Affiliate Marketing क्या है? Affiliate marketing से पैसे कैसे कामये?

इस online earning की ज़माने में सभी ने सोचते है की घर बैठे पैसे कैसे कामये? How to make money from home in hindi?. इसलिए हमेसा गूगल में नया नया make money online तरीका संधान करते रहते है।
अगर आप भी उनमें से कोई है तो दिल थामकर इस पोस्ट को पढ़िए, क्योंकि मैं इसमें Affiliate Marketing के बारे में आलोचना करने जा रहा हूं।
इस आर्टिकल में आपको Affiliate Marketing क्या है? और  Affiliate Marketing से पैसे कैसे कामये? Affiliate Marketing कैसे सुरु करे? इससे समन्धित सारी जानकरी मिलेगा।
affiliate marketing tips tricks, business,make money online,earn money online,online earning
Table of Contents:

 1. Affiliate Marketing क्या है?
 2. Affiliate Marketing से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण परिभाषा।
 3. Affiliate Marketing कैसे काम करता है?
 4. Affiliate Marketing से पैसे कैसे कामये?
 5. Affiliate Program Offer करने वाले कंपनी।
 6. Affiliate Marketing Company के साथ कैसे जुड़े?
 7. Affiliate Marketing समन्धित पूछे जाने सवाल।

क्या आप भी दूसरे लोगों की तरह ऑनलाइन में अपना कैरियर बनाना चाहते और लाखों रुपिया कामना चाहते?

मुझे पता है आप जरूर चाहेंगे। इसलिए लिए ध्यान से इस आर्टिकल आखिर तक पढ़े और जो भी सवाल है हमे कमेंट करके बताइए।

आज हम जानेंगे hide

1. एफिलिएट मार्केटिंग क्या है (What is Affiliate Marketing):


एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा earning tarika है जिस के माध्यम से कोई भी ब्यक्ति दूसरे किसी ब्यक्ति या फिर कंपनी का प्रोडक्ट अपने ब्लॉग , यूट्यूब, विज्ञापन या फिर किसी दूसरे तरीके से प्रमोट करते है।

जब भी किसी ब्यक्ति (visitors)  उस प्रमोट किया हुआ प्रोडक्ट को खरीदते है तब प्रोमोट किया गया ब्यक्ति को उस कंपनी के द्वारा बिक्री हुआ सामान के बदले में कुछ कमीशन दिया जाता है।

कमीशन की लेवल 1 प्रतिशत से ले कर 70 प्रतिशत तक हो सकता है। यह अलग अलग प्रोडक्ट के ऊपर निर्भर करती है।

ज्यादातर टेक्नोलॉजी, हेल्थ, फाइनेंस और वेब समन्धित प्रोडक्ट पर ज्यादा कमीशन मिलता है।

2. Affiliate Marketing से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण परिभाषा:

एफिलिएट मार्केटिंग में काम करने के लिए हमे इससे समन्धित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाओं की ज्ञान होना बहुति जरूरी है।

एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाओं


• Advertiser:

Advertiser उनको (ब्यक्ति या कंपनी) कहते, जो कि अपनी प्रोडक्ट या सर्विस को ज्यादा प्रमोट करने के लिए advertising करता है।
ऑनलाइन में advertising का एक तारीफ है एफिलिएट मार्केटिंग।

जहां एफिलिएट के द्वारा किया गया हर एक बिक्री के बदले में उन्हें कुछ रुपिया दिया जाते। इससे कंपनी बहुति कम खर्च में अपना पब्लिसिटी कर सकते है।

• Affiliate:

जिन लोग, किसी ब्यक्ति या कंपनी का प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए उनके एफिलिएट प्रोग्राम के साथ जुड़ते है।
और उनके प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग, यूट्यूब, फेसबुक, या किसी विज्ञापन के जरिये से प्रमोट करता है, उन लीगो को ही एफिलिएट कहते है।

• Affiliate Program:

किसी भी कंपनी अपने प्रोडक्ट के पब्लिसिटी के लिए विज्ञापन के सहारा लेते है।

इसके अलावा भी और एक प्रोग्राम चलते, जिस प्रोग्राम के साथ एफिलिएट जुड़ कर उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करते है, और कमीशन कमाता है। उसी प्रोग्राम को एफिलिएट प्रोग्राम कहते।

