Small business ideas in hindi के लिस्ट में अगला नाम है कैटरिंग का विजनेस यह एक और अच्छा ऑप्शन है कम निवेश में बिजनेस करने का। इस बिजनेस को संचालित करने के लिए एक टीम की जरूरत पड़ेगी।

कैटरिंग वालो का काम होता है, किसी भी अनुष्ठान में  खाना पीना के दायित्व संभालना।

आज की समय लोगो के पास ज्यादा समय न होने के कारण किसी भी त्यौहार हो या फिर धर्मानुष्ठान, खाने पीने के सारे काम कैटरिंग वालो को कॉन्टैक्ट में दे देते है।

इस बिजनेस सुरु करने के लिए एक छोटा टीम (5 से 7 लोगो) के साथ पांच से दस हज़ार रुपिया इन्वेस्ट करने पड़ेगा।

इसके बदले में आप अछि खासी पैसा कमा सकते है। लेकिन इसमें थोड़ा पब्लिसिटी के भी जरूरत है।

पब्लिसिटी के लिए जगह जगह पर पोस्टर लगा सकते है और इसके साथ विज़िटिंग कार्ड भी बना सकते है।

11. Fast Food (फ़ास्ट फ़ूड की व्यवसाय)

फ़ास्ट फ़ूड की बिजनेस एक ऐसी बिजनेस आइडिया है जो शहर और गांव किसी भी जगह आंख मूंदकर किया जा सकता।

जैसे जैसे दुनिया आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे फ़ास्ट फूड खाने का चल बढ़ रहा है।

>> बिजनेस के लिए FSSAI लाइसेंस घर बैठे लीजिए

इसका फायदा आप एक छोटा सा फ़ास्ट फ़ूड सेंटर खोलकर उठा सकते है। लेकिन दुकान सुरु करने से पहले थोड़ा सीखना होगा।

सीखने के लिए आप गूगल और यूट्यूब के मदत ले सकते है। यहां पर आप बिल्कुल फ्री में सिख सकते है और साथ मे नया आइटम बनाने का आइडिया भी मिल जाएगा।

अगर आप एक महिला है और बिजनेस करके अपनी पारिवारिक स्थिति को बदलना चाहती है तो, मैं आपको कह सकता हूं, ये बिजनेस आपकी लाइफ बदलने की क्षमता रखते है।

12. Cyber Cafe (साइबर कैफे)

हमारे देश मे करोड़ों शिक्षित वेरोजगार युवा है जो सरकारी तथा निजी कंपनी में काम करने के लिए हर दिन नई नई एप्लीकेशन अप्लाई कर रहे है।

इसके अलावा डिजिटल इंडिया के चलते हर एक सरकारी काम अब ऑनलाईन मूड में ही होते है, इसके अलावा, स्कॉलरशिप चेक, बैंक पेमेंट, आधार संशोधन, पैन कार्ड बनाना, इत्यादि हज़ारों काम ऑनलाईन होते है।

इन सारे काम कोई आम आदमी मोबाइल या कंप्यूटर से घर पर नहीं कर सकते इसके लिए उन्हें साइबर कैफे जरूर जाना होगा।

ऐसे में आप एक साइबर कैफे खोलकर व्यापार सुरु कर सकते है। इसके लिए अधिक इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं। सुरुवात में आप एक कंप्यूटर से ही सुरु कर सकते है।

परंतु यदि मैं प्रॉफिट की बात करूं तो, हर महीने में आप आसानी से 20,000 से 30,000 रुपए कमा लेंगे। लेकिन ध्यान रहे, काम करते समय आपको ध्यानपूर्वक काम करना होगा।

अगर आप फॉर्म बगैरह फील करते वक़्त लापरवाही करेंगे, गलत डेटा डाल देंगे तो लोगो को परेशानी होगी और इससे आपके बिजनेस का रेपुटेशन खराब हो जाएगा। इसलिए सदैव ध्यान बनाये रखे।

13. Yoga Training Center (योगा प्रशिक्षण केंद्र)

अच्छी सेहत हर इंसान का सपना होता है। मगर ऐसे रासायनिक मिश्रित खाना और दुसित बातावरण की बजाय से लोग नार्मल लाइफ जी नहीं पाते।

इसलिए लोग स्वस्त रहने के लिए योग व्यायाम करते रहते और स्वस्थ अछि रखने के लिए योगा एक अचूक उपाय भी है।

Business ideas in hindi, small business ideas in hindi, home business ideas in hindi, बिजनेस आइडिया

अगर आपको योगा के बारे में ज्ञान है, तो एक योगा ट्रेनिंग सेंटर सुरु कर के अपने छोटा बिजनेस आइडिया को वास्तव में रूपांतरित कर सकते हो।

इसके लिए एक भी रुपिया इन्वेस्ट करना नहीं पड़ेगा। पहले अपने में ही सुरु कर सकते है।

14. Blogging (ब्लॉगिंग)

ब्लॉगिंग, ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे बेहतरीन और सुरक्षित तरीका है। इसमें किसी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं चलता

अगर आपको लिखना अच्छा लगता है और लोगों को सिखाने में मज़ा आता है तो, यह ब्लॉगिंग आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

ब्लॉगिंग एक ऑनलाइन बिजनेस आइडिया के साथ होम बिजनेस आइडिया भी है। (इसे पढ़े: Blog kya hai)

ब्लॉगिंग की सुरुवात दो से तीन हज़ार रुपिया लगाकर घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से सुरु कर महीना लाखो रुपिया सकते हो।

लेकिन इसमें धैर्य के साथ थोड़ा टाइम की भी देना पड़ता है नहीं तो इस फील्ड में कभी भी सक्सेस नहीं मिलेगा। आज के समय ब्लॉगिंग में सक्सेसफुल ब्लॉग बहुत से है जिनमें से Techshole एक है।

15. Golgappa Stall (गोलगप्पे/पानी पूरी की व्यापार)

गोलगप्पे का बिजनेस, यह सुनकर शायद आपको यकीन नहीं आ रहा होगा।

लेकिन इसमें हद से ज्यादा प्रॉफिट है जो आप सोच नहीं सकते।

इस बिजनेस में ज्यादा इन्वेस्ट भी नहीं करना पड़ता। इस बिजनेस सुरु करने के लिए पांच सौ से हज़ार रुपिया ही काफी है।

आप यह बिजनेस स्टॉल लगाकर या फिर ठेला के मदत से अलग अलग जगह पे जाकर ज्यादा बिक्री कर सकते है।

स्कूल, कॉलेज, मेला, बाजार आदि में या फिर किसी टूरिस्ट प्लेस में गोलगप्पे की बिजनेस बड़े ही तेजी से चलेगा।

खासकर इसमें किसी प्रकार की स्किल या फिर ज्यादा पैसो की जरूरत नहीं मगर कमाई बहुत है इसलिए यह एक अच्छा छोटा बिजनेस आइडिया जरूर साबित होगा।

यहां क्लिक करके आप पानी पूरी बिजनेस डिटेल्स के बारे में अछि से जान सकते है।

16. Tea & Coffee Cafe (चाय और कॉफी कैफ़े)

चाय और कॉफी कौन नहीं खाता। आज कल यह लोगो की एक आदत सा बन चुका है।

इस मौके का फायदा आप एक चाय या कॉफी शॉप खोल कर उठा सकते है।

चाय या कॉफी कैफ़े स्कूल, कॉलेज, आफिस या किसी मार्किट में बड़े ही तेजी से चल सकता।

17. Affiliate Marketing (एफिलिएट मार्केटिंग)

यह सबसे अच्छी बिजनेस आइडिया में से एक है। लेकिन सुरु करने से पहले एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है आपको समझना होगा।

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कामये” इसके बारे मैं एक डेडिकेटेड आर्टिकल लिखा हूं वह आप पढ़के पूरी जानकारी ले सकते है।

अगर आपके कोई भी प्रोडक्ट नहीं तो भी आप इस व्यापार करके घर बैठे हर महीना लाखों रुपिया कमा सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग करने का सबसे अच्छा और सस्ता प्लेटफॉर्म है ब्लॉग और यूट्यूब।

इसके अलावा भी किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर आदि में एफिलिएट मार्केटिंग किया जा सकता है।

18. Remote English Teacher/tutor (स्पोकन इंग्लिश टीचर)

इंग्लिश एक इंटरनेशनल लैंग्वेज होने के कारण इसका डिमांड बहुत है। मगर बहुत सारे लोगोको बोलने और समझने में दिक्कत होता है।

ऐसे में, अगर आपको इंग्लिश लैंग्वेज के बारे में अछि नॉलेज है तो आप ऑफ़लाइन या ऑनलाइन ट्यूशन ले सकते है।

ऑनलाइन सिखाने के लिए skype, indeed, learn4good, remote.co आदि ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन साइट है जहाँ आपको रेजिस्टर करना पड़ता।

इस तरीके से आप घर बैठे पूरे वर्ल्ड के लोगो के साथ कनेक्ट होकर उन्हें इंग्लिश सीखा सकते है।

19. Gym Center (जिम सेंटर)

पहले की तुलना में आज की समय लोग बॉडी बनाने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करता है।

जिम एक ऐसा तरीका है जिस के मदत से आपके सेहत के साथ दिलोदिमाग भी स्वस्थ रहता है।

अगर आपको जिम करना अच्छा लगता है और इसे लोगो को भी सीखा सकते है, तो जिम सेंटर के रूप में एक छोटा बिजनेस सुरु करके पैसा कमा सकते है।

20. eBook Sale (ईबुक बिक्री)

घर बैठे ऑनलाइन अर्निंग के लिए eBook selling एक बढ़िया होम बिजनेस आइडिया है।

ई-बुक सेलिंग के व्यापार सुरु करने के लिए आपको किसी भी टॉपिक के बारे में ई-बुक बनाना पड़ेगा।

अगर आपको उस टॉपिक के बारे में अछि खासी नॉलेज है तो आप खुद eBook बना सकते है या फिर किसी को हायर करके भी लिखा सकते है।

दूसरे से लिखाने के लिए कुछ इन्वेस्ट करना होगा। अगर खुद लिखेंगे तो इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं।

मगर एक बार eBook पब्लिश करने के बाद ज़िंदगी भर उसे online e-commerce site/ वेबसाइट/ सोशल मीडिया पर बिना किसी जनझट के सेल करके अछि खासी पैसा कमा सकते है।

21. Freelancing (फ्रीलांसिंग)

मॉडर्न ज़माने में, फ्रीलांसिंग बेस्ट बिजनेस आइडिया में से एक है। फ्रीलांसिंग के लिए किसी प्रकार क्वालिफिकेशन की जरूरत नही पड़ती।

अगर आपके पास कोई स्किल है जैसे, वेब डिजाइनिंग, वेब डेवलपमेंट, ट्रांसलेटर, सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट आदि और भी कई सारे है।

अगर आप एक स्टूडेंट, हाउसवाइफ, या फिर आपके पास थोड़ा समय है तो फ्रीलांसिंग की जॉब पार्ट टाइम के तर पर सुरु कर सकते है।

इसके बाद धीरे धीरे आप इस बिजनेस को एक टीम बनाकर बड़ा कर सकते।

फ्रीलांसिंग काम के लिए Fiverr, Upwork, PeoplePerHour आदि बेस्ट भरोसेमंद साइट है।

फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कामये यह जानने के लिए यह आर्टिकल जरूर पढ़ें।

22. Interior Designing (इंटीरियर डिजाइनिंग)

घर की सजावट किसे नहीं पसंद। मगर घर सजाने के लिए लोगों के पास समय नहीं होता या फिर उनको सही तरीका पता नहीं होता।

इसलिए उनलोग घर सजाने के लिए दूसरे लोगोंको हायर करते है या फिर उनके मदत लेते है।

ऐसे में अगर आपको इस बिषय में नॉलेज है तो आप इंटीरियर डिजाइनिंग के व्यापार सुरु कर सकते है।

नया आइडिया के लिए आप यूट्यूब और गूगल कर सकते है क्योंकि गूगल को सब पता है।

23. Recycling (रीसाइक्लिंग)

प्लास्टिक वातावरण के लिए हानि कारक है। सरकार भी धीरे धीरे प्लास्टिक को निषिद्ध कर रहा है।

और आहिस्ता आहिस्ता रीसाइक्लिंग वाले प्रोडक्ट के डिमांड बढ़ रहा है।

मगर हमारे देश मे रीसाइक्लिंग करने वाला कंपनी ज्यादा न होने के कारण ज्यादा और गुणवत्ता सम्पन्न उत्पाद नहीं बन रहा है।

अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे है तो बिना किसी झिझक के इस बिजनेस सुरु कर सकते है।

क्योंकि इस बिजनेस में उज्वल भविष्य के साथ प्रॉफिट भी काफी अछि है।

24. Accountant (अकाउंटेंट)

यह भी घर बैठकर करने वाली छोटा बिजमेस आइडिया है।

अगर आप कॉमर्स के स्टूडेंट है या फिर आपको अकाउंटेंट के बारे में अछि नॉलेज है तो आप अकाउंटेंट के काम कर सकते है।

अकाउंटेंट के काम ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन किया जा सकता है।

ऑनलाइन में काम करने के लिए आप किसी भी विश्वसनीय फ्रीलांसिंग साइट जैसे Fiverr, PeoplePerHour, Upwork पर रजिस्टर कर सकते है।

अकाउंटेंट के काम करने के लिए आपको ईमानदारी के साथ रेस्पोंसिबल होना चाहिए।

25. Rent Your Car (गाड़ी भाड़े पे देना)

क्या आप भी किसी कार की मालिक है? और सोच रहे कि इससे थोड़ा पैसा आ जाते तो अच्छा होता।

टेंशन मत लो आपको कम पूंजी में छोटा बिजनेस आइडिया देने के लिए ही तो मैं यहां हूं।

कार से पैसा कमाने के लिए आप अपने कार रेंट पर दे सकते है। इंटरनेट के बदौलत यह काम और भी आसान होगया है।

गूगल पर आपके लोकेशन देकर सर्च करते ही रेंट लेने वाली कंपनी या फिर लोगों का पता लग जाएगा।

इसके बाद एक विश्वसनीय कंपनी को रेंट पर देकर कार से पैसा कमा सकते है।

यह काम आप ऑफ़लाइन में भी कर सकते है। इसके लिए आपको जगह जगह पर पोस्टर लगाना होगा।

26. Flower Decoration (फूलों की सजावट की व्यवसाय)

हमारे देश धर्म निरपेक्ष देश है। यहां हर एक धर्म के लोग रहते है, और उनके संस्कार भी अलग अलग है।

इसलिए त्यौहार, धर्मानुष्ठान या पब्लिक प्लेस सजाने वाले लोगोंको आप कहीं न कहीं देखे होंगे।

ऐसे में आप भी फ्लावर डिज़ाइनर बनके फ्लावर डेकोरेशन की काम सुरु कर सकते है।

आपको आसानी से त्यौहार, धर्मानुष्ठान या पब्लिक प्लेस सजाने का काम कॉन्ट्रैक्ट में मिल जाएगा।

नया नया डिजाइनिंग के आइडिया के लिए आप गूगल या फिर यूट्यूब की हेल्प ले सकते है। यहां आपको फ्री में नया आइडिया मिल जाएगा।

27. General Store (जनरल स्टोर)

एक बात सोचिए, अगर आपको एक ही जगह ज्यादातर शामान मिल जाए तो क्या दूसरे जगह जाना पसंद करेंगे?

नहीं ना, इसलिए आप जनरल स्टोर सुरु करके एक कम लागत में एक छोटा बिजनेस सुरु कर सकते है।

यह एक लांग टर्म बिजनेस है इसमें आपको ज्यादा पैसे लगाने की भी जरूरत नहीं। मगर प्रॉफिट काफी अछि मिल जाता है।

28. App Development (एप्प तैयार की बिजनेस)

Business ideas in hindi, small business ideas in hindi, home business ideas in hindi, बिजनेस आइडिया
Business ideas in Hindi

घर बैठकर पैसा कमाने के लिए एक और बेस्ट बिजनेस आइडिया है एप्प डेवलपमेंट।

इस व्यापार सुरु करने से पहले, एप्प कैसे डेवेलोप करते है इस के बारे में सीखना पड़ेगा।

इसके लिए गूगल, यूट्यूब और Udemy की मदत ले सकते है या फिर किसी paid कोर्स ले सकते है (paid कोर्स मैं प्रेफर नहीं करता)

एप्प बनाने के बाद उसे गूगल प्ले स्टोर में या फिर एप्पल प्ले स्टोर में डालकर या किसी दूसरे लोगो को एप्प सेलकर के लाखो रुपिया कमा सकते है।

29. Beauty Parlour (ब्यूटी पार्लर)

हमारे भारत युवाओं के देश है यहां लगभग 65 प्रतिशत से भी ज्यादा युवा रहते है।

2019 के हिसाब से इंडिया में ब्यूटी पार्लर का मार्किट प्राइस था 80,370 कोरोड़। यह आंकड़ा कुछ ही सालों में और तेजी से बढ़ने वाले है।

ऊपर की दो आंकड़े देखकर आपको सायद पता चल गया होगा कि इंडिया में इस बिजनेस के कितना पोटेंशियल है।

यह एक ऐसा बिजनेस है जहां कभी भी कस्टमर के कमी नहीं होंगे। क्योंकि लड़की हो या लड़का हर कोई अपने आपको सुंदर दिखाना चाहते।

और भारत में 139 कोरोड़ लोगों के 65 प्रतिशत मतलब लगभग 90 कोरोड़ युबा है।

इसमें से अगर 2 प्रतिशत भी पार्लर में आये तो लगभग 2 कोरोड़ लोगो से भी ज्यादा होता है।

इन सारे आंकड़े देखकर आपको अंदाजा हो रहा होगा कि ब्यूटी पार्लर के बिजनेस एक छोटा बिजनेस आइडिया है सही मगर इसमें प्रॉफिट कितना ज्यादा है।

ऐसे में आप ब्यूटी पार्लर खोल कर अछि खासी पैसा कमा सकते है।

लेकिन पार्लर सुरु करने से पहले, किसी भी इंस्टीट्यूट से 3 से 6 महीने के एक ट्रेनिंग कोर्स कर लीजिएगा तो बहुति अच्छा होगा।

30. Virtual Assistant (आभासी सहायक)

बड़ा बड़ा  बिजनेसमैन अपने व्यापार संभालने के लिए आभासी सहायक को किराया पर लेते है।

और virtual assistant वाले घर बैठे उनके काम कर देते है। इससे उनको काम के हिसाब से पैसा मिल जाता है।

आप यह सारे काम ऑनलाइन कर सकते है। ऑनलाइन करने के लिए Hubstaff Talent, Brickwork India, Ossisto आदि में रेजिस्ट्रेशन कर सकते है।

धीरे धीरे एक टीम बनाकर इसे एक बिजनेस में रूपांतरित कर सकते है।

31. Vehicle Repairing (वेहिकल मरम्मत)

वेहिकल मरम्मत की बिजनेस सुरु करने के लिए कोई योग्यता जरूरत नहीं।

आपको सिर्फ सीखने में थोड़ा समय देना होगा और बाद में कुछ पैसो इन्वेस्ट करने होगा।

इसके बदले आप एक low investment long term business कर पाएंगे और हर महीने अछि खासी पैसा कमा सकेंगे।

32. Public Speaker (सार्वजनिक वक्ता)

आपको अंदाजा नहीं होगा की एक पब्लिक स्पीकर कितना कमा सकते।

पब्लिक स्पीकर बनने के लिए अछि नॉलेज होना जरूरी और इसके साथ अछि कम्युनिकेशन स्किल भी होना जरूरी है।

अगर आपके पास यह दोनों कला है तो क्या बात है, पूरे सोने पे सोहागा। बिना किसी देर किए इस बिजनेस में आप अपना हात आज़मा सकते।

33. Voice Over Talent (वौइस् ओवर टैलेंट)

जितने भी कार्टून बगैरह है उसमें वौइस् ओवर आर्टिस्ट के जरूरत पड़ती है।

इसके अलावा भी साउथ मूवी या इंग्लिश मूवी डब करने में वौइस् ओवर की जरूरत है।

अगर आपके आवाज़ में कुछ अनोखापन है तो क्यों सोच के समय नष्ट कर रही हो?

वौइस् ओवर आर्टिस्ट के लिए कोसिस कर सकते हो। इंडिया में इसका डिमांड काफी अच्छी है।

इसमें एक भी पैसो के जरूरत नहीं सिर्फ आपके टैलेंट को दिखाना पड़ता है।

34. Computer Repair (कंप्यूटर रेपैरे)

आज की समय कंप्यूटर की अहमियत सायद आपको मालूम है। कंप्यूटर के बिना सायद ही कोई काम होता होगा।

आप इस अवसर के फायदा उठा सकते है। कंप्यूटर रेपैरे की बिजनेस सुरु करने के लिए ट्रेनिंग लेना होगा।

ट्रेनिंग के लिए भारत सरकार द्वारा सुरु किया हुआ स्कीम प्रधान मंत्री कुशल विकास योजना की मदद ले सकते है या फिर किसी निजी संस्थान में भी सिख सकते है।

35. Book Store (पुस्तक की दुकान)

किताब कौन नही पड़ता? बच्चे से लेकर बूढ़े, हर कोई किताबें पड़ता है।

ऐसे में पुस्तक की दुकान एक अच्छी कम लागत के छोटा बिजनेस आइडिया हो सकता है।

किताब की दुकान किसी स्कूल, कॉलेज, या फिर किसी इंस्टीट्यूट के आस पास हो तो अच्छा व्यापार चल सकता है।

और बुक सेलिंग में कमीशन भी ज्यादा मिलता है।

36. Computer Training Center (कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर)

जैसे जैसे कंप्यूटर की चल बढ़ रहा वैसे वैसे कंप्यूटर सीखने का चाहत बढ़ रहा है। इसलिए कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर की भी डिमांड बढ़ रहा है।

ऐसे में अगर आपके पास कंप्यूटर के बारे में नॉलेज है तो एक ट्रेनिंग सेंटर सुरु करके अपना बिजनेस आइडिया आजमा सकते है।

नहीं तो किसी को हायर करके भी अपना काम चल सकते है। इस बिजनेस सुरु करने के लिए एक रूम के साथ कुछ कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी।

जब ज्यादा स्टूडेंट हो जाएगा तब रूटीन के माध्यम से पढ़ना ही बेहतर रहगा।

37. Event Management (इवेंट मैनेजमेंट)

इंडिया, कभी न खत्म होने वाली त्यौहार की एक देश है। और अभी के समय,

ज्यादातर लोग अपने काम में व्यस्त होने के कारण किसी भी त्यौहार मैनेज करने के लिए इवेंट मैनेजर को हायर करता है और उन लोग अपने काम बखूबी निभाते।

अगर आपके पास भी इवेंट कैसे मैनेज करते है इसके बारे में थोड़ा जानकारी है तो, यह बिजनेस सुरु कर सकते।

और अगर कोई नॉलेज नही तो फिर आपको एक दो महीने सीखना पड़ेगा।

38. Build Software (सॉफ्टवेयर तैयार करना)

सॉफ्टवेयर बनाने का बिजनेस हर किसी के लिए नहीं जिसको इसके बारे में ज्ञान है उसे ही करना चाहिए।

अगर आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तो सॉफ्टवेयर बिल्डिंग की बिजनेस एक और बेहतरीन small business ideabin hindi है।

लेकिन अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर नही तो गूगल की मदत ले सकते है या किसी paid कोर्स की भी सहायता ले सकते है।

जब आपको लगे कि आपको इस बिजनेस के बारे में थोड़ा नॉलेज आ गया है तब इसमें कदम रखना ही बेहतर होगा।

सॉफ्टवेयर बनाने के बिजनेस में प्रॉफिट काफी ज्यादा है। मगर इस बिजनेस समझने के लिए आपको थोड़ा टाइम देना होगा।

39. Child Care (बच्चे की देखभाल)

आज कल एक ही फैमिली में मम्मी और पापा दोनों को काम के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है।

Business ideas in hindi, Small business ideas in hindi, home business ideas in hindi, बिजनेस आइडिया

ऐसे में उनके बच्चे को संभालने के लिए किसी की जरूरत पड़ती है।

इस अवसर को आप एक बिजनेस के रूप में सुरु कर सकते है।

इसके लिए आप अपने दिमाग उपयोग करके अछि खासी पैसा कमा सकते हों।

लेकिन ध्यान रहे, गांव में यह काम ज्यादा नहीं चलेगा। क्योंकि गांव अभी भी शहर की तरह डेवेलोप नहीं हुआ।

इसलिए यह बिजनेस शहर में करना ही अच्छा रहगा।

40. Tower Installation (टावर लगाकर बिजनेस)

टावर इंस्टालेशन एक और बढ़िया बिजनेस आइडिया है। इसमें आपको एक भी पैसे लगाने का जरूरत नहीं सारे काम कंपनी वाले करते है।

मगर टावर लगाने के लिए आपके पास उपयुक्त जगह होना चाहिए। जहां टावर इनस्टॉल किया जाएगा।

इसमें कंपनी आपके जगह कुछ सालों के लिए किराये पर लेकर उसमें टावर लगते है।

इसके बदले में आपको अछि खासी अमाउंट देते है। इसके अलावा भी टावर देखरेख करने के लिए दो आदमियो को नौकरी देते है।

लेकिन एक बात ध्यान रखे कि, टावर इंस्टालेशन के नाम पर बहुत फ्रॉड हो रहा है, इससे बचें। कंपनी टावर लगाने के लिए किसी प्रकार चार्ज नही लेता।

41. Car Washing (कार धोना की व्यापार)

फिलहाल यह विजनेस गांव और शहर किसी भी जगह चल सकता है।

इसके लिए आपके किसी नॉलेज या ट्रेनिंग की जरूरत नही पड़ती और इस बिजनेस बहुति कम पैसो में सुरु किया जा सकता।

42. Photography Business (फोटोग्राफी की व्यापार)

अगर आपको फोटो खींचने में मजा आता है और इसमें कैरियर बनाना चाहते तो आपके लिये यह कम पूंजी के एक छोटा बिजनेस आइडिया हो सकता।

इसमें ज्यादा इन्वेस्ट करना नहीं पड़ता। अगर आपके पास एक कैमरा या अछि मोबाइल है तो भी यह काम आसानी से किया जा सकता।

अभी तो ऑनलाइन में बहुत सारे साइट पे भी फ़ोटो को बेचा जा सकता है। वहां आप अकाउंट बनाकर अपने फोटो सेल कर सकते है।

43. Social Media Marketing (सोशल मीडिया मार्केटिंग)

जिन लोग अपनी प्रैडक्ट या किसी सर्विस सोशल मीडिया या फिर वेबसाइट के माध्यम से प्रमोट करता है, उनको सोशल मीडिया मार्केटर कहते।

अधिकांश तर पर इन लोग कैंपेन रन करते है, और किसी कंपनी के लिए सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी तैयार करता है।

यह बिजनेस एस्टेब्लिश करने में थोड़ा समय लगता लेकिन एस्टेब्लिशमेंट के बाद रुपिया की कमी नहीं होता।

अगर आप ऑनलाइन में अपनी कैरियर बनाना चाहता है तो सोशल मीडिया मार्केटिंग आप के लिए अच्छे बिजनेस आइडिया हो सकता है।

44. Popcorn Making (पॉपकॉर्न तैयार करना)

इस व्यापार के लिए ज्यादा लागत लगाने की जरूरत नहीं। 2 से 5 हज़ार यूपीए के बीच इस व्यापार सुरु किया जा सकता।

पॉपकॉर्न की बिजनेस किसी सिनेमा हॉल, मार्किट, स्कूल, कॉलेज आदि के पास अछि तरीके से हो सकता है।

मेरे हिसाब से आप इसे साइड बिजनेस के रूप में ले सकते हो यानी इसके साथ दूसरे बिजनेस भी सुरु कर सकते हो।

45. Tour Guide (टूर गाइड)

अगर आपका घर किसी पर्यटक स्थल के आस पास है। और लोगों के साथ कम्यूनिकेट करना आपको अच्छा लगता है तो, टूर गाइड बनके भी अच्छी पैसा कमा सकते है।

गाइड बनने के लिए पर्यटक स्थल के हिस्ट्री के बारे में अछि जानकारी होना चाहिए।

क्योंकि आपको टूरिस्टों को उस जगह के बारे में विस्तार से बताना पड़ेगा।

46. Home Tutor (घरेलू शिक्षक)

हर कोई चाहता, उनके बच्चे लिखाई पढ़ाई में अच्छा हो। इसलिए उनलोग स्कूल या कॉलेज के पढ़ाई के ऊपर कभी नहीं निर्भर करते।

इसलिए होम ट्यूटर को ज्यादा पैसा देकर हायर करते है।

अगर आपको किसी विषय में मास्टरी हासिल है तो होम ट्यूटर के लिए ट्राई कर सकते।

47. Handicrafts (हस्तशिल्प)

हस्तशिल्प के व्यापार एक छोटा बिजनेस आइडिया है।
इसमें इन्वेस्टमेंट लगभग न के बराबर।

यहां सिर्फ आपको अपना टाइम और टैलेंट की जरूरत पड़ती है।

48. E-commerce Reseller (ई-कॉमर्स रीसेलर)

Amazon, Flipkart, eBay आदि कंपनी में हर कोई सेल कर सकता है। ऐसे में अगर आपका कोई प्रैडक्ट है तो यह सारे साइट में मदत से सेल कर सकते है।

>> Amazon seller बनकर घर बैठे पैसे कमाए

>> Flipkart seller बनकर पैसे कमाए

लेकिन अगर आपका कोई प्रोडक्ट नही तो किसी दूसरे जगह से कम पैसो से खरीद करके ई-कॉमर्स साइट पर सेल कर सकते।

यह आपके लिए एक कम लागत के ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है।

49. Program organizer (कार्यक्रम आयोजक)

प्रोग्राम आर्गेनाइजर की बिजनेस करने के लिए ज्यादा पैसो की जरूरत नही।

इसमें सिर्फ प्रोग्राम पार्टी के साथ कांटेक्ट बनाये रखना पड़ता। इससे काफी अच्छी पैसा कमाया जा सकता है।

50. Travel Agency (ट्रैवेल एजेंसी)

घूमना किसको पसंद नही? सभी को घूमने में मज़ा आता है।

इसलिए आप एक ट्रैवेल एजेंसी खोलकर इसका फायदा उठा सकते है। इसमें क्लाइंट को घूमने के मामले में हेल्प करना पड़ता है।

जैसे कि, क्लाइंट को ट्रैवेल डेस्टिनेशन के बारे में एडवाइस देना, उनके ट्रांसपोर्ट, लॉजिंग, एंटरटेनमेंट आदि काम संभालना पड़ता है।

51. Fashion Designer (फैशन डिज़ाइनर)

फैशन डिज़ाइन की बिजनेस एक और high profit business idea है।

फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए बहुत सारे कोर्स अवेलेबल है। कोर्स कम्पलीट होने के बाद फैशन डिजाइनिंग की बिजनेस सुरु करके अछि मुनाफा कमा सकते है।

52. Stock Market (स्टॉक मार्केट)

ज्यादातर लोग सींचते है, स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना मतलब खतरों के सामने करना।

यह बात उनलोगों के लिए सही है जिनको स्टॉक मार्केट के बारे में ज्यादा पता नहीं होता।

इसमें ज्यादा नुकसान होने का एक ही कारण है, बिना किसी नॉलेज के पैसा लगाना।

कुछ लोग ऐसा है जो कि, शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके लाखो करोड़ों रुपिया कमा रहे है।

उदाहरण के लिए Warren Buffet (one of the richest man in the world) के बारे में जान सकते है, जो कि शेयर मार्केट की एक बादशाह है।

शेयर मार्केट से पैसे लगाने से पहले Share market kya hai और शेयर मार्केट कैसे सीखें और निवेश करें इसे समझना पड़ेगा।

यह पढ़े: Demat Account kya Hai और डीमैट अकॉउंट कैसे खोले

53. Pop-up Shop (पॉप-उप शॉप)

अगर आप किसी काम करते है फिरभी किसी दूसरे छोटा बिजनेस सुरु करना चाह रहे है तो पॉप-उप शॉप आपके लिए एक अछि बिजनेस आइडिया हो सकता।

क्योंकि इसमें ज्यादा समय देना नहीं पड़ता। आप अपने समय की हिसाब से इसे चला सकते हो।

54. Buy & Sell Domain (डोमेन बिजनेस)

पिछले एक दशक से डोमेन की बिजनेस एक बहतरीन कम लागत में ज्यादा फायदा वाला बिजनेस आइडिया है।

क्योंकि Domain खरीदने के लिए ज्यादा से ज्यादा ₹200 से ₹700 रुपिया जरूरत पड़ती।

इस ₹200 रुपिया के डोमेन को लाखों करोड़ों रुपिया में सेल किया जा सकता।

insure.com नाम की एक डोमेन $16 मिलियन डॉलर में सेल हुआ था।

लेकिन Domain खरीदने से पहले आपको कुछ बात की जरूर ध्यान रखना होगा, जैसे की trademarks, easy to use आदि।

यह पढ़े:

डोमेन नाम क्या है और काम कैसे करता है?

ब्लॉग के लिए बेस्ट डोमेन कैसे चुने?

डोमेन कैसे और कहां से खरीदे?

55. Sell Used Electronic (यूज़ किया इलेक्ट्रॉनिक के व्यापार)

जैसे जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ता हो रहा वैसे वैसे यूज़ इलेक्ट्रॉनिक के सेल भी बढ़ रहा है।

ऐसे में आप used electronic के सामान ख़रीदके उसे refurbished करके अछि खासी पैसो में olx, quikr आदि में सेल कर सकते है।

यह आपके लिए एक और small business idea in Hindi हो सकते है।

56. Insurance Agent (इन्शुरन्स एजेंट)

LIC एक ऐसी आर्गेनाईजेशन है जिसके ऊपर किसी भी लोग आंख मूंदकर बिस्वास करता है।

और हर कोई चाहता है कि अपने लिए या फैमिली के लिए किसी न किसी इन्शुरन्स करें ताकि उनके फैमिली सुरक्षित रहे।

ऐसे में आप इन्शुरन्स एजेंट बनकर भी अछि खासी पैसा कमा सकते है। इसके लिए लिए आपको एक एग्जाम देना पड़ता है।

एग्जाम पास करने के बाद आपको LIC एजेंट बनने का लाइसेंस दे दिया जाते।

इसमें आपको हर महीने कुछ सैलरी मिलता है और इसके साथ आप जितने भी LIC होल्डर बनायेंगे उसके कमीशन मिलेगा।

57. Candle Making (मोमबत्ती बनाने का बिजनेस)

खास कर महिला के लिए Candle Making का बिजनेस एक अच्छा होम बिजनेस आइडिया है। इसमें ज्यादा लागत की जरूरत नही पड़ती।

हमारे देश में मोमबत्ती की डिमांड भी काफी अच्छी है। क्योंकि, जनम दिन हो या दीवाली छोटा बड़ा त्यौहार में इसे उपयोग किया जाता है।95

इसलिए मोमबत्ती बनाने का बिजनेस एक कम लागत के ज्यादा मुनाफा वाल व्यापार साबित हो सकता है।

हर कोई अपना घर में रहना पसंद करता है। इसलिए घर बनाने के लिए जगह या बिल्डिंग के तलाश में रहते है।

और आप इसका फायदा एक रियल एस्टेट एजेंट बनकर उठा सकते है।

यह बिजनेस सुरु करने के लिए एक आफिस की जरूरत पड़ेगी, जहां खरीदने वाला या बेचने वाला ब्यक्ति आपके साथ कांटेक्ट कर पायेगा।

रियल एस्टेट एजेंट बनकर अपना बिजनेस सुरु करके अछि खासी मुनाफा कमा सकते है।

यह आपके लिए एक अच्छा बिजनेस आइडिया साबित हो सकता।

58. ATM Installing (एटीएम इंस्टॉलेशन)

अगर आपके किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में खाली जगह है, तो वहां एटीएम लगाकर भी पैसा कमा सकते है।

इस बिजनेस में कंपनी सारे खर्च उठाता है। आपको ज्यादा इन्वेस्ट करना नही पड़ता।

आप चाहे तो एटीएम बिजनेस के फ्रेंचाइजी मॉडल के साथ भी जुड़कर अपना बिजनेस बड़ा करके लाखों रुपिया कमा सकते है।

59. Handmade Jewelry (हस्तनिर्मित गहने)

गहने सभी को बड़ी पसंद होता है खास करके लड़कियों को। गहने पसंद नही करती ऐसी लड़की ढूंढना रेगिस्तान में पानी की तलाश करना जैसा ही है।

इसलिए हस्तनिर्मित गहने की व्यापार आपके लिए best small business idea in hindi हो सकता है।

इस व्यापार सुरु करने के लिए ज्यादा पैसा इन्वेस्ट नहीं करना पड़ता मगर थोड़ा समय लगाकर सीखना पड़ता है।

60. Mobile Repairing (मोबाइल मरम्मत)

आज की समय, किसी के पास मोबाइल नहीं ऐसा हो ही नहीं सकता। और मोबाइल है मतलब खराब भी होगा।

ऐसे में मोबाइल रिपेयरिंग के बिजनेस काफी अच्छी बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है।

मोबाइल रिपेयरिंग के काम सीखने के लिए लगभग 3 से 6 महीना की जरूरत पड़ता है।

61. Podcast (पॉडकास्ट)

अगर आपको किसी बिसय में मास्टरी हासिल है और आपके कम्युनिकेशन स्किल अच्छा है तो पॉडकास्ट करके भी अछि खासी पैसा कमा सकते है।

पॉडकास्ट के माध्यम से आप अपना ब्रांड बना कर भी एक छोटे बिजनेस आइडिया को बड़ा बना सकते है।

पॉडकास्ट सुरु करने के लिए आप Google podcasts, CastBox, Podcast Go, SoundCloud, Podcast Addict, Spotify, Scout FM आदि के माध्यम से सुरु कर सकते हो।

62. Courier Service (कूरियर सर्विस)

कूरियर सर्विस प्रोवाइडर एक छोटा बिजनेस आइडिया है सही लेकिन इसमें काफी अच्छी ग्रोथ है।

इस व्यापार में आप घंटे के हिसाब से पैसा चार्ज कर सकते। कूरियर सर्विस में सामान्यतः पैकेज डिलीवर करना पड़ता है।

आप किसी कंपनी के कूरियर सर्विस पार्टनर बनकर और ज्यादा पैसा कमा सकते है।

पार्टनर बनने के लिए आपको उस कंपनी के फ्रेंचाइजी प्रोग्राम से जुड़ना होगा।

63. Ice cream Making (आइस क्रीम तैयार)

बच्चे से ले कर बूढ़े आइस क्रीम सभीके बड़ी पसंदीदा खाना है।

इस बिजनेस स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल के आस पास या फिर मेला में काफी अच्छी चलेगा।

64. Canteen (कैंटीन)

कम लागत के कैंटीन के बिजनेस  एक बहतरीन छोटा बिजनेस आईडिया हो सकता है।

कैंटीन का बिजनेस स्कूल, कॉलेज, किसी आफिस में बड़ी जोर सोर से चलेगा।

कैंटीन में ज्यादा सेल के लिए सुबह के ब्रेक फ़ास्ट और दोपहर के लिए लांच के खाना बना के सेल कर सकते है।

65. Fish Farming (मछली पालन)

अगर आप गांव में रहते, और आपके पास कोई तालाब है तो मछली पालन की व्यापार एक अछि बिजनेस आइडिया हो सकता।

इसमें ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरूरत नही और ज्यादा समय भी इन्वेस्ट नही करना पड़ता।

मछली पालन के साथ और किसी दूसरे बिजनेस भी सुरु करके अछि खासी पैसा इनकम कर सकते है।

66. Bakery (बेकरी)

ब्रेड एक ऐसी खाना जिसे नास्ते और टिफिन दोनी में यूज़ किया जाता है। भारत मे इसका डिमांड काफी अच्छी है।

बेकरी में ब्रेड के साथ साथ और भी दूसरे तरह की खाने की प्रोडक्ट तैयार करके आसानी से बिजनेस बड़ा किया जा सकेगा।

67. Vehicle Washing (वेहिकल धोने की व्यापार)

आने वाले कुछ ही सालों के अंदर आपको हर घर में एक गाड़ी देखने को मिल जाएगा।

और आप तो जानते ही है कि जिन लोग पहले से बिजनेस का स्कोप भांपकर बिजनेस सुरु कर देते है सबसे ज्यादा फायदा उन्ही को होता है।

खास बात तो यह है कि वेहिकल धोने के बिजनेस सुरु करने के लिए ज्यादा लागत की जरूरत नही पड़ती।

इस बिजनेस आप दस से बीस हज़ार रुपिया से सुरु करके काफी आसानी से ऑपरेट कर सकते है।

इसलिए वाहन धोने  का बिजनेस कम लागत के एक अछि business ideas हो सकता है।

68. Poultry Farming (पोल्ट्री फार्मिंग)

कम लागत के ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस आइडिया में से पोल्ट्री फार्मिंग की बिजनेस बड़ी ही फेमस है।

क्योंकि इस व्यापार में कम लागत के साथ बहुत ही कम समय लगता है।

इसलिए आप इसके साथ किसी दूसरे व्यापार भी सुरु कर सकते है।

69. Saloon (सैलून)

सैलून की बिजनेस की तो क्या कहना, सबसे कम लागत में ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस आइडिया है।

इस बिजनेस 5 हज़ार से 10 हज़ार रुपिया में अछि से सुरु किया जा सकता है।

70. Mobile Fast Food Van (चलमान खाने की दुकान)

बच्चे हो या बूढ़े, आज कल हर कोई फ़ास्ट फ़ूड की दीवाने हो रहा है।

ऐसे में मोबाइल फ़ास्ट फ़ूड की शॉप एक अच्छी व्यापार हो सकेगा।

अगर अपको खाना बनाना अच्छा लगता तो यह आपके लिए best business idea साबित होगा।

71. Gift Store (गिफ्ट स्टोर)

जैसे जैसे हम मॉडर्न हो रहे है वैसे वैसे गिफ्ट का चल बढ़ रहा है। खासकर बर्थडे, वैलेंटाइन डे आदि में गिफ़्र के डिमांड दश गुना बढ़ जाता है।

इस बिजनेस स्कूल, कॉलेज या मेला में काफी अच्छी से चलेगा।

72. DJ Sound Service

इंडिया में हर दिन किसी न किसी त्यौहार मनाया जाते और इसमें DJ जरूर बजता है।

इसके अलावा भी पार्टी बगैरह में DJ म्यूजिक की हाई डिमांड रहती है।

इसलिए साइड बिजनेस के हिसाब से DJ sound service के बिजनेस सुरु कर सकते है।

73. Mushroom Cultivation

Mushroom एक उच्च प्रोटीन संपन्न खाने की सामान है। भारत तथा विदेशों में इसका बहुत ही ज्यादा डिमांड हर समय रहते है।

ऐसे में Mushroom Cultivation के बिजनेस  एक कम लागत के छोटे बिजनेस आइडिया हो सकता है लेकिन इसमें मुनाफा काफी ज्यादा है।

अगर आप यह बिजनेस सुरु करना चाहते तो इस आर्टिकल को अवश्य पढ़ें mushroom ki kheti kaise karen

74. Animal Feed (पशुओं का चारा)

लगभग हर घर में किसी न किसी पशु देखने को मिल जाता है। ऐसे में आप पशुओं का चारा का व्यापार प्रारम्भ करके भी पैसा कमा सकते।

पशुओं के चारा के अंदर आप गाय, भैंस, बोकरी, मछली, पंछी आदि के चारा रख सकते।

75. Pickle and Papad Making (अचार और पापड़ तैयार के व्यापार)

स्पाइसी और नमकीन खाना इंडिया तथा पूरे विश्व में फेमस है।

इसलिए अचार और पापड़ बनाने का बिजनेस भी काफी तेजी से बढ़ सकता।

76. Laundry Service (लांड्री सर्विस)

लांड्री सर्विस भी एक छोटा बिजनेस आइडिया है। अगर आप किसी बड़े शहर में रहते, तो आपके लिए यह बिजनेस अच्छा साबित हो सकेगा।

77. Incense Stick Making (अगरबत्ती तैयार)

किसी भी धार्मिक अनुष्ठान में उपयोग होने वाले सबसे जरूरी सामग्रियों में से एक है अगरबत्ती। और हमारे देश धर्मनिरपेक्ष होने के नाते यहां पर हर दिन किसी न किसी उत्सव अवश्य होती है। जहां अगरबत्तियां आवश्यकता होगी ही होगी।

ऐसे में यदि आप अगरबत्ती का बिजनेस सुरु करना चाहते है तो आपके फायदेमंद साबित हो सकता है। अच्छी बात तो यह है कि इस बिजनेस को हर कोई कर सकता है वह चाहे घर के महिलाएं हो या और कोई।

78. Dairy Business (डेरी बिजनेस)

दूध उत्पाद में इंडिया पूरे विश्व मे एक नंबर स्थान पर है। ऐसे में आप भी यह बिजनस सुरु कर सकते है।

डेरी बिजनेस में दूध के अनुसांगिक और भी प्रोडक्ट बनाकर बिजनेस आसानी से बड़ा किया जा सकता है।

79. Card Printing (कार्ड प्रिंटिंग)

कार्ड प्रिंटिंग के दुकान कम लागत में एक अच्छी बिजनेस आइडिया है।

इसमें आपको शादी, जन्म, मृत्यु, या किसी त्यौहार के लिए कार्ड प्रिंट करना पड़ता है।

80. Security Agency (सुरक्षा एजेंसी)

अगर आप किसी शहर में रह रहे तो सुरक्षा एजेंसी के बिजनेस भी सुरु कर सकते।

इस व्यापार के लिए सिर्फ एक आफिस की जरूरत पड़ती है।

81. Auto Spare Part (ऑटो स्पेयर पार्ट)

दिन के दिन गाड़ियों के डिमांड बढ़ राह है। ऐसे में गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स के दुकान एक छोटा पर ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस आइडिया जरूर साबित होगा।

82. Goat Farming(बकरी पालन)

गांव में बकरी पालन काफी फेमस है। क्योंकि, इसमें कोई खर्च नहीं लेकिन प्रॉफिट बहुत ही ज्यादा है।

इसलिए अगर आपके पास खाली जगह है तो बकरी के बिजनेस आरंभ कर सकते है।

83. Juice Shop

यह व्यापार भी शहरों में काफी अच्छी चलेगी। इस बिजनेस ₹2 हज़ार से ₹5 हज़ार रुपिया के बीच सुरु किया जा सकता।

84. Bag Making (बैग बनाना)

बैग बनाने की बिजनेस की कम लागत के छोटे बिजनेस आइडिया में से एक है।

देश में इस बिजनेस का डिमांड बहुत है। इसलिए बैग बनाने का बिजनेस भी एक अच्छी ऑप्शन हो सकता।

85. Driving School

जिन लोग नया ड्राइविंग सीखना चाहता, उनके लिए ड्राइविंग स्कूल सुरु करके भी बिजनेस सुरु कर सकते।

स्कूल सुरु करने के लिए लिए आपको रेजिस्ट्रेशन बगैरह करने की जरूरत पड़ती है।

86. Gardening (बागवानी)

गार्डेनिंग के बिजमेस करके बहुत सारे तरीके से पैसा कमाया जा सकता।

जैसे कि, प्लांट सेल, सीड सेल, ताजा और सूखा रसोई का मसला, दवा के प्लांट आदि और भी बहुत तरीके से बिजनेस किया जा सकेगा।

87. Paper Plate Making (पेपर और प्लेट बनाना)

कम लागत के छोटा बिजनेस आइडिया में से पेपर और प्लेट मेकिंग के व्यापार और एक अच्छी बिजनेस आइडिया है।

इसमें अधिक रुपए इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नहीं। 40,000 से 50,000 के अंदर इसे सुरु किया जा सकता है।

पेपर प्लेट के बिजनेस के बारे में डिटेल्स से जाने यहां से

88. Cloth store (कपड़ा की दुकान)

कपड़े की दुकान गांव हो या शहर किसी भी जगह किया जा सकेगा।

यह एक और कम लागत के ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस आइडिया है।

कपड़े आप किसी बड़े शहर से या किसी टेक्सटाइल से कम रेट में लेकर बिजनेस सुरु कर सकते।

89. Sports Shop

किसी भी स्पोर्ट्स हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इसलिए बच्चे से बूढ़े हर कोई थोड़ा बहुत खेल ना यानी शरीर का कसरत करना चाहते है।

और यह सारे काम करने के लिए उनको ढेर सारे स्पोर्ट्स की  सामान जरूरत पड़ती है।

ऐसे में आप स्पोर्ट्स की दुकान के फायदेमंद business ideas in hindi हो सकता है।

90. LED Bulbs के बिजनेस

Business ideas in hindi के आर्टिकल पे मैंने जितने भी बिजनेस आईडिया दिए है उसमें LED बल्ब के बिजनेस एक और महत्वपूर्ण बिजनेस है।

क्योंकि एलईडी लाइट के व्यापार आप कई तरह से कर सकते है और इसे सुरु करने के लिए अधिक पैसो की भी जरूरत नहीं।

परंतु इसमें फायदा काफी अच्छा है। इसकी बढ़ती हुयी डिमांड को देखते हुये आप इस बिजनेस की सुरुवात कर सकते है।

उजाला योजना के तहत केंद्र सरकार भी इस बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए ट्रेनिंग के साथ लोन प्रदान कर रही है।

अगर आप इस बिजनेस में इच्छुक है परंतु यह पता नहीं कि यह बिजनेस कैसे किये जाते है तो इस को आर्टिकल जरूर पढ़ें LED Bulb के बिजनेस कैसे करें?

91. मसाला उद्योग

मसाला एक ऐसी चीज़ है जिसके बिना खानारंगीन, सुगंध तथा स्वादिष्ट नहीं बनते।

यानी स्वादिष्ट बनाने के लिए मसाले उपयोग करना बहुत ही आवश्यक है।

इसके मांग सिर्फ हमारे देश मे नहीं पूरे विश्व मे दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है।

मसाले बिजनेस के डिमांड आप इस आंकड़े से अंदाज़ा लगा सकते है, अप्रैल 2020 से नवंबर 2020 तक 2.57 बिलियन डॉलर की मसाले एक्सपोर्ट किये है हमारे देश।

ये आंकड़े सिर्फ इन चार चीज़ की है मिर्च, हल्दी, जीरा, और इलायची।

इसके अलावा भी ढेर सारे मसाले है जिसके डिमांड काफी अधिक है।

यहां से आप मसाले बिजनेस के बारे पूरी जानकारी लेकर अपनी Business ideas in hindi को वास्तव में रूपायित कर सकते है।

92. Mobile showroom

यदि आपके पास थोड़ा बजेट है तो मोबाइल शोरूम के बिजनेस बुरा नहीं होगा।

आज के समय ऐसा कोई नहीं है कि जिनके पास मोबाइल फ़ोन नहीं।

किसी किसी के पास तो एक से अधिक मोबाइल है यानी घर मे जितने सदस्य है उससे ज्यादा मोबाइल फ़ोन है।

ऐसे में मोबाइल फ़ोन की इस डिमांड को देखते हुए आप भी इस बिजनेस में अपनी हाथ आजमा सकते है।

मोबाइल शोरूम आपके फायदे के सौदे साबित हो सकते है।

93. टेलरिंग की दुकान

महिला तथा पुरूष, दोनों के लिए टेलरिंग की दुकान एक अच्छे बिजनेस है। जिनके पास पैसा नहीं हैं इन्वेस्ट करने के लिए उनके लिए टेलरिंग के बिजनेस एक अच्छी ऑप्शन है।

इस बिजनेस आप बहुत ही कम खर्च में सुरु कर पाएंगे। इसमें ज्यादा कुछ नहीं लगेगा बस आपके पास एक टेलरिंग मशीन होनी चाहिए काम के लिए।

इसके अलावा मार्केट में एक छोटा सा घर। यदि इसके लिए भी पैसे नहीं तो छोटा सा टेंट लगाकर सुरुवात कर सकते है।

94. Fruits Juice Center

यदि आप किसी शहर में रहते है तो जूस बिजनेस आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाले है। आप इसे पार्ट टाइम या फिर फूल टाइम के बिजनेस के रूप में ले सकते है।

पार्ट टाइम बिजनेस के रूप में सुरु करेंगे तो आपको पूरे दिन दुकान खोलने की आवश्यकता नहीं, बस सुबह खोलेंगे तो चल जाएगा।

इस बिजनेस सुरु करने का सबसे बेहतरीन जगह है जहां लोगों का भीड़भाड़ सबसे अधिक है वहा।

95. Petrol pump

Business ideas in hindi के लिस्ट में अगले बिजनेस का नाम है पेट्रोल पंप का बिजनेस। यह बिजनेस हर किसी के लिए नहीं जिनके पास पहले से ही अच्छे खासे अमाउंट के पैसे है वह इस बिजनेस सुरु कर सकते है।

इन्वेस्टमेंट के साथ इस व्यापार सुरु करने के लिए कई सारे लाइसेंस की आवश्यकता होती। इसके अलावा बहुत सारे चीज़ों की ध्यान रखना होता।

परंतु मुनाफे भी अच्छे खासे है। यदि आप इस बिजनेस के बारे में बारीकी से जानना चाहते है तो कमेंट सेक्शन में बताएं हम एक डिटेल्स आर्टिकल लिखेंगे।

96. LPG gas agent

प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ने एलपीजी गैस उपयोग के ऊपर अधिक जोर दे रहे है। आज के तारीख में खाना बनाना से लेकर गाड़ी चलाने के लिए एलपीजी गैस का इस्तेमाल किया जाता है।

ऐसे में आप एलपीजी गैस के एजेंट बनकर इस अवसर का फायदा ले सकते है। इस बिजनेस सुरु करने के लिए आपके पास गैस सिलिंडर स्टोर करने के लिए एक स्टोर रूम होनी चाहिए। तभी आप इस बिजनेस का सुरुवात कर पाएंगे।

97. सूखे सब्जी की व्यापार

अगर आप शहरी इलाकों में रहते है तो सूखे सब्जियों का व्यापार सुरु कर सकते है। इसके डिमांड दिन प्रति दिन तेजी से बढ़ रहे है।

98. Electronic showroom

इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम का बिजनेस एक अच्छी बिजनेस आइडिया है आप चाहे तो इसे सुरु कर सकते है।

99. Rice mill

100. शहद के व्यापार

101. Hardware के बिजनेस

102. Medical courier service

103. Cleaning service

104. Home Care Service

105. T-shirts Printing

106. Dating Consultant

107. Massage Therapist

108. Website Flipping

109. Email Marketing

110. SEO Services

111. Instagram Consultant

112. Google Paid Ad Consultant

Business ideas से जुड़े सवाल जवाब

यहां बताई गई बिजनेस सुरु करने के लिए कितने पैसे लगेंगे?

यहां पर जितने भी बिजनेस आइडियाज के बारे में बताई गई वो सारे के सारे कम लागत के सुरु करने वाले बिजनेस है।

कुछ ऐसे आइडियाज है जिसे सुरु करने में हज़ार डौ हज़ार लगेंगे और कुछ ऐसे आइडियाज है जहां लाखों की इन्वेस्टमेंट लगेंगे।

कौन सा बिजनेस करना चाहिए?

आप कौन सा बिजनेस करेंगे ये आपके ऊपर निर्भर है।यहां सिर्फ मैंने business ideas दिए है। आपको जो भी पसंद आये और जिसमे आपके अनुभव है वो सुरु करेंगे तो अच्छा रहेगा।

किस बिजनेस के लिए कौन सा लाइसेंस चाहिए?

हर बिजनेस के लिए अलग अलग दस्तावेजों तथा लाइसेंस की आवश्यकता है। किस बिजनेस के बारे में आप जानने को इच्छुक है वो कमेंट में बताए।

हम उससे संबंधित एक आर्टिकल लिखकर पूरी जानकारी की प्रदान करेंगे।

Conclusion: आज की इस आर्टिकल में आपको पूरे 101 बिजनेस आइडिया – Small Business Ideas in Hindi के बारे में बताने की कोशिस किया हूं।

इसमें से कुछ ऐसे व्यापार है जिसे आप घर बैठे भी कर सकते है (Home Business Ideas in Hindi)

अगर आपके पास ऐसा कोई कम लागत के ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस आइडिया है तो वह भी हमे कमेंट करके हमे जरूर बताये।

और कोई सवाल या सुझाब है तो वह भी कमेंट सेक्शन में बताये। यह हमें और भी अछि से कंटेंट परिसेवा देने में मदत करेगा।

और अपने दोस्त के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी अपने लाइफ को एक अच्छी मोड़ दे सके।

मिलते है अगली आर्टिकल में। धन्यबाद!

आज हम जानेंगे hide
1 101 Business ideas in hindi (Small Business Ideas in Hindi)
अपने दोस्तों से साझा करें

38 Comments

  1. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत ही अच्छे तरीके से हरेक बात को समझाया है।

    आपकी हरेक बात मुझे आसानी से समझ में आ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *