TimeBucks review in hindi: TimeBucks se paise kaise kamaye

आज की ज़माने में हर कोई चाहता है part time काम कर के कुछ पैसा कामये जिससे उन का financially थोड़ा हेल्प हो सके।

ऑनलाइन की बजाय से part time काम करना और भी आसान हो जाते है लेकिन यहां हमेसा खतरा होता है जैसे कि सही जगह ढूंढ न पाना, सही काम न मिलना, काम के पैसे न मिलना और भी बहुत सारे।

लेकिन आप लोगों को डरने की कोई जरूरत नही, मैं आज एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हूँ जहा से आप part time काम कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

आज मैं TimeBucks के बारे मे बात कर ने जा रहा हूँ। यह एक GPT(gate to paid) साइट है।

इसे पढ़े: डाटा एंट्री ऑपरेट बनकर पैसे कमाए

यहां काम करने के लिए किसी प्रकार की qualification की जरूरत नही। आप अगर एक Housewife, Retire person या Student है तो यह साइट आप के लिए part time काम करने का एक अच्छी जगह हो सकते है।

आप यहां कुछ simple task कर के पैसा कमा सकते है। जैसे कि survey करना, task पूरा करना, videos देखना, captcha fill up करना, apps install करना, और भी बहुत सारे तरीका मिल जाते है।

So friends,

यह article थोड़ा लंबी होनेवाली है कियुकि हम यहां TimeBucks के बारे मे बारीकी से समझाने वाले है।

कुछ भी काम करने से पहले यह जानना जरूरी हो जाते है, क्या यह safe है?

Is TimeBucks safe: मैं लगभग एक साल पहले Ysense में काम करते समय इस site का एक
विज्ञापन ysense मैं देखा।

उधर बताया हुआ था कि अगर मैं इस मैं signup किया तो मुझे कुछ रिवॉर्ड मिलेगा।
तभी मैं बिना कुछ सोच के अपना एकाउंट बना लिया।

लेकिन इस साइट के बारे मे मुझे कोई बिस्वास नही था इस लिए मैं यहां actively काम नही किया।

पर कुछ दिन पहले मैं काम करना सुरु किया और यहां से एक छोटे पेमेंट मिलने के बाद मैं इस साइट के बारे मे सीरियस हुआ और actively काम करना सुरु किया।

इस से आपलोगों को पता चल गया होगा कि यह साइट fully secured है। यहां से कोई भी कम कर के part time पैसा कमा सकते है।

Recommend survey sites: Ysense, Swagbucks

How to make money from TimeBucks in Hindi:

सबसे पहले यहां एकाउंट बनाना पड़ेगा। यहां क्लिक करके अपना email id और password दे के एकाउंट बनाये।

TimeBucks review in hindi: TimeBucks se paise kaise kamaye
TimeBucks review in hindi: TimeBucks se paise kaise kamaye

इस के बाद timebucks के तरफ से आपके registered किया हुआ email पर एक confirmation email भेजा जाएगा। वहां क्लिक कर के आपके एकाउंट को active करना पड़ेगा।

एक्टिव होने के बाद तुरंत ही settings पे जा के आपके profile सेट करने होंगे।

Profile सेट करने के लिए अपने Name, Address, DOB, Profile Picture देना होगा।

आप यहां पर अपने password भी change कर पाएंगे, इस अलावा email id change और पेमेंट मेथड भी सेट कर सकते है।

How to earn money from TimeBucks in Hindi:

TimeBucks एक बहुति अच्छा रिवॉर्ड साइट है यह अपने members के लिए नए नए EarningTarika लाते रहते है।

अगर किसी अर्निंग मेथड से timebicks के मेंबर्स को फायदा न हो तो Timebucks उस तरीका को वहां से हटा देते है। जैसे पहले यह से selfi click कर के पैसा कमाया जा सकता था लेकिन उस तरीका अभी नही।

इस आपको अछि कमाई करने के लिए हर समय up to date रहेन पड़ेगा।

How to earn money from Time bucks:

1. Surveys:
Survey पैसे कमाने का एक अच्छी तरीका है। Timebucks पर किसी दूसरे रिवॉर्ड साइट के तुलना मैं कोई गुना ज्यादा सर्वे
TimeBucks review in hindi: TimeBucks se paise kaise kamaye
TimeBucks review in hindi: TimeBucks se paise kaise kamaye

survey में किसी कंपनी का प्रोडक्ट के honest review देना होता है, या किसी service के बारे मे या किसी आने वाली government की नई नियोमो के बारे मे रिव्यु देना पड़ता है। इस के अलावा भी बहुत तरह की सर्वे मिल जाते है।

आप हर एक सर्वे पूरा नही कर सकते कियु की सर्वे अलग अलग condition के ऊपर डिपेंड करता है, जैसे आपके location, education, marriage status etc.के ऊपर निर्भर करते है।

2. Content:

content के अंदर तीन छोटे छोटे subsections मिल जाते है, जहा तीनो तरीको से ही पैसे कमा सकते है।