• Affiliate Marketplace:

सीधी भाषा में एफिलिएट मार्केटप्लेस वह जगह होती है, जहां पर एफिलिएट लोगो को किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़कर उनके प्रोडक्ट प्रमोट करने का मौका मिलता है, उस जगह को एफिलिएट मार्केटप्लेस कहते।

• Affiliate Network:

Advertiser से लेकर  एफिलिएट मार्केटिंग करने वाला लोगो को साथ मे एफिलिएट नेटवर्क कहते है।

•Affiliate Link:

एफिलिएट लिंक एक स्पेशल लिंक होता है, जो कंपनी के द्वारा पब्लिशर्स को दिया जाते है। और पब्लिशर्स उस लिंक को अपने जरिये से प्रमोट करता है।
Affiliate marketing, online earning,make money online,affiliate tips and ticks
जब भी कोई ब्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है कंपनी के वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाता है।
इस लिंक के माध्यम से advertiser या एफिलिएट वाले  किया गया सेल्स को ट्रैक कर सकता है।

• Affiliate ID:

जब कोई एफिलिएट किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम के साथ जुड़ता है, उसे एक यूनिक आईडी प्राप्त होता है।
उदाहरण के तर पर, Clickbank के एफिलिएट आईडी एफिलिएट के nickname ही होती है। आप जो भी nickname चुनेंगे वही आपके एफिलिएट आईडी होगा।
आईडी के मदत से आपके एकाउंट में जितने भी सेल्स या ट्रांसेक्शन आदि होगा, उसके सारे डिटेल्स बड़े आसानी से देख सकेंगे।

• Affiliate Commission:

अलग अलग प्रैडक्ट के लिए अलग अलग कमीशन होता है। कमीशन लेवल प्रोडक्ट के हिसाब से 1 प्रतिशत से लेकर 70 प्रतिशत तक हो सकता है।
आपको सुनके सायद आश्चर्य लग सकता है लेकिन यह सौ फीसदी सही है। कमीशन  की तर पर $1 से लेकर $1000 तक मिल सकता है। कभी कभी यह $10000 तक भी हो सकता है।

• Affiliate Manager:

ज्यादातर कंपनी अपने एफिलिएट को सहायता करने के लिए एक मैनेजर रखते है।
जिस का काम होता है, एफिलिएट के सारे समश्याओ का समाधान करना, उनके लिए नया नया ऑफर्स लाना आदि।
एफिलिएट मैनेजर ही एफिलिएट प्रोग्राम के ज्यादातर हिस्सा सम्भलता है।

• Link Clocking:

एफिलिएट लिंक हमेसा लंबे और दिखने में भी अजीब होता है। इसे देखकर विजिटर कंफ्यूज हो जाते है, उनको लिंक के बारे में कुछ समझ नही आता।
इसलिए उस लिंक को चोट और दिखने में अच्छा बनाने के लिए link shortner की मदत लिया जाता है। इस प्रक्रिया को link clocking कहा जाता है।

• Click Through Rate (CTR):

जितने भी विज़िटर्स के पास advertise के impressions गया है, उनमें से कितना प्रतिशत विज़िटर्स उस advertise पर क्लिक किया है।
जितने प्रतिशत क्लिक होगा CTR उतना होगा। अगर क्लिक की प्रतिशत 100 में से 5 हो तो CTR भी 5 होगा।

• Payment Mode:

कंपनी अपने मेंबर्स को जिस भी माध्यम से पेमेंट देते है उस माध्यम को ही paymeny Mode कहते।
अलग अलग कंपनी अलग अलग तरीके से मेंबर्स को पेमेंट करते है। जैसे PayPal, Wire transfer, Cheque या फिर सीधे Bank transfer.

• Cost Per Click (CPC):

यह एक पेमेंट मॉडल है, जिस के माध्यम से advertiser अपने affiliate को हर एक क्लिक के लिए भुगतान करते है। यहां सेल्स की जरूरत नहीं।

• Cost Per Action (CPA):

यह भी CPC के तरह ही है, लेकिन इसमें प्रति conversion के लिए भुगतान किया जाते।

• Payment Thresholds:

अगर आप Make Money Online के लिए गूगल में सर्च करते है और किसी फील्ड में काम किये है तो देखे होंगे पेमेंट लेने के लिए आपको एक मिनिमम अमाउंट कि रुपिया कमाना जरूरत होती है, चाहे वहां मिनिमम ₹50, ₹100 या फिर ₹500 ऐसे ही कुछ रुपिया कमाना पड़ता है। यही हो त है payment threshold.
उदाहरण की तर पर समझ सकते है, अगर आप किसी make money online app में काम किये हो तो देखे होंगे उस एप्प से पेमेंट लेने के लिए आपको मिनिमम ₹50 या ₹100 रुपिया की जरूरत पड़ती है।
तब उस एप्प के लिए payment threshold हो जाते है ₹ 50 या ₹100.

• Referral Bonus Program:

जब कोई एफिलिएट किसी नया एफिलिएट को एफिलिएट प्रोग्राम के साथ जॉइन करता है तो उसे sing up के बदले में कुछ रुपिया मिलता है, और साथ में नया वाला एफिलिएट जितने भी पैसा कमाएंगे उसके कुछ प्रतिशत भी मिलता है।

3. Affiliate Marketing कैसे काम करता है:

एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) क्या है?, यह जानने के बाद हमे एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है? यह जानना जरूरी है, ताकि एफिलिएट मार्केटिंग में काम करते समय हमें कोई परेशानियों का सामना करना न पड़े।

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है:

आपको पता चल गया होगा कि कंपनी अपने प्रैडक्ट को प्रमोट करने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम सुरु करते है।
इसके बाद जो भी लोग एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते उन्हें इस प्रोग्राम के साथ पार्टनर बनना पड़ता है।
जैसे ही वह पार्टनर बनता है कंपनी के द्वारा उस जॉइन हुआ ब्यक्ति को एक स्पेशल लिंक दिया जाते है।
उस लिंक को पार्टनर यानी एफिलिएट अपने जरिया से ब्लॉग, वेबसाइट, यूट्यूब, सोशल मीडिया, विज्ञापन आदि के द्वारा लोगों तक प्रमोट करता है।
जब भी कोई उस लिंक को क्लिक करके कंपनी के वेबसाइट पे जाते है और कुछ भी सामान खरीदते है।
तब प्रोमोट करने वाले एफिलिएट को कंपनी द्वारा निर्धारित किया हुआ कमीशन मिल जाते।

4. Affiliate Marketing से पैसे कैसे कामये:


आज की समय Blogger, Youtuber एफिलिएट मार्केटिंग करके लाखों रुपिया कमा रहे है।

Affiliate marketing,make money online,online earning


ऐसा भी बहुत सारे ब्लॉगर है जिनका main source of income है एफिलिएट मार्केटिंग।
क्या आप भी ऑनलाइन से लाखो रुपिया कामना चाहते?
मुझे पता है, आप जरूर चाहेंगे।
अगर चाहेंगे तो सबसे पहले आपको एक अछि कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम के साथ जुड़ना होगा।
जैसे ही आप इंटरनेट पर एफिलिएट कंपनी ढूंढेंगे आपको बहुत सारे कंपनी मिल जाएगा जिन लोग एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करते है।
लेकिन आप एक अच्छे और फेमस कंपनी के साथ जुड़कर अपने व्यापार सुरु कर सकते है

[कुछ Best Affiliate Program Offering Company के नाम नीचे डिस्कशन किया हूं वह देख सकते है।]
लेकिन हा, एफिलिएट मार्केटिंग सुरु करने से पहले आपको कुछ स्टेप्स का ध्यान रखना बहुति जरूरी है। जैसे,-

• किस तरह के प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे (Niche):

यह एफिलिएट मार्केटिंग के एक महत्वपूर्ण पार्ट है।
मैं आपको यह परामर्श दूंगा की आपको जिस भी बिषय के ऊपर अनुभव है आप उस तरह के प्रोडक्ट को प्रमोट करे।इस से आपको प्रमोट करने में काफी आसानी होगी।
लेकिन यह भी ध्यान रखे के उस प्रोडक्ट में आपको कितना फीसदी कमीशन मिलेगा क्योंकि आखिर में आपको यहां से फायदा कामना है।

• किस माध्यम से प्रोडक्ट को प्रोमक्त करेंगे:

किसी भी तारिक से या तो वह Blog, Youtube, Facebook, Instagram या फिर दूसरे तरीके से भी प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते है।
लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है Blog/Website या YouTube.
Blog बनाने के लिए आपको एक Domain और Hosting की जरूरत पड़ेगी, जो कि लगभग ₹2000 के अंदर हो जाते है।
और YouTube Channel बनाने के लिहे सिर्फ एक ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है।

• कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचेंगे:

जब आपके Blog या YouTube Channel पर अछि खासी विज़िटर्स आयेगा तब आप आसानी से उस प्रोडक्ट को ज्यादा लोगों तक प्रोमोट कर सकते है।
या फिर किसी paid promotion के माध्यम से भी ज्यादा से ज्यादा विज़िटर्स तक प्रमोट कर सकते।

5. Affiliate Program Offer करने वाले कंपनी (Top Affiliate Marketing Company)


आप अपने Niche के हिसाब से एफिलिएट प्रोग्राम के साथ जुड़कर एफिलिएट मार्केटिंग सुरु कर सकते है।

अपने Niche के अनुसार एफिलिएट प्रोग्राम ढूंढने के लिए आप गूगल में आपके Niche + Affiliate लिख कर सर्च कर सकते है।

उदाहरण के तर पर, अगर आप health समन्धित प्रोडक्ट की एफिलिएट करना चाहते है तो गूगल में health + affiliate लिख कर सर्च करते ही आपके पास ढेरों कंपनी के लिस्ट आ जाएगा।

मैं यहां कुछ  Top Affiliate Marketing Company के नाम दिया हूं, जहां आपको ज्यादा कमीशन मिलेगा और काफी भरोसेमंद भी है।
1. Amazon
2. Flipkart
3. ClickBank
4. eBay
5. Commission Junction
6. Godaddy
7. HostGator
8. JVZoo
9. iAffiliates
10. vCommission
11. MakeMyTrip
12. BigRock
13. Bluehost
14. SiteGround
आप जिस भी कंपनी के साथ जुड़ना चाहते, सब से पहले उन के term of service और privacy policy को जरूर पढ़े।
इस से आपको उस कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम समन्धित सारे जानकारी मिल जाएगा और काम करने भी आसानी होगी।

6. Affiliate Marketing Company के साथ कैसे जुड़े:


आप जिस भी एफिलिएट कंपनी के साथ जुड़ना चाहते सबसे पहले उस कंपनी के एफिलिएट पेज में जाना होगा।

Affiliate marketing,online earning,make money online,affiliate marketing tips ticks


पेज में जाने के लिए सिंपल गूगल में Company name + affiliate लिख कर सर्च करें।

उदाहरण के तर पर, अगर आप Amazon के साथ एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते तो Google में Amazon affiliate टाइप करें।

इस से amazon के एफिलिएट वाला पेज पर पहुंच जाएंगे।

किसी भी कंपनी के साथ जुड़ने के लिए आपके कुछ बेसिक इनफार्मेशन की जरूरत पड़ेगी। जैसे,

• Name
• Date of Birth
• Address
• Phone Number
• Blog/Website/YouTube Facebook page URL (जहां प्रोडक्ट का प्रमोट करेंगे)
• PAN Card
• Bank Details (Payment के लिए)

कंपनी के हिसाब से कुछ इनफार्मेशन कम ज्यादा हो सकता है।

जैसे ही आप उनके साथ जुड़ेंगे और उनके द्वारा आपको अनुमोदन मिल जाएगा, आपको प्रोडक्ट के एक यूनिक लिंक मिलेगा।

उस लिंक को आप अपने जरिये से प्रमोट करके Online Earning कर सकते है।

7. एफिलिएट मार्केटिंग समन्धित पूछे जाने सवाल (Affiliate Marketing related FAQ’s)


Affiliate marketing से जिन लोग पैसे कमाना चाहते है उन लोगो के द्वारा अक्सर यह सारे सवाल पूछे जाते।

किसी एफिलिएट कंपनी के साथ काम करने से पहले आपको यह सारे चीज़ जानना बहुति जरूरी है।

Q1. क्या कोई Affiliate Program के साथ झड़ने के लिए fees लगती है?

Ans: जितने भी एफिलिएट प्रोग्राम है वह सारे के सारे मुफ्त होता है। उनके साथ जॉइन होने के लिए आपके एक भी रुपिया की जरूरत नही पड़ेगी।

अगर किसी कंपनी जॉइन होने के लिए पैसो की डिमांड कर रहा है तो 99.5% चांस वह कंपनी फ्रॉड है।

Q2. Affiliate marketing करने के लिए क्या Blog या Website का होना जरूर है?

Ans: बिल्कुल जरूरत नहीं है। लेकिन Blog, Website एफिलिएट मार्केटिंग के एक अच्छी जरिये माना जाते है।

इसके अलावा भी YouTube, Facebook, Instagram आदि एफिलिएट के लिए काफी अच्छी है।

Q3. Affiliate marketing में कितने पैसे कमा सकते है?

Ans: Unlimited पैसे कमा सकते है। लेकिन ज्यादा लैस कमाने के लिए आपको एफिलिएट के बारे में अछि से जानना होगा।

Affiliate Marketing क्या है? Affiliate marketing से पैसे कैसे कामये? Affiliate marketing FAQ's


इसके साथ कितने समय देंगे इसके ऊपर भर निर्भर करता है आप यहां से कितने पैसे कमाएंगे।

Q4. क्या किसी Affiliate Course join कर सकते है?

Ans: यह आपके ऊपर निर्भर करता है। आज की समय Google Baba को सब पता है, तो आप गूगल से भी सिख सकते।

Q5. क्या हम Adsense और Affiliate एक साथ कर सकते है?

Ans: वैसे तो कर सकते है। लेकिन आप जिस भी कंपनी के साथ काम करना चाहते उनके FAQ’s सेक्शन में जाकर एक जरूर चैक करियेगा।

मेरा परामर्श यही होगा कि, अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते तो AdSense का ad एकदम footer में लगाइए या तो बिल्कुल ही मत लगाइए।

क्योंकि, जब भी विज़िटर्स ad में क्लिक करता है वह irritated हो जाते।

लेकिन हा पहले पहले आप लगा सकते है, लेकिन ध्यान रखे 2 या 3 से ज्यादा न हो।

Q6. बिना खर्च में अपने Blog पर कैसे ज्यादा विज़िटर्स लाये?

Ans: अगर आप बिना किसी खर्च में अपने ब्लॉग पर ज्यादा विज़िटर्स लाना चाहते तो आपको SEO सीखना पड़ेगा।

यही एक तरीका है जिसके  मदत से आप Millions में विज़िटर्स अपने Blog/Website में ला सकते। और लगभग सभी लोग यह तरीका अपनाते है।

Q7. क्या मैं Blogspot में एफिलिएट के लिए साइट बना सकता हूं?

Ans: बना तो सकते है, लेकिन मैं  WordPress.org को ही प्रेफर करूँगा। क्योंकि,
WordPress को आप आसानी से customize कर सकते लेकिन Blogger को customize करना आसान नही।
और WordPress में बहुत सारे plugin मिल जाते है, जो रैंकिंग में काफी हेल्प करती है।
Hey guys,
             “Affiliate Marketing क्या है और Affiliate marketing से पैसे कैसे कामये (How to make money from affiliate marketing)” यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बतााएं।
अगर कोई सवाल और सुझाव हो तो वह भी कमेंट करके बताएं, क्योंकि आपके कमेंट ही हमे motivated करती है।
और हा, आपके दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर अबश्य शेयर करें।
Tags: affiliate marketing,affiliate marketing kya hai,affiliate marketing for beginners,how to earn online from affiliate marketing,affiliate marketing india


                    **Sharing is Caring**

अपने दोस्तों से साझा करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *