आज हम लोग हमारे ज्यादातर काम ऑनलाइन में ही करते है। लेकिन ऑनलाइन में काम करने के लिए आपको सबसे पहले ईमेल आईडी की जरूरत होती है।
पर ज्यादातर लोग नही जानते कि सही से जीमेल आईडी (gmail id) या फिर Email id kaise banaye (ईमेल आईडी कैसे बनाये) जाते है।
लेकिन टेंशन लेने की जरूरत नही, मैं आपका दोस्त सौरभ यहां हूं सिर्फ आपके हेल्प के लिए।
1. ईमेल (email) क्या है:
पहले की ज़माने में लोग एक दूसरे के हाल जानने के लिए या फिर कोई भी ऑफिशली काम के संदेश पहुंचाने के लिए चिट्ठी की इस्तेमाल किये जाते थे।
2. जीमेल (gmail) क्या है:
इंटरनेट की नाम सुनते ही हमारे दिमाग मे सबसे पहले एक नाम आती है, वह है गूगल। गूगल सर्च इंजन के नाम से भी जाने है।
3. जीमेल और ईमेल के अंदर क्या फर्क है:
आम तर पर जीमेल आईडी और ईमेल आईडी पर कोई अंतर नही पर टेक्निकली इस का मुख्य अंतर है ईमेल आईडी जीमेल की प्रोडक्ट है या कहे सकते हो प्रोवाइडर है। इस के अलावा ज्यादा कुछ अंतर नही।
4. ईमेल आईडी क्यों बनाना चाहिए:
जैसे जैसे दुनिया और डिजिटल होते जा रही है ईमेल की महत्व ओर भी तेजी से बढ़ रही है।
• या फिर देखे होंगे आप जब भी किसी प्रोडक्ट ऑनलाइन में खरीदते हो तब सबसे पहले आपके ईमेल आईडी के बारे में पूछे जाते है।
5. ईमेल आईडी बनाने के लिए क्या जरूरी है:
आपको पहले ही पता चल गया होगा कि यह गूगल की फ्री सर्विस है। इसमें आपको कोई पैसे नही लगता।
Email id kaise banaye (ईमेल आईडी कैसे बनाये)
ईमेल आईडी को जीमेल आईडी भी कहते है।
6. Email id kaise banaye:
First name: इस मे मैं अपना पहला नाम लिखूंगा। मेरा नाम है Sourav Das तो मैं First name की जगह पर Sourav लिखूंगा। आप भी अपना पहला नाम डाल दीजिए।
Last name: और इसमें नाम के अबशिस्ट पार्ट लिखना होगा। मैं अपना नाम के आखरी पार्ट Das, Last name की जगह पर लिखूंगा। आप भी आपके Last name डाल दीजिए।
Username: username ही आपके ईमेल आईडी होने वाले है। इसमें आप अपने मन पसंद की username ले सकते है।
अगर वह उपलब्ध है तो ठीक है, नही है तो आप उसके साथ कुछ नंबर ले सकते है। जैसे कि अगर मैं earningtarika नाम के username लूं यह उपलब्ध नही होगा क्योंकि मैं इस नाम से पहले ही ईमेल आईडी बनालिया था। अगर मैं दुबारा यह username यूज़ करना चहुं तो मुझे earningtarika के साथ मे कुछ नंबर लेना होगा, जैसे earningtarika123 ऐसे ही कुछ।
आप भी आपके मन पसंद username ले के देखे अगर उपलब्ध है तो ठीक है, और उपलब्ध नही है तो उसके साथ कोई नंबर डाल के देखे।
Password: इसमें आपको मिनिमम 8 अक्षर के password लेना होगा। जिसमें एक capital letter, एक special character और number होना आबश्यक है।
आप अपने पासवर्ड कुछ इस तरीके से ले सकते है: [email protected]
Confirm: पहली बार जो पासवर्ड डाले थे उसी पासवर्ड को दोबारा डालके कन्फर्म करना होगा।
कन्फर्म करने के बाद Next पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने एक दूसरे फॉर्म ओपन हो जाएगा।
Phone number: आप चाहे तो अपना फ़ोन नंबर डाल सकते है या फिर नही भी डाल सकते, यह जरूरी नही है।
मगर मैं आपको बताऊंगा की अपनी नंबर डालके रखिये क्योंकि यह आपके एकाउंट को और भी सुरोक्षित बनाने में मदत करेगा। अगर कभीभी आप एकाउंट की पासवर्ड भूल जाएंगे तो आपके नंबर आपके एकाउंट को बापस लाने में हेल्प करेगा।
Recover email adress: यह भी आपके नया एकाउंट को सुरक्षित रखने में और एकाउंट खो जाए तो उसे बापस लेन में मदत करता है।
आप चाहे तो इसे दे सकते है और न भी दे तो कोई समस्या नही है। अगर आपके पास है तो देना अच्छा होगा।
Birthday: यहां पर आपको अपने जन्मदिन की तारीख देना होगा। पहले – महीने की नाम, उसके बाद दिन, आखिर में साल।
Gender: आप अगर लड़का है Male डालिये या फिर लड़की है Female, इन दोनों में से अगर आपके gender नही तो आप दूसरे ऑप्शन चुन सकते है।
आपके फॉर्म फिलअप हो जाने के बाद Next पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आप इस पेज में आएंगे, जिसमें आपके नंबर को वेरिफाई करने को बताएगा। अगर वेरिफाई नही करना चाहते तो Not now पर क्लिक करना होगा।
लेकिन वेरिफाई करने के लिए Send पर क्लिक करना होगा।Send पर क्लिक करते ही आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमे एक OTP होगा वह आपको इस बॉक्स में डालना होगा। इसके बाद आपके नंबर वेरिफाई हो जाएगा।
वेरिफाई करने के बाद आप इस पेज में आएंगे, यहां आपको Yes, I’m in पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद गूगल के privacy policy और term of service पे सम्मति देना होगा। आप यह क्लिक करके इनलोगो के privacy policy और term of service पढ़ सकते है।
इस पेज को scroll down करने के बाद I agree पर क्लिक करके गूगल के privacy policy और term of service पे सम्मति देना होगा।
जैसे ही आप I agree पर क्लिक करेंगे आपके ईमेल आईडी बन के तैयार हो जाएगा।
ईमेल आईडी तैयार होने के बाद आप जिसे चाहे ईमेल कर सकते। चलिए इस बार जान लेते है कि मेल कैसे लिखते है? और ईमेल भेजते कैसे?
7. मेल कैसे लिखते है (mail kaise karte):
क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर कुछ इस तरह की एक पेज खोल जाएगा।
To पर आप जिसको मेल भेजना चाहते हो उसका ईमेल आईडी लिखेंगे।
Subject में आप जिस टॉपिक के बारे में लिखेंगे वह लिखना होगा। मान लीजिये आप एक नया ATM card के लिए बैंक में अप्लाई करना चाहते हो। तो आपके Subject हो जाएगा: Application for new ATM card.
Subject के नेक्स्ट लाइन में आपके मैसेज के बारे में डिटेल्स से लिखना होगा। आप इसमें टेक्स्ट मैसेज के साथ ऑडियो, वीडियो, फ़ाइल सारे कुछ भेज पाएंगे।
आपके मेल तैयार होने के बाद Send पर क्लिक करते ही आपके मेल मन चाहे जगह पर बैठे लोगो के पास कुछ ही सेकंड में पहुंच जाएगा।
8. साइन आउट (sign out) कैसे करे:
Sign out करने के लिए आपके स्क्रेन के दाहिने ओर कोने में एक निशान होगा वहां पर क्लिक करना होगा (red colour से दिखाया गया है)। क्लिक करने के बाद आपको sign out के ऑप्शन दिख जाएगा। वह क्लिक करके आप sign out कर पाएंगे।
9. मेल आईडी को सुरोक्षित कैसे रखे:
ईमेल आईडी को सुरक्षित रखने के लिहे आपको 2-step verification को on करना पड़ेगा।
Greetings and congratulations for an excellent blog.