A. Click: इस सेक्शन मैं कुछ छोटे छोटे advertise  मिलते है, जिन  को 5 minutes से लेकर 60 minutes view करना पड़ता है। इस के बदले आपको थोड़ा रिवॉर्ड मिलता है।
TimeBucks review in hindi: TimeBucks se paise kaise kamaye
TimeBucks review in hindi: TimeBucks se paise kaise kamaye
Note: आपको specific time तक देखना पड़ता है। अगर आप उस से पहले advertise को skip कर देते है तो आपको आपके reward नही मिलेगा।
(आप चाहे तो यहां अपने क्लिक campaign को भी चला सकते है advertise मैं जा के)
B. Slideshow: इस मैं किसी वेबसाइट के seven(7) pages को view करना पड़ता है। उस के बाद दिया हुआ रिवॉर्ड एकाउंट में add हो जाते है।
TimeBucks review in hindi: TimeBucks se paise kaise kamaye
TimeBucks review in hindi: TimeBucks se paise kaise kamaye
एक दिन मैं 20 slideshow मिलते है। आप हर 10 minutes के बाद एक slideshow attain कर सकते है। पर सर्बच्चा 20 slideshow एक दिन में पूरा कर सकते है।
लेकिन याद रखे जब भी view करेंगे 7 pages view करना जरूरी है, नही तो आपके रिवॉर्ड नही मिलेगा।
C. Engage: इस में आप को छोटे छोटे यूट्यूब वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है।
Start Earning पर क्लिक करते ही आपको earning वाला पेज पे भेज दिया जाएगा।

वहां आपको ईमेल आईडी देकर sign up करना पड़ेगा। इसके बाद हर दस वीडियो के लिए पैसे दिया जाता है।

हर वीडियो का टाइम ड्यूरेशन 1 मिनिट करके होता है।

D. Push Clicks: इस सेक्शन पर ऐड देखने.  Ka का पैसा मिलता है। यहां हर रोज़ 24 ऐड मिलता है।

Timebucks आपको browser notifications के जरिये ऐड के सूचनाएं भेज देता है।

हर एक ऐड के कीमत 0.001$ से लेकर 0.01 के बीच रहता।

3. Watching Videos:

यहां से पैसे कमाने के लिए 3 video ads देखना जरूरी है, जो कि video सुरु होने से पहले play होता है।

TimeBucks यहां अपने members को किसी दूसरे साइट से 10% जादा पैसे देते है।
लेकिन हाँ यहां से पैसे withdraw करने के लिए आपको hideout.tv में signup करना होगा।
इस के बाद sign in कर के TimeBucks को reward partner के हिसाब से choose करना होगा।
उस के बाद आप withdraw ले पाएंगे।
(आप चाहे तो अपने वीडियो के भी advertise चला सकते है)।
Join TimeBucks: Click Here
4. OfferWall:
यह मेरा TimeBucks पर एकऔर  पसंदीदा section है।
मुझे लगता है आप को भी यह पसंद होगा कियुकि यह कल्पना से अधिक offers मिलते है।
TimeBucks review: how to make money from timebucks in hindi
TimeBucks review: how to make money from timebucks in hindi
यहां कुछ आसान काम करने के बदले में पैसे मिल जाते है। जैसे कि कोई apps download करना, किसी वेबसाइट में signup करना, game खेलना, और अगर दिया हुआ कुछ भी खरीदते है तो उस के बदले हमे पैसे मिलते है।
मेरे मुताबिक Timebucks से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीका है offerwalls को attain करना।
5. Complete Tasks:
Task पूरा करने के लिए सबसे पहले Figure Eight मैं signup करना होगा। signup करने के लिए आपके email id और password दे कर एकाउंट बनाना होगा।
उस के बाद आपको एक confirmation email आएगा, उस को confirm करते ही आप task में भाग लेने की उपयुक्त होजाएंगे।
6. Complete Roll:
left साइड corner में blue रंग के रोल button को क्लिक करना होगा।
Click करते ही एक random number generate हो जाएगा। उप उस नंबर के आधार पर आप free money जीत सकते है।
इस pay table के मोताबेग आप को रिवॉर्ड मिलेगा। आपके generate हुआ नंबर अगर 100000 के अंदर आ जाये तो आप 100$ एक ही झटके मैं काम सकते है।
(ऊपर मैं दिया हुआ table को follow कर सकते है जादा जानकारी के लिए)।
मान लीजिए आप के अगर generate किया हुआ निम्बर शून्य (zero) भी आये तो भी आप को थोड़ा रिवॉर्ड मिल जाएगा।
आप इस पेज में आपके referrals के 50% कामा सकते है।
Note: Roll कर ने के लिए आप को कम से कम 10 तैक पूरा करना होगा। तभी आप इस के लिए उपयुक्त होंगे।
7. AliExpress:
Aliexpress, Amazon की तरह एक online store है। यहां किसी दूसरे अलग online store से काफी सस्ते मैं प्रोडक्ट मिल जाते है।

TimeBucks अपने मेंबर्स को यहां से पैसे कमाने का एक अच्छे मौका देते है।

इधर आप को आपके लिए product का एक affiliate link मिल जाते है । Get sell link पर click करते ही आप को एक special link मिल जाएगा।

अगर आप उस लिंक से कोई product buy करते है या किसी दूसरे ने आपके उस link से buy करते है तो आप को उस product में जितने भी commission होगा मिल जाएगा।

TimeBucks अपने मेंबर्स को 5% तक commission देते है।

किस product में कितने commission मिलते है आप इस commission table मैं चेक कर सकते है।

TimeBucks review in hindi: TimeBucks se paise kaise kamaye
TimeBucks review in hindi: TimeBucks se paise kaise kamaye

Note: अगर कोई product refund हुआ तो आपको कोई commission नही मिलेगा।

8. Filling Captcha:

इधर आप को captcha fill करने के पैसे मिलते है।
हर दिन आपको पहले 20 captcha के 0.02$ मिलते है।

लेकिन उस के बाद आप जितना भी captcha fill करंगे उस कोई पैसे नही मिलेगा।

इस के बदले में sweepstakes entries मिलेगा। हर एक captcha के बदले आप 2 sweepstakes entries कमा पाएंगे।

Sweepstakes आपको हेर दी कि winner और weekly give away की winner बना सकते।

आप यहां unlimited captcha fill कर के बहुत सारे contest जीत के खूब सारे पैसे कमा सकते है।

TimeBucks रोज़ अपने top 50 मेंबर्स को जिन लोग सबसे ज्यादा captcha fill किया उनको 1$ कर के रिवॉर्ड देते है।

9. Sweepstakes:

TimeBucks हर हप्ते अपने मेंबर्स के लिए sweepstakes give away की arrange करते है।
जहा 500$ dollars की give away होता है। यहां 30 winners के बीच distribute करते है।

Give away की winners हर हप्ते friday 12 a.m. मैं सेलेक्ट होता है।
1 st को $250, 2nd को $50, 3rd को $30, 4th to 10th मेंबर्स को $10 और 11th to 30th मेंबर्स को $5 कर के मिलते है।

10. TikTok:

आप TimeBucks की मदत से अपने TikTok चैनल को monitize कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

11. Referral:

आप यहां किसी दूसरे को refer कर के भी कम सकते है।
आप अपने मेंबर्स के earning के 15% काम सकते है।

मतलब अगर आपके मेंबर्स $100 कमाता है तो आप बैठे बिठाये आपके referral से $15 (INR-1050 rupees) काम सकते है।

12. Signups:
इस सेक्शन में किसी दूसरे साइट आप को signup करना पड़ता है।

View button मैं click करते ही आपको specified वेबसाइट मैं लेके जाएगा। उधर required document दे कर आपको signup करना होगा।

Signup करने के लिए 10 minutes दिया जाता है। अगर आप इस समय के अंदर signup नही कर पाए तो वो offer expire हो जाते है।

Signup करने के 7 दिन के अंदर advertiser आपके submission को view करते है। अगर किसी प्रकार की कोई error आये तो रिजेक्ट कर देते है।

अगर आप को लगा कि advertiser आप के साथ गलत किया तो आप TimeBucks को file कर सकते है। उन लोग manually उस को check कर के solve कर देंगे।

उस के बाद आप को आपके reward मिल जाएगा।

Join TimeBucks: Click Here

TimeBucks Payment methods:

TimeBucks से minimum $10 की payment ले सकते है।
यहां आप को 6 तरीके की payment option मिल जाते है अपने पैसे को बैंक में लेन के लिए।
जैसे कि payeer, Bank Transfer(TransferWise), Skrill, AirTM, Neteller, Bitcoin.

Some Tips for more earning from TimeBucks:

• रोज़ अपने एकाउंट पर log in होना पड़ेगा कियुकि हर मिनट्स में नया नया ऑफर्स मिलते रहते है।

• AliExpress का प्रोडक्ट link को जादा से ज्यादा friends के शेयर करना होगा। आप उस link को promote कर के लाखों काम सकते है।

• आप अगर 100 referrals बनाते है और उन लोग minimum $50 कर के कमाते है तो आप सिर्फ वहां से ($50×15%×100)= $750 (INR 52500) कमा सकते है। लेकिन इस के लिए आपको referrals को बढ़ाना होगा।

• हर एक contest and give away मैं भाग लेना पड़ेगा।

अगर आप हमारे गाइड के मोताबेग काम करते है तो आने वाले 6 महीना के अंदर हर महीने 30 से 40 हज़ार काम सकेंगे।

आशा करता हूं कि आप को timebucks review in hindi आर्टिकल अच्छा लगा होगा।अगर अच्छा लगा तो अपने friends के साथ शेयर जरूर करे। कोई सवाल है हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करके पूछ सकते है, मैं आपके हर एक सवाल के जवाब दूंगा।

शेयर करो ना यार

मिलते है अगली आर्टिकल में। धन्यबाद!

अपने दोस्तों से साझा करें

11 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *