हाई पेइंग जॉब्स इन इंडिया: 15 High Paying Jobs in India in Hindi

कौन नहीं चाहते कि उन्हें एक हाई पेइंग जॉब्स इन इंडिया में मिल जाये (High Paying Jobs in India in Hindi)

हर कोई चाहते है। क्योंकि समाज में हाई सैलरी जॉब्स (High Salary Job in India in Hindi) वाले लोगो को ज्यादा मान सम्मान मिलते है।

इसलिए सभी का सोच होता कि उन्हें भी अपनी पढ़ाई खत्म होने के बाद एक अछि जॉब मिल जाये।

जिससे वह अपने सारे सपने साकार करने में समर्थ हो सकें।

हाई सैलरी जॉब्स इन इंडिया,High Salary Job in India in Hindi,best jobs in India hindi
High paying jobs in India hindi
इस आर्टिकल में हम आपको 15 हाई पेइंग जॉब्स इन इंडिया (High Paying Jobs in India in Hindi)के बारे में बताएंगे।
इस लिस्ट में कुछ ऐसे जॉब्स होगा जहां किसी प्रकार क्वालिफिकेशन की जरूरत नही।

क्या यह सुनकर आपको शॉक लगा?

लग सकते है, क्योंकि हम लोग सोचते है, अछि पढ़ाई ही एक अच्छी जॉब देने का एकमात्र जरिया है। लेकिन यह सही नहीं है।

तो चलिए बिना किसी टाइम लॉस करके सीधे टॉपिक के ऊपर।

आज हम जानेंगे hide
1 15 हाई पेइंग जॉब्स इन इंडिया (High Paying Jobs in India in Hindi)

15 हाई पेइंग जॉब्स इन इंडिया (High Paying Jobs in India in Hindi)

इस लिस्ट में कुछ जॉब्स प्राइवेट और कुछ गवर्नमेंट जॉब्स दोनों तरह के जॉब्स होगा।

Let’s get started

1. Cricket Player (क्रिकेट प्लेयर):

आपको शायद पता नही होगा कि एक इंडियन क्रिकेटर के एनुअल कमाई कितना है।

BCCI (Board of Control for Cricket in India) के मुताबिक, क्रिकटरों को सैलरी के तर पर तीन कैटागोरी में वाटा गया है जैसे: ग्रेड A+, ग्रेड A, ग्रेड B, और ग्रेड C.

ग्रेड A+ में जितने सारे क्रिकटरों के नाम है उनको सालाना ₹7 करोड़, ग्रेड A में जितने प्लेयर्स के नाम है उनको सालाना ₹5 करोड़, ग्रेड B को ₹3 करोड़ और ग्रेड C को ₹2 कोरोड़ रुपिया मिलते है।

BCCI द्वारा प्लेयर्स को जो भी सैलरी प्रदान किये जाते है उसके साथ IPL, ब्रांड प्रमोशन और विज्ञापनों के पैसो की कोई नाता नहीं।

IPL, ब्रांड प्रमोशन और विज्ञापन के पैसे प्लेयर्स के लिए एक्स्ट्रा कमाई है।

और आपको तो पता होगा एक विज्ञापन प्रचार के लिए उन लोग लाखों करोड़ों रुपिया चार्ज करते है।

Qualifications (योग्यता):

क्रिकेर्ट प्लेयर बनने के लिए किसी प्रकार की योग्यता आवश्यक नहीं।

2. Medical Professionals (चिकित्सा पेशेवर):

चिकित्सा पेशेवर में डॉक्टर के कमाई सबसे ज्यादा है।

हमारे देश विश्व में दूसरे सबसे बड़ा आबादी वाले देश है। लेकिन यहां लोगो के हिसाब से डॉक्टर बहुति कम संख्या में है। इसलिए डॉक्टर के डिमांड बढ़ते ही जा रहे है।

चिकित्सा की क्षेत्र में जितने तरह के डॉक्टर है, जैसे MBBS Doctor, Dentist, BHMS, Ayurveda Doctors, Physiotherapist आदि।

उनमें से MBBS के डिमांड सबसे ज्यादा है और वह कमाते भी सबसे ज्यादा।

लेकिन सिर्फ MBBS करने वाले डॉक्टर से, एक PG करने वाले डॉक्टर की कमाई बहुत ज्यादा होते है।

क्योंकि उन लोग किसी एक बिषय में विशेषज्ञ होते है। इसलिए लोग उनको ज्यादा प्रेफर करते।

हाई सैलरी जॉब्स इन इंडिया,High paying job in India, best jobs in india
High Paying Jobs India in Hindi

उदाहरण के तर पर, अगर आप ज्यादा कामना चाहते है तो आपको MBBS के बाद PG कोर्स करना होगा।

जैसे Neurology, Cardiology, Gynecology, Orthopedic, Dermatology, Rheumatology, etc.

