Virtual assistant in Hindi |
इस बढ़ती हुए इंटरनेट की दुनिया मे हर कोई घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है।
क्या आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहेंगे?
मुझे पता है आप जरूर चाहेंगे। और अगर वह काम घर बैठे हो तो क्या बात।
ऐसे ही एक काम है Virtual Assistant बनके पैसे कमाना।
इसे पढ़े: डाटा एंट्री करके पैसे कमाए
लेकिन Virtual Assistant बनकर पैसे कैसे कामये यह जानने से पहले जान लेते है Virtual Assistant क्या है?
Virtual Assistant का हिंदी मीनिंग है आभासी सहायक। यह शब्द सबसे पहले 1990 में यूज़ किया गया था।
सिंपल भाषा मे जिन काम है सहायता करना। चलिए इसके बारे में डिटेल्स में जानते है।
1. Virtual Assistant क्या है:
जिन लोग आपने व्यापार में या फिर किसी दूसरे काम मे अक्सर व्यस्त होता है उन लोग अपने व्यापार में सहायता करने के लिए किसी दूसरे ब्यक्ति को ऑनलाइन से hire करते है, जिससे उनके काम और आसान हो जाये।
और वह ब्यक्ति घर बैठ कर अपने क्लीइंट के काम को बड़े ही आसानी से करने में मदत करती है।
यह एक स्व-रोजगार काम है जहां ब्यक्ति घर पर बैठके क्लीइंट को administrative, technology, Officially आदि कामके बारे में हेल्प करते है।
Virtual Assistant भी थोड़ा बहुत Freelancer बनकर पैसा कमाने की तरह है।
• Virtual Assistant के काम कौन कर सकता है:
यह काम हर कोई कर सकता है।जैसे: हाउसवाइफ, स्टूडेंट, रिटायर्ड पर्सन या फिर अगर आपके पास थोड़ा समय है तो आप भी कर सकते है।
अगर आप भी यह काम करना चाहते तो आपके पास एक कंप्यूटर, प्रिंटर, और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
ज्यादातर virtual assistant अपने काम के लिए प्रति घंटा के हिसाब से ₹1000 से लेकर ₹4000 रुपिया तक चार्ज करते है।
लेकिन किसी किसी आभासी सहायक माह के हिसाब से भी पेमेंट लेते है।
आप यहां से बड़े ही आसानी से महीने के ₹25,000 से ₹40,000 तक कमा सकते।
इसे पफ़ी: Fiverr से पैसे कैसे कमाए
2. Virtual Assistant क्या काम करते है:
वैसे तो आभासी सहायक हर काम कर सकते है लेकिन कुछ ऐसे भी है जो कि किसी स्पेसिफिक क्षेत्र में एक्सपर्ट होते है।
वर्चुअल असिस्टेंट अपने क्लीइंट के लिए सहायक प्रशासनिक, कार्यालय प्रबंधक/पर्यवेक्षक, सचिव, कानूनी सहायक, पैरालीगल, कानूनी सचिव, रियाल एस्टेट सहायक, सूचना प्रौद्योगिकी आदि काम करता है।
यह सारे काम कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर हित है। किसी किसी कंपनी मिनिमम 5 साल के लिए hire करता है।
उसके बाद कंपनी चाहे तो आपको ज्यादा दिन के लिए एक्सटेंड कर सकते है। यह आपके काम के ऊपर निर्भर करते है।
3. Virtual Assistant क्यों hire करते है:
वर्चुअल असिस्टेंट hire करने की बहुत सारे कारण होते है। जैसे:
• व्यापारियों समय को अपने काम मे ज्यादा उपयोग कर पाएंगे।
• काम करने के लिए किसी प्रकार की आफिस की जरूरत नही।
• बहुति कम पैसो में काम हो जाते है।
• किसी को फुल टाइम काम देने की कोई अबश्यक्ता नही।
• आफिस के किसी प्रकार के झंझट उठाने की टेंशन खत्म।
और भी बहुत फायदे है।
4. Virtual Assistant बनकर कैसे पैसे कामये:
वर्चुअल असिस्टेंट बनकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छे वेबसाइट चुनना होगा।
साइट चुनने के बाद आपको वहां अपने एकाउंट बनाना पड़ेगा। एकाउंट बनाने के लिए कुछ सिंपल इनफार्मेशन की जरूरत पड़ती है।
जैसे:
• Name
• Date of Birth
• Address
• Email id
• Phone Number
• Experience
• Payment Option
Virtual assistant in Hindi |
जैसे ही आपके रजिस्ट्रेशन पूरा होगा आपको कुछ ही दिनों में काम मिलना स्टार्ट हो जाएगा।
किसी किसी वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको कांटेक्ट नंबर दिया जाते है, उस नंबर पर कांटेक्ट कर के आपको काम लेना पड़ता है।
पहले पहले काम पाने में थोड़ा दिग्गत का सामना करना पड़ता है लेकिन जैसे ही आपको काम मिलना सुरु हो जाएगा और टेंशन लेने की जरूरत नही पड़ेगी।
आप जिस के भी काम करेंगे हमेसा कोसिस करे ज़िम्मेदारी के साथ करने की। इससे दुबारा आपको अगले वाले से काम पाने की पूरी चांस रहेगी।
5. Top Virtual Assistant Jobs Sites:
3. Brickwork India
4. Acelerar Technologies
5. Ossisto
6. WERVAS
7. AskSunday
8. VA Talks
9. Webcenture
10. India Virtual Assistant
Hey Guys,
आपको यह “Virtual Assistant क्या है? और Virtual Assistant बनकर कैसे पैसे कामये” आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताए।
और अपने दोस्त के शेयर करके उन्हें भी सही Top Virtual Assistant Job Sites के बारे में बताए जिससे वह किसी scams साइट पर अपना समय न नष्ट करें।
Tags: virtual assistant,virtual assistant business,make money as virtual assistant,how to become a virtual assistant.
**Sharing is Caring**
Nice information
धन्यवाद!