MBBS के तरह ही BHMS को भी PG कोर्स करने के बाद अछि सैलरी मिल जाते है।

BHMS के बाद M.D (Hom) materia Medica, M.D (Hom) Practice of Medicine, M.D (Hom) Psychiatry, M.D (Hom) Paediatrics आदि कोर्स में PG किया जा सकता।

दूसरे कोर्स की तरह ही Dental में भी Doctor of Dental Surgery, Dentistry, Oral Surgery, Orthodontics, Prosthodontics आदि में PG कोर्स किया जा सकता।

डॉक्टर पढ़ाई पूरा होने के बाद वे किसी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करके कमाई करते है।

इसके अलावा वे चाहे तो खुदके क्लिनिक खोलकर अपने इनकम में इजाफा कर सकते है।

एक डॉक्टर के सैलरी उनके एबिलिटी के ऊपर निर्भर करते है। कुछ डॉक्टर्स लाखो महीना रुपिया कमाते है और कुछ ₹30,000 से ₹50,000 रुपिया कमाने में समर्थ होते।

Read More > डी फार्म कोर्स की पूरी जानकारी

Qualification (योग्यता):

डॉक्टर्स के पढ़ाई के लिए Physical science, Mathematics और Biology लेकर 10+2, 45 से 55 प्रतिशत मार्क के साथ पास करना होगा। इसके बाद NEET एग्जाम क्रेक करना पड़ेगा।

 3. Commercial Pilot (कमर्शियल पायलट):

commercial pilot की जॉब इंडिया में एक हाई पेइंग जॉब्स है। इसमें महीना ₹1.5 लाख से ₹2 लाख रुपिया सैलरी मिलते है।

कमर्शियल पायलट (CPL) बनने के लिए इंडिया में एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना पड़ता है और इसके साथ कैंडिडेट को मेडिकल टेस्ट भी देना पड़ेगा।

मेडिकल टेस्ट में, कैंडिडेट को फिजिकली और मेंटली स्वस्थ होना होगा। तभी फ्लाइंग स्कूल में एडमिशन के लिए एलिजिबल होगा, नहीं तो नहीं।

Qualifications (योग्यता):

कमर्शियल पायलट बनने के लिए Physics और Mathematics में 50 प्रतिशत नंबर के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना होगा।

जिन लोग साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट नही वह NIOS से यह सारे विषय मे कोर्स कर सकते है।

इसके अलावा भी किसी गवर्नमेंट सीकृत प्राइवेट स्कूल से भी कोर्स कर सकते है।

4. Merchant Navy (व्यापारी जहाज):

एडवेंचर पसंद करने वालो को मर्चेंट नेवी के जॉब से ज्यादा अच्छा शायद नही हो सकता।

मर्चेंट नेवी के जॉब एडवेंचर के साथ साथ एक हाई सैलरी वाला जॉब है।

इसमें काम करने वाले सभी वर्कर को अच्छी खासी पेमेंट मिलता है।

हाई सैलरी जॉब्स इन इंडिया,High paying job in India, best jobs in india
High Jobs in Hindi

लेकिन खास करके कप्तान, मरीन इंजीनियर, नेविगेशन इंजीनियर आदि पोस्ट एक हाई पेइंग जॉब्स है (High Paying Jobs in India).

मर्चेंट नेवी में अच्छे काम करने के लिए मैरीटाइम (maritime) समन्धित कोर्स करना होगा।

Qualifications (योग्यता):

ज्यादातर ऑफिसर पोस्ट के लिए Physics, Chemistry और Mathematics में 55 प्रतिशत नंबर के साथ 10+2 पास करना होगा।

5. Engineering (इंजीनियरिंग):

यह एक कॉम्पिटिटिव फील्ड जरूर है लेकिन ऐसा बहुत सारे स्ट्रीम है जहां आसानी से हाई पेइंग जॉब मिल जाते है।

सैलरी बहुत सारे चीजों के ऊपर निर्भर करते है जैसे स्किल, योग्यता और कौनसी कॉलेज से आप कोर्स किये है उसके ऊपर।

जैसे कि अगर आप IITs, NITs, BITs आदि कॉलेज से पास आउट है तो आसानी से हाई सैलरी जॉब (High Salary Job in India) मिल जाएगा।

हाई पेइंग इंजीनियरिंग जॉब: Petroleum Engineering, Aerospace Engineering, Software Engineering, Electronics and Communication Engineering, Big Data Engineering, Chemical Engineering आदि कोर्स अगर आप किसी ऊपर में मेंशन किया हुआ यूनिवरसिटी से पास करेंगे तो हाई सैलरी जॉब मिल जाएगा।

इंजीनियरिंग करने वालो के लिए गवर्नमेंट सेक्टर के साथ साथ आर्गेनाईजेशन में जैसे, Indian Railway, DRDO, ISHRO, BHEL, GAIL, SAIL, में भी काफी अछि सैलरी वाला जॉब मिलते है।

Qualification (योग्यता):

इंजीनियरिंग की कोर्स बहुत सारे तरीके से किया जाते है। वह किसी दूसरे पोस्ट में डिसकस करेंगे।

लेकिन JEE के माध्यम से इंजीनियर बनने के लिए Physical science, Mathematics, Chemistry में 45 से 55 प्रतिशत मार्क लेकर 10+2 पास करना होगा।

 6. Management Professional (मैनेजमेंट प्रोफेशनल):

बिजनेस और मैनेजमेंट रिलेटेड जितने भी कोर्स है जैसे, BBA, MBA, BMS आदि कोर्स के डिमांड ज्यादा है।

इसलिए इनमें एक हाई सैलरी जॉब मिलना किसी मुसीबत की बात नही।

लेकिन सैलरी कैंडिडेट के स्किल,कोर्स और कोर्स करने वाला कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है।

बिजनेस और मैनेजमेंट रिलेटेड जो भी कोर्स अवेलेबल है उनमें से MBA कोर्स सबसे वैल्युएबल माना जाते है।

Qualifications (योग्यता):

BBA आदि कोर्स करने के लिए 10+2 एग्जाम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होना पड़ेगा।

इसमें पढ़ने के लिए साइंस, आर्ट्स, कमर्स के स्टूडेंट एलिजिबल है।

 7. Scientist (वैज्ञानिक):

साइंटिस्ट ही है जो कि नया प्रजुक्ति के माध्यम से देश को आगे बढ़ने में सबसे ज्यादा मदत करता है।

लेकिन दुःख के बिषय यह है की हमारे देश मे ज्यादा हाई क्वालीफाई  साइंटिस्ट नहीं रहते, क्योंकि विदेशों में उन्हें ज्यादा सैलरी मिलते है।

यह प्रॉब्लम सरकार को सीरियस तरीके से लेना होगा। और गवर्नमेंट कोशिस भी कर राही है।

हाई सैलरी जॉब्स इन इंडिया,High paying job in India, best jobs in india
High paying jobs in india Hindi

फिर भी साइंटिस्ट की जॉब एक सम्मानित पद के साथ एक हाई पेइंग जॉब है इंडिया में।

इंडिया तथा पूरे विश्व में साइंटिस्ट के डिमांड काफी अच्छी है।

Fishery, Agree culture, Defence, Microbiology, Genetics, आदि के अलावा भी गवर्नमेंट सेक्टर में इस प्रोफेशन का कदर हमेसा रहगा।

Qualification (योग्यता):

साइंटिस्ट बनने के लिए B.Sc, M.Sc कर आबश्यक है। उसके बाद Ph.D. वगैरह करना पड़ेगा।

 8. Modeling and Acting (मॉडलिंग और एक्टिंग):

बिना शैक्षिक योग्यता के एक और हाई पेइंग जॉब है मॉडलिंग और एक्टिंग।

जॉब कोई नया नया मॉडलिंग के दुनिया में प्रबेश करता है तब सैलरी थोड़ा कम मिलता है।

फिरभी एक एपिसोड के लिए ₹5000 से ले कर ₹10,000 रुपिया तक मिलता है।

लेकिन धीरे धीरे यह ₹10,000 रुपिया लाखो में रूपांतरित हो जाता है।

और हमारे देश की लोगो को एक्टिंग के बारे में क्या बताये? (यह पढ़े: Actor कैसे बने)

किसी को  बॉलीवुड और टॉलीवुड के बारे में पता नही ऐसा हो ही नहीं सकता।

बॉलीवुड और टॉलीवुड में एक्टर और एक्ट्रेस एक फ़िल्म के लिए लाखों करोड़ों रुपिया चार्ज करते है।

Qualifications (योग्यता):

आपको क्या लगता? मॉडलिंग और एक्टिंग जिन लोव करते है उन लोग वेल एडुकेटेड है?

कुछ लोग वेल एडुकेटेड होते है और कुछ नही। इस प्रोफेशन में किसी प्रकार एजुकेशन के अबश्यक्ता नही है।

 9. Low professional (कानून पेशेवर):

हाई स्किल और नॉलेज वाले कानूनी पेशेवर लोगो को आसानी से हाई सैलरी मिलते है।

LLB कोर्स कम्पलीट होने के बाद खुद के फर्म सुरु करके  या फिर किसी के अधीन में प्रैक्टिस सुरु कर सकते है।

हाई सैलरी जॉब्स इन इंडिया,High paying job in India, best jobs in india
High paying jobs in India Hindi

कानूनी पेशेवर में ज्यादा कमाई स्किल, वक्तृत्व स्किल, प्रजेंस ऑफ माइंड, अनुसंधान के कला आदि के ऊपर निर्भर करता है।

Qualifications (योग्यता):

LLB के लिए किसी स्ट्रीम के ग्रेजुएट स्टूडेंट (साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स) अप्लाई कर सकता है।

इस कोर्स के लिए ग्रेजुएशन में मिनिमम 40 प्रतिशत नंबर लाना जरूरी है। अलग अलग इंस्टिट्यूट के लिए यह अलग हो सकता है।

10. High Paying Government Jobs (हाई पेइंग गवर्नमेंट जॉब्स):

प्राइवेट सेक्टर के साथ गवर्नमेंट सेक्टर में भी ऐसा बहुत सारे हाई पेइंग जॉब्स है।

जैसे, IAS, IRS, IFS, IPS आदि हाई रैंक जॉब है। इन सारे पोस्ट के लिए सिविल सर्विस (civil Services) एग्जाम देना पड़ता है।

इसके अलावा भी Indian Railway, DRDO, ISHRO, Defense सेक्टर में।

और PSU (Public Sector Undertaking) में भी BHEL, SAIL, GAIL, ONGC, BPCL, CCL, HAL, HPCL द्वारा हाई सैलरी जॉब मिल जाते है।

Qualifications (योग्यता):

पोस्ट के हिसाब से अलग अलग योग्यता की मांग की जाती है।

11. College Lecturer (कॉलेज लेक्चरर):

स्कूल टीचर की तरह कॉलेज लेक्चरर भी राष्ट्र निर्माण में बड़ा योगदान करते है।

लेकिन स्कूल टीचर के तुलना में एक कॉलेज प्रोफेसर को काफी ज्यादा सैलरी मिलता है।

इंडिया में प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों सेक्टर में इस प्रोफेशन की डिमांड तेजी से बढ़ रहा है। और दोनों ही सेक्टर में अनुभव के साथ सैलरी भी बढ़ता है।

गवर्नमेंट कॉलेज में लेक्चरर बनने के लिए Public Service Commission की एग्जाम देना पड़ता है।

Qualifications (योग्यता):

किसी भी स्पेसिफिक सब्जेक्ट में लेक्चरर बनने के लिए उस बिषय में ग्रेजुएशन करना होगा।

इसके बाद मास्टर डिग्री करना जरूरी है। गवर्नमेंट कॉलेज में लेक्चरर बनने के लिए State wise या Central wise PSC एग्जाम क्वालीफाई करने होगा।

12. Business Consultant (बिजनेस कंसलटेंट):

आज की समय, बिजनेस  कंसलटेंट के जॉब एक हाई डिमांडिंग जॉब के साथ एक हाई सैलरी वाला जॉब भी है।

बिजनेस कंसलटेंट खास तौर पर दूसरे लोगो के बिजनेस ग्रो करने में मदत करते है।

हाई सैलरी जॉब्स इन इंडिया,High paying job in India, best jobs in india
High paying jobs in India in Hindi

इन लोग अधिकांश तौर पर अपने क्लीइंट को उनके बिजनेस के मार्केटिंग, फाइनेंस, मैनेजमेंट, सिक्योरिटी, एकाउंटेंसी, टेक्नोलॉजी, आदि के बारे में सलाह देते है।

और इसके बदले में उन लोग लाखो रुपिया चार्ज करते है।

Qualifications (योग्यता):

बिजनेस कंसलटेंट बनने के लिए कोई डिग्री की अबश्यक्ता नही।

13. Chartered Accountant (चार्टर्ड अकाउंटेंट):

हाई पेइंग जॉब्स के लिस्ट में चार्टर्ड अकाउंटेंट की जॉब भी एक है।

आम तौर पर इस प्रोफेशन में छोटे बड़े बिजनेस के फाइनेंस और एकाउंटेंसी संभालना पड़ता है।

इस फील्ड भी सैलरी स्किल और एक्सपीरियंस के ऊपर निर्भर करते है।

Qualifications (योग्यता):

चार्टर्ड अकाउंटेंट खास तौर पर कॉमर्स स्टूडेंट के लिए है। लेकिन साइंस और आर्ट्स के स्टूडेंट भी इस कोर्स कर सकता है।

14. Spiritual Leader (आध्यात्मिक गुरु):

आपको अंदाजा नहीं होगा की एक स्पिरिचुअल लीडर कितना कमाता है।

इंडिया में ऐसा लाखो करोड़ो रुपिया कमाने वाला स्पिरिचुअल लीडर बहुत है। जैसे,

आचार्य बालकृष्ण: आचार्य बालकृष्ण स्पिरिचुअल लीडर के साथ योग संदेश मैगजीन के चीफ एडिटर, रिसर्चर भी है।

इसके अलावा, पतंजलि कंपनी का चेयरमैन भी है और योग गुरु रामदेव के साथ भी कनेक्टेड है।

इनका कुल मिलाकर लगभग $1.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति है।

रामदेव: योग गुरु रामदेव को कौन नहीं जानता? इन्होंने योग के साथ पतंजलि कंपनी के साथ भी जुड़ा हुआ है, जिसका कुल मूल्य $9.3 बिलियन रुपिया के आस पास है।

माता अमृतानंदमयी: इन्होंने एक टीचर के साथ साथ हिंदी स्पिरिचुअल लीडर भी है।

केरल में यह अम्मा के नाम से फेमस है। इनकी कुल संपत्ति $230 मिलियन डॉलर (₹1500 कोरोड़) के आस पास है।

इन सारे के अलावा वही बहुत सारे स्पिरिचुअल लीडर है जिनका करोड़ो में संपत्ति है। इसलिए यह एक हाई पेइंग जॉब जरूर है।

Qualifications (योग्यता):

इसके लिए कोई योग्यता की अबश्यक्ता नही।

15.Journalism and Mass Communication Professional:

अगर आप समाज में कुछ अच्छा काम करना चाहते है और देश की लिए कुछ कंट्रीब्यूट करना चाहते।

हाई सैलरी जॉब्स इन इंडिया,High paying job in India, best jobs in india
High paying jobs in India in hindi

तो आपके लिए यह काम बेस्ट हो सकता है। काम के साथ इस फील्ड में अछि खासी सैलरी भी मिल जाते है।

अछि कम्युनिकेशन स्किल के साथ डिटेक्टिव माइंड होना बहुति जरूरी है।

हाई स्किल वाले जॉर्नलिस्ट के डिमांड हमेसा से ही है।

Qualification (योग्यता):

Journalism and Communication Profession कोर्स के लिए आप B.A. in Journalism या PG in Mass Communication में कर सकते है।

साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स, किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट इसके लिए एलिजिबल है।

इसके अलावा भी बहुत सारे हाई पेइंग जॉब्स (High Paying Jobs in India) है इंडिया में जिसमें अछि खासी सैलरी मिल जाते है।

Hey Guys,
आशा करता हूं आपको इस “हाई पेइंग जॉब इन इंडिया (High Paying Jobs in India in Hindi)” आर्टिकल अच्छा लगा होगा।

अगर अच्छा लगा है तो अपने फ्रेंड के साथ जरूर शेयर करें और कमेंट सेक्शन अपने अनुभव बगये।

और अगर कोई सवाल और सुझाब है इन हाई सैलरी जॉब्स इन इंडिया (High Salary Jobs in India in Hindi) के बारे में तो भी कमेंट करके बताये।

और हर वक़्त हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया में जरूर फॉलो करें।

Tags: highest paying jobs in india,best career in india,jobs,demanding jobs in india

**Sharing is Caring**

अपने दोस्तों से साझा करें

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *